राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

कुशीनगर- क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद ने बताया कि खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार  वर्ष 2022 के लिये मेजर ध्यानचन्द्र खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द्र पुरस्कार, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 27 सितम्बर 2022 से बढाकर 01 अक्टूबर 2022 कर दी गयी है। 

पात्र खिलाडियों, कोचों और संस्थाओं द्वारा dbtyas-sports.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है, जिन आवेदकों ने पहले ही विभाग को अपना आवेदन जमा कर दिया है, उन्हें दोबारा करने की आवश्यकता नही है।

इस समबन्ध में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर Departments of Sports at section.sp4-moyas@gov.in and sportsawards-moyee@gov.in Toll Free Number 1800-202-5155 and 1800-258-5155 (Monday to Friday) From 8:00am to 8:00pm तक सम्पर्क किया जा सकता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य