संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर पालिका देवरिया में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रतिज्ञा पाठ की शपथ दिलाई गई

चित्र
देवरिया - आज नगर पालिका परिषद् देवरिया के बापू भवन के भूतल पर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई | सर्वप्रथम उपस्थित सभासद , अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण / पुष्प अर्पित किया | पालिका के प्रभारी कर अधीक्षक दीपक पति तिवारी ने उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा पाठ की शपथ दिलाई | अपने उद्बोधन में अधिशासी अधिकारी ने कहा कि " आज जिस स्वतंत्र भारत में जिस सुख -चैन से हम रह रहें हैं इसमें सरदार पटेल की अहम भूमिका रही है |देशी रियासतों का स्वतंत्र भारत में विलयन कराने में इनकी गुरुत्तर भूमिका रही है |इनकी दूरदर्शिता एवं अथक परिश्रम से देशी रियासतों का स्वतंत्र भारत में विलयन संभव हो सका है |" उक्त अवसर पर पालिका के सभासद विनय सिंह , अजय कुमार गुप्ता ,मनोज कुमार , अनोज कुमार श्रीवास्तव , विनय कुमार सिंह , मनोज कुमार चौरसिया , मो . जियाउर रहमान , नारद सिंह , शांतनु शुक्ल , प्रीती श्रीवास्तव , मधु प्रजापति , राजेश सिंह , शिव कुमार ,जकिउल हक ,विवेक शुक्ला आ...

प्रयागराज पहुंची गंगा पुस्तक परिक्रमा

चित्र
प्रयागराज -जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में सचल पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। उन्होंने पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मां गंगा के महत्व के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने की इस अनूठी पहल की सराहना की।  यह प्रदर्शनी 31 अक्टूबर से 02 नवंबर तक प्रयागराज के विभिन्न विद्यालयों, विश्वविद्यालयों व अन्य महत्त्वपूरर्ण स्थानों का दौरा करेगी। सभी को पढ़ने के लिए पुस्तकों का खजाना उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त छात्रों और युवाओं को हमारे जीवन पर मां गंगा के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलुओं के बारे में भी जागरूक करेगी। देश में मां गंगा के सांस्कृतिक महत्व और इसके संरक्षण की आवश्यकता पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए न्यास पर्यावरणविदों, आध्यात्मिक विभूतियों और शिक्षाविदों को भी आमंत्रित कर इस यात्रा में जोड़ रहा है जिससे लोगों में अपनी इस पवित्र नदी के संमृद्ध इतिहास के सम्बन्ध में अधिकाधिक जागृति हो। गंगा पुस्तक प्रदर्शनी प्रयागराज से आगे बढ़कर मिर्जापुर, वाराणसी, छपरा, पटना, बेगूसराय, सुल्तानगंज, भागलपुर, साहिबगंज, बहरामपुर, कोलकाता से होकर 22 दिसंबर, 2022 को हल्दिया में...

पराली को निराश्रित पशुओं हेतु गौशाला को करें दान-उप कृषि निदेशक

बलरामपुर- किसान भाइयों को सूचित करते हुये उप कृषि निदेशक डा0 प्रभाकर सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि राष्ट्रीय हरित अभिकरण द्वारा धान/गन्ना एवं अन्य फसलों के अवशेषों को जलाये जाने को एक दण्डनीय अपराध घोषित किया गया है। जनपद के सभी किसान फसल अवशेष न जलाये, यदि फसल अवशेष जलाते समय पाये जाते है तो उन्हें राष्ट्रीय हरित अभिकरण द्वारा राष्ट्रीय हरित न्याधाधिकरण अधिनियम की धारा-24 एवं 26 के तहत दण्डित किया जायेगा जिसमें 02 एकड़ से कम क्षेत्र के लिये 2500 रुपये, 02 से 05 एकड़ के लिए 5000 रुपये एवं 05 एकड़ से अधिक के लिए 15000 रुपये प्रति घटना पर्यावरण क्षति पूर्ति हेतु दण्ड दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कम्बाइन हार्वेस्टर मालिक सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम का धान की कटाई मंे प्रयोग अनिवार्य रूप से करेंगें, यदि सम्बन्धित यंत्र नहीं है तो मल्चर, श्रेडर, सुपर सीडर, एम0बी0 प्लाऊ एवं रीपर कम बाइन्डर आदि यंत्रों का प्रयोग करेंगें, बिना पराली प्रबन्धन यंत्रों के फसल की कटाई करते पकड़े जाने पर कम्बाइन हार्वेस्टर को जब्त कर लिया जायेगा।  उन्होंने किसान भाइयों से अपील किया है कि फसल अवशेष न जलाकर खाद बना...

राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती मनाई गई

चित्र
कुशीनगर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर द्वारा आज आजादी का अमृत महोत्सव  के अंतर्गत भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती ' राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर " सरदार पटेल एकीकरण के शिल्पी" विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि  पंचानंद पाठक,  सदस्य विधानसभा,कुशीनगर, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा  दीप प्रज्वलित कर सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया। प्रदर्शनी में सरदार पटेल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।उक्त प्रदर्शनी में सरदार पटेल जी का बचपन, कानून के छात्र के रुप में, पैतृक गृह, परिवार के साथ, खेड़ा आंदोलन, बारदोली सत्याग्रह, गांधी जी के साथ बैठक, कराची अधिवेशन, राज्यों का विलय,एकीकरण और पुनर्गठन में  उनकी भूमिका, उनके पार्थिव शरीर व अंतिम यात्रा आदि को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल जी एकीकरण और अखंडता के प्रत...

प्रसूता की मृत्यु के बाद , हास्पीटल के पंजीकरण को निलंबित करते हुये हास्पीटल को बन्द कराया गया

देवरिया- मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश झा ने बताया है कि आज प्रातः रामलक्षण चौराहे से क्षेत्रीय लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि आयांश हास्पीटल लक्षमीपुर बैदा ( रामलक्षण) में सिजेरियन आपरेशन के पश्चात एक प्रसूता की मृत्यु हो गयी है।  उक्त सूचना प्राप्त होने के पश्चात प्रातः 08:50 पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आर०सी०एच०) एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / नोडल अधिकारी हास्पीटल पंजीकरण तथा अधीक्षक सा0स्वा०केन्द्र गौरीबाजार मौके पर पहुंच कर उक्त घटना के दृष्टिगत हास्पीटल के पंजीकरण को निलंबित करते हुये हास्पीटल को बन्द कराया गया तथा जांच के लिये विशेषज्ञ चिकित्सकों की समिति बनायी गई, जिससे कि प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रकरण की जाँच कराये जाने हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों की जाँच समिति का गठन किया  है, जिसमें डा० राजेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अध्यक्ष,  डा० बी०एन० गिरी अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र गौरीबाजार, डा0 मनोज कुमार सिंह निश्चेतक सामु०स्वा०केन्द्र रुद्रपुर तथा डा० स्वरुपमा यादव, चिकित्...

