कंटेनर से बी0एम0डब्लू0 की आमने-सामने टक्कर
सुल्तानपुर- यूपीडा के मीडिया प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज सायं 3.53 मिनट पर चैनेज 83+700 लखनऊ से गाजीपुर जा रहे कंटेनर से गाजीपुर से लखनऊ आ रही बी0एम0डब्लू0 के आमने-सामने होने एवं तेज रफ्तार के कारण टक्कर हुई।
जिसमें बी0एम0डब्लू0 सवार 04 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें तत्काल (05 मिनट के अन्दर) सूचना पर पहुंचे यूपीडा गश्ती दल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एम्बुलेंस से नजदीकी सी0एच0सी0 अस्पताल हलियापुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों को मृत घोषित कर दिया गया।
इसी दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों को अतिशीघ्र हटाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात को सुचारु रुप से चालू करा दिया गया है।