संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चेक बाउंस के 9473 वादों का उत्तर प्रदेश में हुआ निस्तारण देवरिया से समाप्त हुए 65 वाद

देवरिया - उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के  आदेशानुसार  व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  जे0पी0  यादव के निर्देशानुसार 26 सितंबर  से 29 सितंबर तक एन0आई0 एक्ट की धारा-138 के वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस चार दिवसीय विशेष लोक अदालत में प्रदेश भर में 9473 वादों को निस्तारित किया गया।  जनपद न्यायालय देवरिया में 26 सितंबर 2022 से 29 सितंबर 2022 तक आयोजित विशेष लोक अदालत में विभिन्न न्यायिक अधिकारियों द्वारा धारा 138 एनआई एक्ट के कुल 65वादों का निस्तारण किया गया।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

कुशीनगर-  क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद ने बताया कि खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार  वर्ष 2022 के लिये मेजर ध्यानचन्द्र खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द्र पुरस्कार, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 27 सितम्बर 2022 से बढाकर 01 अक्टूबर 2022 कर दी गयी है।  पात्र खिलाडियों, कोचों और संस्थाओं द्वारा   dbtyas-sports.gov.in   पर ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है, जिन आवेदकों ने पहले ही विभाग को अपना आवेदन जमा कर दिया है, उन्हें दोबारा करने की आवश्यकता नही है। इस समबन्ध में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर Departments of Sports at   section.sp4-moyas@gov.in   and   sportsawards-moyee@gov.in   Toll Free Number 1800-202-5155 and 1800-258-5155 (Monday to Friday) From 8:00am to 8:00pm तक सम्पर्क किया जा सकता है।

तीन पूर्व थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी , गिरफ़्तार कर पेश करने का आदेश

गोरखपुर  -निषाद समाज के आरक्षण व अन्य समस्याओं को लेकर 2015 में आंदोलन के दौरान हुए कसरवल कांड में गुरुवार को तीन पूर्व थानाध्यक्षों सहित पांच पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एसीजेएम द्वितीय सीनियर डिवीजन की ओर से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। पुलिस को आदेश दिया गया है कि पांचों लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाय। निषाद आंदोलन में शामिल रहे व पुलिस की गोली से घायल सुजीत कुमार ने उनके एवं अन्य आंदोलनकारियों के साथ दुर्व्यवहार एवं गाड़ियां फूंकने के लिए तत्कालीन थानाध्यक्ष सहजनवा श्यामलाल यादव व अन्य के विरुद्ध धारा 156/3 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अभियुक्तों के कोर्ट में हाजिर न होने पर न्यायालय ने कड़ा रुख अपनाया है।  कोर्ट ने सहजनवा के तत्कालीन थानाध्यक्ष श्यामलाल यादव, खोराबार के तत्कालीन थानाध्यक्ष रामपाल यादव, राजघाट के तत्कालीन थानाध्यक्ष संजीव सिंह, सहजनवा थाने के सिपाही रहे पूर्णवासी व जनार्दन यादव के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था।  सुजीत कुमार ने इन सभी पर उनके तथा अन्य आंदोलन करियों के साथ दुर्व्यवहार सहित अन्य आरोप लगाते हुए मुक...

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० लखनऊ द्वारा चतुर्थ चरण की मेरिट सूची जारी

देवरिया -प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० लखनऊ द्वारा चतुर्थ चरण की मेरिट सूची जारी की गयी है। जिसमे कुछ जैसे- वेल्डर, प्लम्बर, पेन्टर जनरल, व्यवसायो में अधिक रिक्तियाँ है कास्टमेटोलॉजी, ड्रेस मेंकिंग, फैशन टेक्नोलाजी, आदि में सीटे रिक्त है| उक्त में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी  28 सितंबर के सांय तक आनलाईन आवेदन एवं रैंक की प्रति इस कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेगें। जिसकी सूची 29 सितंबर को जारी कर दी जायेगी। जिसकी प्रवेश की अन्तिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित है। 