जनपद स्तरीय ट्रायल 31 अक्टूबर को डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में

अमेठी - जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य स्तरीय हैंडबॉल जूनियर बालिका वर्ग एवं सब जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता हेतु जिला एवं मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हैंडबॉल जूनियर बालिका वर्ग हेतु जनपद स्तर पर 31 अक्टूबर, मंडल स्तर पर 2 नवंबर को तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 12 से 15 नवंबर तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा तथा हैंडबॉल सब जूनियर बालक वर्ग हेतु जनपद स्तरीय ट्रायल 31 अक्टूबर को, मंडल स्तरीय ट्रायल 2 नवंबर तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 17 से 20 नवंबर 2022 तक मैनपुरी में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में खेल का ट्रायल 31 अक्टूबर, 2022 को डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि चयन/ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र, पात्रता प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छाया प्रति लाना अनिवार्य है इसके अभाव में ट्रायल में शामिल नहीं किया जाएगा। सब जूनियर बालक वर्ग का जन्म 1 जनवरी 2006 तथा जूनियर बालिका वर्ग का जन्म दिनांक 1 जनवरी 2003 या इसके पश्चात होना चाहिए। 

किसान भाई भूमिशोधन व बीजशोधन अवश्य करें-जिला कृषि रक्षा अधिकारी

बलरामपुर- जिला कृषि रक्षा अधिकारी डाॅ0 इन्द्रेषु कुमार गौतम ने किसान भाइयों को सूचित करते हुये बताया कि वर्तमान समय में रबी की फसलों की बुआई प्रारंभ होने वाली है। भविष्य में फसल बीजजनित व भूमिजनित रोगों से प्रभावित न हो इसलिए भूमिशोधन व बीजशोधन किया जाना अति आवश्यक है। बीज शोधन हेतु 05 ग्राम ट्राइकोडर्मा अथवा कार्बेण्डाजिम 50 प्रतिशत् 02 ग्राम अथवा थीरम 75 प्रति0 2.50 ग्राम अथवा टेब्यूकोनाजोल 2 प्रतिशत् 01 ग्राम प्रति किग्रा0 की दर से बीज में मिलाकर बुआई करें।  गेहूॅ की फसल में स्मट रोग से बचाव एवं मटर, मसूर, चना, मिर्च में उकठा रोग तथा सरसों, राई में पाउडरी मिल्ड्यू रोग से बचाव हेतु बोने से पूर्व बीज को 03 ग्राम थीरम अथवा 02 ग्राम कार्बेण्डाजिम प्रति किग्रा0 बीज की दर से बीजशोधन कराकर ही बुआई करना चाहिए। इस समय गन्ने की फसल में लालसड़न रोग की समस्या अधिक फैल रही है, इसकी रोकथाम हेतु स्यूडोमोनास फ्लोरासेंस 0.5 प्रतिशत डब्ल्यू0पी0 01 किग्रा प्रति0 कुन्टल की दर से बीजशोधन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भूमिशोधन हेतु ट्राइकोडर्मा हारजेनियम 02 प्रति0 डब्ल्यू0पी0 01 किग्रा0 लगभग 30 किग...

धान की विक्री हेतु खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा

संत कबीर नगर- जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रूपेश सिंह ने धान क्रय केन्द्रों पर धान की विक्री हेतु कृषकों को धान क्रय संबंधी आवश्यक सूचनाओं के बारे में अवगत कराया है कि कृषकों को खाद्य विभाग के पोर्टल  www.fcs.up.gov.in  पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, पंजीकरण कृषक द्वारा स्वयं अथवा जनसूचना केन्द्र के माध्यम से अथवा साइबर कैफे के माध्यम से कराया जायेगा। कृषकों का पंजीकरण, उनके आधार संख्या एवं आधार में दर्ज मोबाइल नम्बर तथा पंजीकरण के समय कृषक द्वारा दर्ज मोबाइल नम्बर पर प्रेषित ओ०टी०पी० के आधार पर किया जायेगा।  उन्होंने बताया कि कृषक बटाईदार की स्थिति में मूल कृषक के नाम से ही पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा तथा धान खरीद का भुगतान मूल कृषक के खाते में किया जायेगा। धान विक्री के समय क्रय केन्द्रों पर किसान के स्वयं उपस्थिति न होने की दशा में किसान द्वारा पंजीकरण के समय अपने पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य (माता/पिता, पति/पत्नी, पुत्र/पुत्री, दामाद/पुत्रबधू, सगा भाई/सगी बहन) का विवरण एवं आधार नम्बर फीड करना अनिवार्य होग...

अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का आज का वेतन किया बाधित

देवरिया- जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय द्वारा प्रातः 10ः00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समस्त कर्मचारियों की जूम बैठक आयोजित करते हुए उपस्थिति ली गयी| जिसमें सी0डी0पी0ओं अजय कुमार नायक, गोपाल सिंह एवं मुख्य सेविका  अमिता देवी, सुमन पाण्डेय, सुमित्रा देवी, देवन्ता देवी, सावित्री सुभा, मीना देवी, रेशमा देवी, पुष्पा सिंह सरोज बाला, सरिता श्रीवास्तव, काशफा, सीता देवी, उर्मिला देवी, शीला देवी, सीमा शर्मा, प्रतिमा मिश्रा, सत्यभामा चौहान, किरन देवी अर्चना पाण्डेय, उर्मिला मौर्या , रजनी पाण्डेय,एवं लिपिक अमर नाथ यादव, अनिल सिंह, संतोष मिश्रा, राकेश पाण्डेय, नन्दलाल प्रसाद, पंकज गुप्ता, सोनमती एवं चतुर्थ श्रेणी विरेन्द्र कुमार अनुपस्थित पाए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का आज का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। 

देवरिया में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर होगी भर्ती-जनपद न्यायाधीश

