जनपद स्तरीय ट्रायल 31 अक्टूबर को डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में

अमेठी - जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तरीय हैंडबॉल जूनियर बालिका वर्ग एवं सब जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता हेतु जिला एवं मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हैंडबॉल जूनियर बालिका वर्ग हेतु जनपद स्तर पर 31 अक्टूबर, मंडल स्तर पर 2 नवंबर को तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 12 से 15 नवंबर तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा तथा हैंडबॉल सब जूनियर बालक वर्ग हेतु जनपद स्तरीय ट्रायल 31 अक्टूबर को, मंडल स्तरीय ट्रायल 2 नवंबर तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 17 से 20 नवंबर 2022 तक मैनपुरी में आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में खेल का ट्रायल 31 अक्टूबर, 2022 को डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि चयन/ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र, पात्रता प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छाया प्रति लाना अनिवार्य है इसके अभाव में ट्रायल में शामिल नहीं किया जाएगा।

सब जूनियर बालक वर्ग का जन्म 1 जनवरी 2006 तथा जूनियर बालिका वर्ग का जन्म दिनांक 1 जनवरी 2003 या इसके पश्चात होना चाहिए। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य