वृहद रोजगार मेले का आयोजन 14 सितंबर को होगा

देवरिया-प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शोभनाथ ने बताया है कि  व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार 14 सितंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में प्रातः 10:00 बजे वृहद रोजगार मेले का आयोजन होना है जिसमें लगभग 20 कंपनियां सम्मिलित होंगी। वृहद रोजगार मेले का लक्ष्य लगभग 2000 अभ्यर्थियों को रोजगार देने का लक्ष्य है।

मेले में आई०टी०आई० उत्तीर्ण, हाईस्कूल, इण्टमीडिएट एवं कौशल विकास से उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य