देवरिया-जनपद न्यायाधीश जे0पी0 यादव ने बताया है कि दीवानी न्यायालय देवरिया में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर भर्ती हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।  भर्ती हेतु विशेष जानकारी के लिए उच्च न्यायालय के वेबसाइट  www.allahabadhighcourt.in  से पूर्ण विवरण प्राप्त किया जा सकता है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ पिछले पॉच साल के चरित्र पंजिका की प्रविष्टियां भी संलग्न करेगें।

42 किग्रा मिठाई व 40 किग्रा खोया खाने योग्य न होने के कारण किया गया विनष्ट

चित्र
देवरिया- सहायक आयुक्त (खाद्य )ग्रेड -ll जनपद देवरिया आर०सी० पाण्डेय ने बताया है कि आयुक्त  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज उत्तर प्रदेश के निर्देश  के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व,  पर आम जनमानस को शुध्द  एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर खोया, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, रंगीन मीठे खिलौने, अन्य खाद्य पदार्थ आदि) उपलब्ध कराने के लिए अभियान के अन्तर्गत जनपद देवरिया में कुल 06 निरीक्षण करते हुए 06 नमूने संग्रहित किए गए एवं 42 किग्रा मिठाई व 40 किग्रा खोया खाने योग्य न होने के कारण विनष्ट कराया गया| जिसका अनुमानित मूल्य रू० 24600/- तथा कस्तूरी ब्रांड चने की दाल का नमूना संग्रहित कर 48 बोरी (1437 किग्रा०) अनुमानित मूल्य रू० 84783/ है, सीज किया गया। विस्तृत विवरण में 'कनक स्वीट्स नगर पालिका रोड देवरिया' के विनिर्माण प्रतिष्ठान से संदीप कुमार श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा *खोया का नमूना* एवं रंजन कुमार श्रीवास्तव खाद्य सुरक्...

दीवानी न्यायालय में 27 अक्टूबर को रहेगा स्थानीय अवकाश

  देवरिया- जनपद न्यायाधीश जे0पी0 यादव ने बताया है कि 27 अक्टूबर को चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन दीवानी न्यायालय/अधीनस्थ कार्यालय बन्द रहेगें।   

देवरिया में होगा दलहनी फसलों का बीज उत्पादन - नरेंद्र सिंह तोमर

चित्र
  देवरिया -पथरदेवा में आयोजित तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन मेला समापन के दिन नरेंद्र सिंह तोमर किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार ने  किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा निर्णय लिया गया था कि किसानों की आय दोगुनी होने चाहिए, कृषि में तकनीक का उपयोग वह छोटे किसानों की ताकत पढ़नी चाहिए, हमारी खेती आत्मनिर्भर हो कृषि में तब्दील होना चाहिए, कृषि की योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता होनी चाहिए, अनुसंधान को बढ़ावा मिलना चाहिए, किसानों को उत्पादन का उचित मूल्य मिलना चाहिए।  इस दिशा में केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर किसानों के उत्थान के लिए चौतरफा काम कर रही है।  उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र सहित विभिन्न सेक्टरों में दिनों दिन प्रगति हो रही है।   इस अवसर पर उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र देवरिया पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत संचालित दलहन सीड हब  योजना के अंतर्गत  45 लाख की लागत से निर्मित  बीज विधायन इकाई एवम देवरिया और कुशीनगर कृषि विज्ञान केंद्रों प...

सुभाष बरहज के ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित

चित्र
देवरिया- क्षेत्र पंचायत उप निर्वाचन बरहज के ब्लॉक प्रमुख पद पर सुभाष पुत्र स्वामीनाथ, निवासी ग्राम परसिया तिवारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र प्रदान किया।  इस अवसर पर बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव, एआरओ/एसडीएम (न्यायिक) आरपी वर्मा सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री 22 अक्टूबर को 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान / रोजगार मेला का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान - रोजगार मेला - का शुभारंभ करेंगे। समारोह के दौरान 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। देश भर से चयनित नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागों में नियुक्त किया जायेगा। नवनियुक्त कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे, जैसे समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी। जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस तथा अन्य शामिल हैं। ये भर्तियां, मंत्रालयों...

मानसिक रोगियों के साथ करें अच्छा व्यवहार

बलरामपुर -होटल लव्य इंटरनेशनल भगवतीगंज बलरामपुर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के संबंध में एक मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। मीडिया कार्यशाला की अध्यक्षता  मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार द्वारा किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ अशोक पटेल क्लीनिकलसाइकोलाजिस्ट ने कहा कि मानसिक रोगियों से भेदभाव की भावना नहीं रखनी चाहिए। अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए। कोई व्यक्ति को तनाव, नींद न आने की समस्या, घबराहट, काम में मन नहीं लगना, नशे की लत लगना, मानसिक मंदता, मिर्गी, सिरदर्द आदि लक्षणों के बारे भी बताया गया।  उन्होंने बताया कि जनपद में मानसिक रूप से परेशान लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8874412546 संचालित है,। डॉ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है।  उन्होंने कहा कि बहुत सी अवधारणाएं ऐसी हैं, जिसमें कुछ मानसिक मरीज चिकित्सक के पास जाता है, कुछ में स्वयं को सामान्य मानता है, जबकि उसे परामर्श एवं इलाज की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों को पूरा इलाज एवं परामर्श की आवश्यकता होती है। मरीजों ...

एसडीएम तिलोई ने लेखपाल को किया निलंबित

फर्जी कृषि आवंटन पट्टा व फर्जी वरासत के मामले में लेखपाल को किया गया निलंबित। अमेठी-उप जिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह ने बताया कि 1 अक्टूबर 2022 को तहसील तिलोई में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता गोविंद प्रताप सिंह निवासी ग्राम अहुरी मोहनगंज तहसील तिलोई द्वारा ग्राम अहुरी में स्थित गाटा संख्या 1303 मि0 क्षेत्रफल 0.1890 हे0 का कृषि आवंटन (पट्टा) फर्जी पट्टा व फर्जी वरासत वर्ष 2007-2008 में रामप्रसाद पुत्र लाल भगत के नाम किया गया जो कि अहुरी ग्राम के निवासी नहीं थे, राम प्रसाद की मृत्यु के पश्चात उक्त भूमि पट्टे की विरासत गुरुदीन पुत्र जंगली के नाम कर दी गई, जिनका रामप्रसाद से कोई संबंध नहीं था, की शिकायत दर्ज की गई।  उक्त प्रकरण के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर 6 अक्टूबर 2022 को उपजिलाधिकारी न्यायिक तिलोई द्वारा जांच कर आख्या उपलब्ध कराई गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा 10 अक्टूबर 2022 को उपजिलाधिकारी तिलोई को प्रकरण में परीक्षण कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया, उपजिलाधिकारी तिलोई द्वारा गलत ढंग से कृषि भूमि आवंटन व...

