सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया


कुशीनगर -जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रशांत कुमार ने बताया कि आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वावधान में सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कालेज, रामकोला रोड, पडरौना में किया गया|

जिसमें प्रशान्त कुमार-II सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के नेतृत्व मेें डा० नीलकमल संयुक्त जिला अस्पताल, रविन्द्रनगर, कुशीनगर द्वारा उपस्थित बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के विषय में जागरूक किया गया।

इनके द्वारा बताया गया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर एक गम्भीर बीमारी के तौर पर विश्वव्यापी रूप में फैल रहा है। इस कैंसर की सम्पूर्ण विश्व की कुल 37 प्रतिशत रोगी महिलाएं अपने देश में हैं। यदि 09 से 12 वर्ष की आयु की बालिकाओं का समय से टीकाकारण करा दिया जाय तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के लक्षण व बचाव के उपाय तथा सर्वाइकल कैंसर से प्रभावित होने वाले अंगों, सर्वाइकल कैंसर के विभिन्न स्टेज व इसके टीकाकरण के बारे में जानकारी दिया गया।

शिविर में राजकीय बालिका इण्टर कालेज,रामकोला रोड, पडरौना की प्रधानाचार्या मंशा देवी, शिक्षिकाएं लक्ष्मी पाण्डेय, तलअत सुल्ताना, रेनू, कुमकुम प्रजापति, राजेश्वरी सिंह व कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्र, पी०एल०वी० अमिताभ कुमार श्रीवास्तव, अनुसुइया सिंह, इकबाल अंसारी, मुस्तफा अंसारी, पिंकी यादव आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य