42 किग्रा मिठाई व 40 किग्रा खोया खाने योग्य न होने के कारण किया गया विनष्ट
देवरिया- सहायक आयुक्त (खाद्य )ग्रेड -ll जनपद देवरिया आर०सी० पाण्डेय ने बताया है कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व, पर आम जनमानस को शुध्द एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर खोया, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, रंगीन मीठे खिलौने, अन्य खाद्य पदार्थ आदि) उपलब्ध कराने के लिए अभियान के अन्तर्गत जनपद देवरिया में कुल 06 निरीक्षण करते हुए 06 नमूने संग्रहित किए गए एवं 42 किग्रा मिठाई व 40 किग्रा खोया खाने योग्य न होने के कारण विनष्ट कराया गया| जिसका अनुमानित मूल्य रू० 24600/- तथा कस्तूरी ब्रांड चने की दाल का नमूना संग्रहित कर 48 बोरी (1437 किग्रा०) अनुमानित मूल्य रू० 84783/ है, सीज किया गया।
विस्तृत विवरण में 'कनक स्वीट्स नगर पालिका रोड देवरिया' के विनिर्माण प्रतिष्ठान से संदीप कुमार श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा *खोया का नमूना* एवं रंजन कुमार श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा पनीर का नमूना" संग्रहित किया गया व 42 किग्रा मिठाई व 40 किग्रा खोया खाने योग्य न होने के कारण नष्ट कराया गया जिसका अनुमानित रु 24600 है।
भगवती ट्रेडर्स मोहन रोड देवरिया से अजीत कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा *चने की दाल का नमूना संग्रहित किया गया एवं 18 बोरी कुल538 किग्रा जिसका अनुमानित मूल्य रू० 31742/- है, को सीज किया गया।
मेसर्स बालाजी ट्रेडर्स, मोहन रोड देवरिया से रंजन कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा 'चने की दाल का नमूना" संग्रहित किया गया एवं 30 बोरी कुल 899 किग्रा अनुमानित मूल्य 53041 को सीज किया गया।
कोलकाता मिष्ठान भंडार भागलपुर चौराहा देवरिया* से सुभेष कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा'छेने की मिठाई संग्रहित किया गया।
लक्ष्मी स्वीट्स, नावलपुर देवरिया से मनीष मल्ल, सुरक्षा अधिकारी द्वारा *पेड़ा का नमूना* संग्रहित किया गया। संग्रहित नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला झांसी को प्रेषित किए जा रहे हैं, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
खाद्य सचल दल का नेतृत्व रमेश चन्द्र पाण्डेय, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, देवरिया द्वारा किया गया, टीम में अन्य सदस्य, शिवेंद्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, संदीप कुमार श्रीवास्तव, रंजन कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार त्रिपाठी, सुभेष कुमार एवं मनीष मल्ल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।