राजकीय पालीटेक्निक में प्रवेश हेतु रिक्त सीटो पर करें आवेदन

देवरिया- प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक देवरिया दिनेश कुमार गौतम ने बताया है कि राजकीय पालीटेक्निक देवरिया एवं राजकीय पालीटेक्निक चरियॉव बुजुर्ग में संचालित विभिन्न त्रिवर्षीय, द्विवर्षीय डिप्लोमा हेतु निर्धारित रिक्त सीटो पर, प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी ही प्रवेश हेतु पात्र होगें।  प्रवेश हेतु सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित काउन्सिलिंग 2022 के सातवें आठवें राउण्ड में प्रवेश हेतु च्वाईस फिलिंग एवं परिषद द्वारा आवंटित सीट पर प्रवेश लिया जा सकता है। काउन्सिलिंग/प्रवेश संबंधी समस्त सूचना परिषद की वेबसाईट   jeecup.admissions.nic.in   एवं ईमेल   jeecuphelp@gmail.com   पर तत्संबधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। राजकीय पालीटेक्निक देवरिया में आर्किटेक्चर असि0 के लिए 42, सिविल इंजी0 के लिए 04, इलेक्ट्रीकल इंजी(आईसी)(लेटरल इंट्री) के लिए 01, इलेक्ट्रानिक्स इंजी के लिए 03 तथा इलेक्ट्रानिक्स(लेटरल इंट्री)  इंजी के लिए 02 सीट रिक्त है। इसी प्रकार राजकीय पालीटेक्निक चरियॉव बुजुर्ग हेतु सिविल इंजी0(ईपीसी) के लिए 08, मैकेनिकल इंजी...

फसलों के अवशेष जलाते समय पाये जाने पर दण्डित होंगे किसान भाई

बलरामपुर- राष्ट्रीय हरित अभिकरण द्वारा धन/गन्ना के अवशेषों को जलाये जाने को एक दण्डनीय अपराध की श्रेणी में घोषित किया है जनपद के सभी किसान भाईयों को सूचित करते हुये उप कृषि निदेशक डा0 प्रभाकर सिंह ने बताया  कि फसलों के अवशेष जलाते समय पाये जाते है तो अभिकरण द्वारा राष्ट्रीय हरित न्याधाधिकरण अधिनियम की धारा-24 एवं 26 के तहत दण्डित किया जायेगा जिसमें 02 एकड़ से कम क्षेत्र के लिये 2500 रुपये, 02 से 05 एकड़ के लिए 5000 रुपये एवं 05 एकड़ से अधिक के लिए 15000 रुपये प्रति घटना पर्यावरण क्षति पूर्ति हेतु दण्ड दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कम्बाइन हार्वेस्टर मालिक सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम का धान की कटाई में  प्रयोग अनिवार्य रूप से करेंगें, यदि सम्बन्धित यंत्र नहीं है तो मल्चर, श्रेडर, सुपर सीडर, एम0बी0 प्लाऊ एवं रीपर कम बाइन्डर आदि यंत्रों का प्रयोग करेंगें, बिना पराली प्रबन्धन यंत्रों के फसल की कटाई करते पकड़े जाने पर कम्बाइन हार्वेस्टर को जब्त कर लिया जायेगा।   

प्रधानमंत्री कल 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी 18 अक्टूबर को दोपहर लगभग 1:45 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। इंटरपोल की 90वीं महासभा 18 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक चलेगी। इस बैठक में इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे जिनमें मंत्री, विभिन्न देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केन्द्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। यह महासभा इंटरपोल की सर्वोच्च शासी निकाय है और अपने कामकाज से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए वर्ष में एक बार बैठक करती है। भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक लगभग 25 वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है। यह बैठक भारत में आखिरी बार 1997 में हुई थी। भारत की आजादी के 75वें वर्ष के समारोह के साथ 2022 में नई दिल्ली में इंटरपोल महासभा की मेजबानी करने के भारत के प्रस्ताव को महासभा द्वारा भारी बहुमत से स्वीकार किया गया था।  यह आयोजन पूरी दुनिया के सामने भारत की विधि एवं व्यवस्था से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री, इंटरपोल के अध्यक्ष अह...

किसान भाई अपने खेतों में ब्लेड/कटीले तारों के स्थान पर साधारण तार या रस्सी का करें प्रयोग

अमेठी - जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा पशु क्रूरता रोके जाने हेतु किसानों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले ब्लेड/कटीले तारों को पूर्णतया प्रतिबंधित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में उन्होंने जनपद के किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा है कि अपने खेतों में ब्लेड/कटीले तारों के स्थान पर साधारण तार या रस्सी का प्रयोग करें।  उन्होंने बताया कि पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के अध्ययय-3 में  "साधारणतया पशुओं के प्रति क्रूरता" (धारा-11) के अंतर्गत पशुओं के प्रति क्रूरता पूर्ण बर्ताव करना पशुओं को अनावश्यक पीड़ा या यातना पहुंचाना, पशुओं का अंग विच्छेद करना या किसी अन्य अनावश्यक ढंग से पशुओं को मार डालना या किसी पशु को सताने के लिए उद्दीप करना आदि दंडनीय अपराध है।  उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम 1955 (यथा संशोधित अधिनियम 2020) की धारा 5 (ख) के अंतर्गत किसी गाय या उसके गोवंश को शारीरिक क्षति पहुंचाना, गोवंश का अंग भंग करना, उसके जीवन को संकटापन्न करने वाली किसी परिस्थिति में लाना आदि भी दंडनीय अपराध है।  जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त के ...

