9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन
कुशीनगर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर सचिव प्रशांत कुमार द्वितीय ने बताया कि दिनांक 12 नवम्बर को उ०प्र० के समस्त जनपदों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व 09 नवम्बर 2022 से 11 नवम्बर 2022 तक विशेष लोक अदालत लगाकर उसमें आपराधिक वादों (Petty Offences) का निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशान्त कुमार ll द्वारा कहा गया है कि इस अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश कुशीनगर के आदेशानुसार आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत 12 नवम्बर 2022 के पूर्व 09 नवम्बर 2022 से 11 नवम्बर 2022 तक सिविल कोर्ट कुशीनगर एवं वाहय न्यायालय कसया में आपराधिक वादों (Petty Offences) के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
अतः समस्त जनमानस से अपील की जाती है कि 09नवम्बर .2022 से 11 नवम्बर 2022 को आयोजित विशेष लोक अदालत में सम्बन्धित न्यायालयों में उपस्थित होकर अधिक से अधिक आपराधिक वादों (Petty Offences) का सफलतापूर्वक निस्तारण करावें ।