मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" अभियान चलाकर ,किसानों को वितरित किया जाएगा पॉलिसी बांड
बलरामपुर -जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत 25 सितंबर तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किसानों को "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ"अभियान चलाकर खरीफ सीजन में बीमा आच्छादित किसानों को गांव-गांव जाकर पॉलिसी बांड वितरित किया जाएगा।
ग्रामों में ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं तकनीकी सहायकों के माध्यम से किसानों के घर-घर पॉलिसी का वितरण किया जाएगा।
इसके अलावा बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि, कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग द्वारा ग्रामों में कैंप लगाकर "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" के तहत किसानों को पॉलिसी बांड का वितरण किया जाएगा।