मुख्यमंत्री कल पथरदेवा में तीन दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन करेंगे

देवरिया-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 18 अक्टूबर को अपराह्न 02.30 बजे आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा में आएंगे। इस दौरान वे आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा में तीन दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन करेंगे। अपराह्न 03.35 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

भारतीय वायुसेना में महिलाओं के लिये भी अग्निवीर वायु हेतु मांगे जायेगें आवेदन

देवरिया- जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत पत्र के हवाले से बताया है कि भारतीय वायुसेना की अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु की आगामी माह जनवरी 2023 में आयोजित होने वाली भर्ती में भारतीय वायुसेना में पहली बार महिलाओं के लिये भी अग्निवीर वायु हेतु आवेदन मांगे जायेगें। यह जानकारी अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुॅचाये जाने की अपेक्षा की गयी है, ताकि वे अभी से अपने आप को तैयार कर सकें।

12 नवंबर को राष्ट्रीय लोेक अदालत का आयोजन होगा

देवरिया- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-देवरिया के तत्वावधान में  12 नवंबर को प्रातः 10.00 बजे से स्थान दीवानी न्यायालय परिसर देवरिया में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया  जय प्रकाश यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस लोक अदालत में अन्य वादों के अलावा विशेषतः विशिष्ठ विषय-अपराधिक शमनीय वाद, 138 धारा पराक्रम लिखित अधिनियम, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, श्रमवाद, विद्युत एवं जल से सम्बन्धित शमनीय दण्ड वाद, पारिवारिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद सर्विस में वेतन एवं भत्ते सम्बन्धित विवाद, राजस्व वाद अन्य सिविल वादों (किराया, सुखाधिकार, व्यायादेश विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि के लम्बित मामलें एवं प्री-लिटिगेशन विवादों का भी निस्तारण पक्षकारों के आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा।   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव इशरत परवीन फारूकी ने कहा कि 09 नवंबर से 11 नवंबर ...

पराली न जलाये एवं फसल अवशेषों से कम्पोस्ट या वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर करें प्रयोग

अमेठी- जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने अवगत कराया है कि जनपद के किसान फसल अवशेष को न जलाये, क्योंकि उन्हें जलाने से उनके जड़, तना, पत्तियों के लाभदायक पोषक तत्व नष्ट व मृदा ताप में वृद्धि होती है जिसके कारण मृदा के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक दशा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।  उन्होंने बताया कि मृदा में उपस्थित सूक्ष्म जीवाणु नष्ट होने से मृदा में उपस्थित जीवांश पदार्थ सड़ नही पाता है तथा पौधे पोषक तत्व प्राप्त करने में असमर्थ होते है परिणामस्वरूप उत्पादकता में गिरावट आती है। इसके अतिरिक्त वातावरण के साथ-साथ पशुओं के चारे की व्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।  उन्होंने बताया कि फसल अवशेषों को जलाने से फसलों व आबादी में आग लगने की सम्भावना बनी रहती है। फसल अवशेष जलाने से हो रहे वायु प्रदुषण से अस्थमा व एलर्जी जैसी अन्य कई प्रकार की बीमारियों को बढावा मिलता है एवं धंुध के कारण दुर्घटनाएं हो सकती है।  किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबन्ध कर फसल अवशेषों से कम्पोस्ट या वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाकर प्रयोग करें तो खेत की उर्वरता के साथ ही भूमि में लाभदायक जीवाणुओं की संख्या में भी वृद्ध...

धान विक्रय हेतु अपना पंजीयन खाद्य विभाग के बेवसाइट पर अतिशीघ्र कराएं किसान भाई

बलरामपुर-जिला खाद्य विपणन अधिकारी/जिला खरीद अधिकारी नरेन्द्र कुमार तिवारी ने मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान विक्रय हेतु इच्छुक किसान भाइयों से अपील करते हुये कहा कि वे धान विक्रय हेतु अपना पंजीयन खाद्य विभाग के बेवसाइट  fcs.up.gov.in   पर अतिशीघ्र करा लें ताकि उनके द्वारा घोषित किये गये रकबे का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जा सके।  जनपद में धान खरीद हेतु 36 धान क्रय केन्द्र जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किये गये हैं जिसमें तहसील बलरामपुर में 13, तुलसीपुर में 16 एवं उतरौला में 07 क्रय केन्द्र विक्रय हेतु स्थापित किये गये है।  किसानों द्वारा किये गये आॅनलाइन पंजीयन की समीक्षा मंे अभी तक मात्र 332 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें तहसील बलरामपुर में 96, तुलसीपुर में 271 एवं उतरौला में 08 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जो काफी कम है। उन्होंने किसान भाइयों से अपील किया है कि धान विक्रय हेतु आनलाइन पंजीयन में यदि कोई समस्या आती है तो तहसील के सम्बन्धित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी एवं कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान किसी भी कार्य दिवस में प्रातः ...

कंटेनर से बी0एम0डब्लू0 की आमने-सामने टक्कर

चित्र
सुल्तानपुर- यूपीडा के मीडिया प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज सायं 3.53 मिनट पर चैनेज 83+700 लखनऊ से गाजीपुर जा रहे कंटेनर से गाजीपुर से लखनऊ आ रही बी0एम0डब्लू0 के आमने-सामने होने एवं तेज रफ्तार के कारण टक्कर हुई। जिसमें बी0एम0डब्लू0 सवार 04 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें तत्काल (05 मिनट के अन्दर) सूचना पर पहुंचे यूपीडा गश्ती दल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एम्बुलेंस से नजदीकी सी0एच0सी0 अस्पताल हलियापुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों को मृत घोषित कर दिया गया।  इसी दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों को अतिशीघ्र हटाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात को सुचारु रुप से चालू करा दिया गया है।

मध्यस्थता केन्द्र में मध्यस्थ पैनल हेतु आवेदन करें

कुशीनगर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रशांत कुमार ll ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मध्यस्थता की व्यवस्था सुदृढ़ बनाये जाने व न्यायालयों में लम्बित विभिन्न प्रकार के वादों के शीघ्र निस्तारण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, कुशीनगर स्थान पडरौना में संचालित मध्यस्थता केन्द्र में मध्यस्थ का एक पैनल तैयार/चयन करना है, जिसके लिए निम्न अर्हता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति/अधिवक्ता/सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आवेदन कर सकते है। जिसकी अन्तिम तिथि 31.अक्टूबर 2022 नियत है। 1. ऐसे अधिवक्ता, जिनके पास न्यायालय में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव हो। 2. सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश । 3. ऐसे वृत्तिक/विशेषज्ञ जिनके पास अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम 15 वर्ष का अनुभव हो और जो विधि के क्षेत्र से सुपरिचित हों उक्त अर्हता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी मध्यस्थता पैनल में सम्मिलित होने हेतु संलग्न निर्धारित प्रारूप पर आवेदन-पत्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्र...

खादी भवन में सात दिवसीय माटीकला मेला का आयोजन होगा

लखनऊः  दीपावली के शुभ अवसर पर उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा डालीबाग स्थित खादी भवन में 17 से 23 अक्टूबर तक सात दिवसीय माटीकला मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान 17 अक्टूबर को मेले का उद्घाटन करेंगे। माटीकला मेले में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के उत्कृष्ट शिल्पियों द्वारा निर्मित मिट्टी से बने उत्पादों का भव्य प्रदर्शन एवं बिक्री की जायेगी। प्रदर्शनी में लगभग 75 स्टाल होंगे और कारीगरों को यह स्टाल निःशुल्क आवंटित किये गये हैं।  माटीकला बोर्ड द्वारा वितरित डाई से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, चुनार की पाटरी, आजमगढ़ की ब्लैक पाटरी, गोरखपुर का टेराकोटा, खुर्जा की ग्लेज्ड पॉटरी एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के डिजाइनर दीये प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण होंगे। माटीकला प्रदर्शनी में माटीकला व्यवसाय में उपयोग होने वाली पगमिल, ब्लंजर, जिगर जॉली, विद्युत चालित चाक एवं गैस भट्ठी आदि का क्रियात्मक प्रदर्शन भी किया जायेगा।

प्रधानमंत्री 16 अक्टूबर को 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित करेंगे

वित्तीय समावेशन को और ज्‍यादा व्‍यापक बनाने के एक अन्‍य उपाय के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मौके पर वह अपने उद्गार भी प्रकट  करेंगे। वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट भाषण के अंतर्गत वित्त मंत्री ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में 75 डीबीयू की स्थापना किए जाने की घोषणा की थी। डीबीयू की स्थापना डिजिटल बैंकिंग का लाभ देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है और इनके अंतर्गत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर किया जाएगा। सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक, 12 निजी बैंक और एक लघु वित्त बैंक इस प्रयास में भाग ले रहे हैं। ये डीबीयू ब्रिक एंड मोर्टार आउटलेट्स से संचालित की जाएंगी, जहां लोगों को बचत खाता खोलने, बैलेंस-चेक करने, पासबुक प्रिंट करने, राशि अंतरित करने, फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने, ऋण के लिए आवेदन करने, जारी किए गए चेक के लिए स्टॉप-पेमेंट निर्देश देने, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करने, खाते...

पथरदेवा में एग्रोक्लाइमैटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला का होगा आयोजन

देवरिया-  उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने जनपद के समस्त कृषकों को अवगत कराया है कि 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2022 तक एग्रोक्लाइमैटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन आचार्य नरेन्द्रदेव इण्टर कालेज पथरदेवा में किया जायेगा| जिसमें पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय मथुरा के वैज्ञानिकों द्वारा पशुपालन पर, आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद के वैज्ञानिकों द्वारा भारतीय सब्जी अनुसंधान केन्द्र वाराणसी के वैज्ञानिक द्वारा सब्जी उत्पादन के बारे तकनीकी जानकारी दी जायेगी।  साथ ही प्रगतिशील/एचीवर किसानों को  कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, एग्रो, सिंचाई, लघु सिचाई विद्युत, बैंकर्स, एन०जी०ओ०/एफ०पी०ओ०, कृषि ज्ञान केन्द्र/विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है किसान मेला में फसल अवशेष प्रबन्धन, बुवाई, कटाई, मढ़ाई के कृषि यंत्रों एवं अन्य कृषि यंत्रों का भी प्रदर्शन किया जायेगा तथा कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना व ट्रैक्टर कम्पनियों के स्टाल लगाये जायेंगे। इसमें विभिन्न विभागों एवं ...

आज का मौसम

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक-12-10-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 31.5 (-1.0)  न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 22.0 (-0.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 89 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 68 प्रतिशत हवा की गति : 1.4 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-  आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने एवं कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से आगे भी पूर्वी चलने के आसार हैं।

आलू उत्पादक कृषकों हेतु आलू बीज विक्रय की दरें निर्धारित

सुलतानपुर -जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कृषकों को नकद मूल्य पर विक्रय हेतु आलू बीज की दर निर्धारित की गयी है सफेद एवं लाल आलू बीज प्रजातियों की विक्रय दरें एक समान है, जो क्रमशः आधारित प्रथम 3475 रू0 प्रति कुन्तल, आधारित द्वितीय 2535 रू0 प्रति कुन्तल, ओवर साइज (आधा0 प्रथम) 2575 रू0 प्रति कु0, ओवर साइज (आधा0 द्वितीय) 2515 प्रति कुन्तल निर्धारित है।   उन्होंने आलू उत्पादक कृषकों से अनुरोध है कि जिन्हेें आलू बीज की आवश्यकता है वह एक प्रार्थना पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर लाल व सफेद आलू की मात्रा एवं मोबाइल नम्बर का उल्लेख करते हुए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी सुलतानपुर के यहाँ उपलब्ध करायें।  उन्होंने बताया कि जनपद के राजकीय शीतगृह अलीगंज लखनऊ से आलू बीज प्राप्त होने की तिथि का रोस्टर प्राप्त होने पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित करा दिया जायेगा।  

बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं लोग

चित्र
बलरामपुर में बाढ़ की त्रासदी में बाढ़ प्रभावितों कि मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं। जनपद के उद्यमी राजीउद्दीन(दिल्ली बेकरी) द्वारा बाढ़ प्रभावितों के लिए 216 पैकेट बेकरी रस्क उप जिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर को प्रदान किया गया। उप जिलाधिकारी द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समृद्धजनों से बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की गई। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, सहायक प्रबंधक भूपराज सिंह, अखिलेश कुमार सिंह,अनिल गुप्ता उपस्थित रहे।

बिना स्वीकृत कालोनी में भू-खण्ड क्रय न करे

देवरिया-नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र देवरिया ने जनसामान्य को अवगत कराया है कि विनियमित क्षेत्र सीमा के भीतर कोई भू-खण्ड, आवासीय, व्यवसायिक आदि क्रय करने से पूर्व अवश्य कार्यालय नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र से जानकारी प्राप्त कर ले कि क्रय की जाने वाली भूमि किस प्रयोजन के लिए आरक्षित है एवं उस कालोनी का मानचित्र (ले-आउट) स्वीकृत है अथवा नही बिना स्वीकृत कालोनी में भू-खण्ड क्रय न करे अन्यथा कानून की पेंचिंदगी में परेशानियों आ सकती है। उन्होंने बताया है कि देवरिया नगर पालिका के सम्पूर्ण क्षेत्र व तहसील सदर देवरिया के 74 राजस्व ग्राम को सम्मिलित कर विनियमित क्षेत्र घोषित है और इस क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा महायोजना 2001 स्वीकृत है जो वर्तमान में प्रभावी है। विनियमित क्षेत्र सीमान्तर्गत भू-खण्डों पर प्लाटिंग अथवा किसी प्रकार का निर्माण आर०बी०ओ० एक्ट के प्राविधानों के अधीन नियत प्राधिकारी / उपजिलाधिकारी सदर विनियमित क्षेत्र देवरिया की स्वीकृति उपरान्त ही किया जा सकता है।

ग्राम पंचायत शाहपुर के ग्राम प्रधान को डीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

देवरिया- जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने विकास खण्ड रामपुर कारखाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर के ग्राम प्रधान नजबुन निशा को सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव एवं सफाई कार्य हेतु कर्मी के चयन में अनियमितता बरते जाने पर इन्हे कारण बताओं नोटिस जारी किया है तथा 15 दिन के अन्दर जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से साक्ष्य सहित अपना पक्ष रखे जाने का निर्देश दिया है।  निर्धारित अवधि में  अथवा सन्तोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में यह मानते हुए कार्रवाई की जायेगी कि प्रधान पद के दायित्वों का सम्यक निर्वहन नही किया जा रहा है। सामुदायिक शौचालय के रख रखाव का कार्य व दायित्व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सुनिश्चित कराने की पहली प्राथमिकता दिये जाने के शासनादेश के बावजूद निशा द्वारा इस शासनादेशों के विपरित समूह का चयन न कर के पानमती देवी पत्नी मोहन का चयन कर लिया गया, जो पूर्णतः नियम विरुद्ध है तथा सामुदायिक शौचालय का संचालन भी नही हो रहा है, जिसके कारण जन सामान्य द्वारा इसका उपयोग नही किया जा रहा है। ग्राम प्रधान श्रीमती निशा द्वारा कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन पंच...

चार कर्मचारी मिले अनुपस्थित, बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन भी मिली ख़राब

चित्र
देवरिया-जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज पथरदेवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी आज अपराह्न लगभग 12:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरदेवा पहुंचे सर्वप्रथम उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के विषय में जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि पिछले 2 दिन से सीएचसी में किसी भी गर्भवती महिला की डिलीवरी नहीं हुई है और न ही कोई मरीज भर्ती है। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी को निरीक्षण में अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं कर्मचारियों की हाजिरी के लिए लगी बायोमेट्रिक मशीन भी खराब मिले, जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र ही इन्हें ठीक कराने का निर्देश दिया। अस्पताल परिसर में स्थित महिला शौचालय में स्क्रेप रखा मिला जिससे प्रतीत हो रहा था कि शौचालय का उपयोग नहीं किया जाता है।  इसके पश्चात डीएम ने उपस्थिति पंजिका की जांच की, जिसमें चार कर्मचारी चंद्रशेख...

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड, दलाल के झांसे में ना आएं अभ्यर्थी-कर्नल

अमेठी -अग्निवीर भर्ती के लिए किसी दलाल के झासे में ना आये, भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड तथा फूलप्रूफ है। उक्त जानकारी कर्नल जे.एस. स्वाने, निदेशक सैनिक भर्ती ने दी है।  उन्होने बताया है कि अभ्यर्थी अपने सभी अभिलेख भर्ती रैली में लेकर आयेंगे। उल्लेखनीय है कि भर्ती रैली 16 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक अयोध्या में सम्पन्न होंगी।  उन्होने बताया कि भर्ती रैली में मूल ईआईडी स्लिप लाना अनिवार्य है। इसके बिना उन्हें रैली में प्रवेश नही दिया जायेंगा। रैली में मोबाइल का प्रयोग मना है। अभ्यर्थी आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल लेकर आयेंगे लेकिन उसे स्वीचआफ रखेंगे। जॉच के दौरान अभिलेखों में त्रुटि पाये जाने या जन्मतिथि से छेडछाड़ करने पर अभ्यर्थी को निकाल दिया जायेगा।  उन्होने बताया कि सभी अभ्यर्थी कोविड-19 डबल वैक्शीनेशन प्रमाण पत्र लेकर आयेंगे। सभी अभ्यर्थियों को अयोध्या में डोगरा रेजीमेंटल सेण्टर में स्थित रैली ग्राउण्ड में नाकापोस्ट गेट से प्रवेश दिया जायेंगा। आठवी पास अभ्यर्थी आठवी पास का मार्कशीट तथा टीसी जिला शिक्षा अधिकारी से काउण्टरसाइन कराकर लायें। 

जिला मजिस्ट्रेट ने 2 से अधिक शस्त्र रखने वाले 23 लाइसेंसियों के शस्त्र लाइसेंस को किया निरस्त

अमेठी-शासन द्वारा ऐसे शस्त्र लाइसेंसी जिनके पास 3 शस्त्र लाइसेंस हैं, का 1 शस्त्र लाइसेंस जमा/सरेंडर कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने 2 से अधिक शस्त्र लाइसेंस रखने वाले जनपद के 23 लाइसेंसियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए हैं।  जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद में 2 से अधिक शस्त्र लाइसेंस रखने वाले लाइसेंसियों क्रमश: अरुण कुमार सिंह पुत्र जगदंबा सिंह निवासी ग्राम कंसापुर थाना संग्रामपुर, डॉक्टर संजय सिंह पुत्र राजा रणंजय सिंह निवासी जंगल रामनगर थाना अमेठी, श्यामा देवी पत्नी गया प्रसाद निवासी जंगल रामनगर थाना अमेठी, उदय शंकर पुत्र राम किशोर सिंह निवासी जंगल रामनगर थाना अमेठी, मिथिलेश कुमारी पुत्री नरसिंह बहादुर निवासी जंगल रामनगर थाना अमेठी, सुरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र विक्रमादित्य सिंह निवासी रायपुर फुलवारी थाना अमेठी, पवन कुमार सिंह पुत्र श्री नरसिंह बहादुर निवासी महमूदपुर थाना अमेठी, नरेंद्र कुमार मिश्र पुत्र स्वर्गीय बलभद्र प्रसाद मिश्र निवासी निकट इलाहाबाद बैंक थाना अमेठी, विकास सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी कस्बा तिलोई थाना...

9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन

कुशीनगर-  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर सचिव प्रशांत कुमार द्वितीय ने बताया कि दिनांक 12 नवम्बर को उ०प्र० के समस्त जनपदों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व 09 नवम्बर 2022 से 11 नवम्बर 2022 तक विशेष लोक अदालत लगाकर उसमें आपराधिक वादों (Petty Offences) का निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशान्त कुमार ll द्वारा  कहा गया है कि इस अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश कुशीनगर के आदेशानुसार आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत 12 नवम्बर 2022 के पूर्व  09 नवम्बर 2022 से 11 नवम्बर 2022 तक सिविल कोर्ट कुशीनगर एवं वाहय न्यायालय कसया में आपराधिक वादों (Petty Offences) के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। अतः समस्त जनमानस से अपील की जाती है कि  09नवम्बर .2022 से  11 नवम्बर 2022 को आयोजित विशेष लोक अदालत में सम्बन्धित न्यायालयों में उपस्थित होकर अधिक से अधिक आपराधिक वादों (Petty Offences) का सफलता...

"हर दिन हर घर आयुर्वेद" कार्यक्रम का जनपद स्तर पर होगा आयोजन

देवरिया-  इस वर्ष धनतेरस पर्व अर्थात धनवंतरी जयन्ती 23 अक्टूबर को मनायी जायेगी जिसके उपलक्ष्य में पूरे देश में सप्तम आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी देवरिया डा० दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया की आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार 23 अक्टूबर तक "हर दिन हर घर आयुर्वेद" कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर किया जा रहा है।  डा० चौरसिया ने यह भी बताया कि जनपद में 42 आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैं जिनके द्वारा 23 अक्टूबर तक "हर दिन हर घर आयुर्वेद" कार्यक्रम को "जन संदेश, जन भागीदारी जन आन्दोलन" अभियान के तहत प्रचारित किया जा रहा है। आयुर्वेद पद्धति का व्यापक प्रचार हेतु जनपद देवरिया में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जायेगा जिसका बिषय मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता रखा गया है। जनपद के कक्षा 09 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा। उसमें विजयी प्रतिभागियों को मण्डल स्तर तथा प्रदेश स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अव...

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को मिलेगा रु0 50.00 लाख तक का ऋण

बलरामपुर- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार, नवयुवकों/नवयुवतियों को उद्योग स्थापना हेतु रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्यम क्षेत्र में रु0 50.00 लाख का ऋण तथा सेवा क्षेत्र में रु0 20.00 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिलाये जाने का प्राविधान है। ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग) को अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। ग्रामीण़ क्षेत्र में उद्यम की स्थापना हेतु 03 वर्ष तक अधिकतम 13 प्रतिशत ब्याज उपादान भी नियमानुसार लाभार्थियों को प्राप्त हो सकेगा। शहरी क्षेत्र के लिए लाभार्थियों को परियोजना लागत का 25 प्रतिशत तक अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है, जिसके लिए आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदक विभाग की वेबसाइट  www.kviconline.gov.in  पर जाकर  pmegp e-portal   पर क्लिक कर      KVIB  एजेन्सी का चयन करते हुये आनलाइन आवे...

वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशनरो का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

देवरिया- जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत जनपद में अभी तक 21920 वृद्धवस्था पेंशनरों द्वारा पेंशन की बेवसाईट पर अपना आधार प्रमाणीकरण नही कराया गया है, जिसके कारण इन पेंशनरों को पेंशन की किस्त का लाभ नही प्राप्त होगा । जिन वृद्धावस्था पेंशनरों द्वारा अभी तक पेंशन की वेबसाइट  https://sspy-up.gov.in  पर अपना आधार प्रमाणीकरण नही कराया गया है, वे अपने बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति विकास भवन में स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया के कार्यालय में तत्काल जमा करा दें, अन्यथा आपको पेंशन की धनराशि प्राप्त नही होगी, जिसके लिये सम्बन्धित पेंशनर स्वयं जिम्मेदार होंगे |

घरेलू आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए देश में खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार उपलब्ध

नई दिल्ली -गेहूं और चावल की खुदरा और थोक कीमतों में कमी दर्ज की गई और पिछले सप्ताह के दौरान गेहूं के आटे की कीमतें स्थिर रहीं। पिछले दो वर्षों में गेहूं और चावल की कीमतें प्रासंगिक वर्षों के दौरान एमएसपी वृद्धि के अनुरूप कमोबेश बढ़ी हैं। 2021-22 वर्ष के दौरान कीमतें तुलनात्मक रूप से कम थीं क्योंकि कीमतों को नियंत्रित करने के लिए ओएमएसएस के माध्यम से लगभग 80 एलएमटी खाद्यान्न को खुले बाजार में उतार दिया गया था। भारत सरकार नियमित रूप से गेहूं और चावल सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमत परिदृश्य की निगरानी कर रही है और जहां भी आवश्यक हो, सुधारात्मक उपाय कर रही है। अभूतपूर्व भू-राजनीतिक स्थिति के कारण, खरीदारी थोड़ी कम रही, इसलिए भारत सरकार ने अब तक ओएमएसएस के माध्यम से बाजार में हस्तक्षेप नहीं किया था। हालांकि, भारत सरकार कीमतों के परिदृश्य से अच्छी तरह अवगत है और साप्ताहिक आधार पर नियमित रूप से इसकी निगरानी कर रही है। सरकार ने मूल्य वृद्धि से बचने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं और गेहूं के मामले में 13.05.2022 से और चावल के मामले में 08.05.2022 से निर्यात नियम लागू किए गए थे। इसके बाद गेहूं और चावल क...

किसान भाइयों को कृषि क्षेत्र में अधिक उत्पादकता करने पर किया जायेगा सम्मानित

बलरामपुर -उप कृषि निदेशक, बलरामपुर डा0 प्रभाकर सिंह ने बताया कि समस्त किसान भाइयों को कृषि एवं समवर्गीय विभागों द्वारा प्रति वर्ष  भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस 23 दिसम्बर के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन कर किसानों को कृषि क्षेत्र एवं उत्पादकता हेतु सम्मानित करते हुये पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने कहा कि कृषक बन्धु इस किसान सम्मान समारोह में पुरस्कार लेना चाहते है तो वे अपने विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी कृषि या अपने तहसील के उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी से सम्पर्क कर निर्धारित आवेदन पत्र के साथ शुल्क रु0 10 दिनांक 15 अक्टूबर, 2022 तक अवश्य जमा कर दें| ताकि क्राप कटिंग कराकर उनकी उत्पादकता का मूल्यांकन किया जा सके। जो किसान भाई जनपद/विकास खण्ड स्तर पर अत्याधिक उत्पादन करेंगें उन्हें चयनित कर सम्मानित किया जायेगा।