दो अलग-अलग प्रकरणों में दो प्रधानाध्यापक निलंबित

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ ने दो अलग-अलग प्रकरणों में दो प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। प्राथमिक विद्यालय दुबौली के प्रधानाध्यापिका सुरैया तबस्सुम को सरकारी धन गबन करने, मिड-डे-मील का राशन निजी हित में प्रयोग करने एवं विद्यालय शिक्षण कार्य में रुचि न लेने पर निलंबित किया गया है। प्रधानाध्यापिका सुरैया तबस्सुम के पति का एक वीडियो मिड-डे-मील का गेहूं अपने घर ले जाते हुए वायरल भी हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच में उक्त आरोप को प्रथम दृष्टया सही पाया है। दूसरे प्रकरण में 24 सितंबर को वीआरसी केंद्र देवरिया में आयोजित निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्राथमिक विद्यालय पिपरा खेमकरन , विकास खण्ड भलुअनी के प्रधानाध्यापक प्रदीप त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे प्रशिक्षण डेढ़ घंटे तक बाधित रहा और प्रशिक्षण स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।  इससे पूर्व प्रदीप त्रिपाठी बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे थे, जिस संबन्ध में उन्हें...

नगर पालिका सभागार में दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई

चित्र
देवरिया - आज अपराह्न 3 बजे पालिका स्थित पंडित दीनदयाल  सभागार में दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनायी गयी | कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया | कार्यक्रम के संयोजक अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह रहे तथा कार्यक्रम का संचालन सभासद वीरेन्द्र सिंह ने किया | उपाध्याय जी के जीवन व दर्शन पर मुख्य वक्ता डॉ दिवाकर प्रसाद तिवारी ( पूर्व प्राचार्य पंडित दीनानाथ मिश्र महिला डिग्री कॉलेज देवरिया ) ने अपने उद्बोधन में एकात्म मानवतावाद व अन्त्योदय पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के परिदृश्य में एकात्म मानवतावाद एक सर्वोत्तकृष्ट जीवन दर्शन है , जिसमे समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रह रहे व्यक्ति के सर्वागीण विकास पर जोर है | यह दर्शन मानवतावाद की दृष्टि से अदितीय है | पालिकाध्यक्ष अलका सिंह अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री और हमारे प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनो को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है |आज भारतवर्ष की गिनती विश्व के सर्वाधिक मानवतावादी राष्ट्र के रूप में हो रही है | हम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर श्रे...

2002 के राष्ट्रीय खेलों के बाद ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू हुआ था: सानिया मिर्जा

चित्र
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को इस बात में कोई संदेह नहीं है कि राष्ट्रीय खेलों ने ही उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन दिया था।  "सानिया ने कहा, "मैं सिर्फ 16 साल की थी जब मैंने 2002 में राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया था। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और सुर्खियों में आई। ये मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए एकदम सही प्रोत्साहन साबित हुआ।” इस ट्रेंडसेटर और पथ-प्रदर्शक हैदराबादी खिलाड़ी ने बाद में अपने शानदार करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते। लेकिन इससे पहले उन्होंने भारत में खूब टेनिस खेली जिसकी शुरुआत लगभग दो दशक पहले हुई। इनमें दिल्ली में जूनियर नेशनल से लेकर नेशनल गेम्स और फिर उसके बाद हैदराबाद में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट तक शामिल हैं। उनकी ये यात्रा तकरीबन हर खिलाड़ी के लिए प्रेरणा साबित हुई है जिसमें गुजरात की अंकिता रैना भी शामिल हैं। ये सुपर मॉम इस बात से उत्साहित हैं कि राष्ट्रीय खेल अब गुजरात में हो रहे हैं, वो भी सात साल के अंतराल के बाद। उन्होंने कहा, "इसके आयोजकों की सफलता की कामना करती हूं और प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देती हूं कि उनकी आकांक...

आज का मौसम

चित्र
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक-25-09-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 31.0 (-1.5)  न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 24.5 (+0.5) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 97 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 88 प्रतिशत हवा की गति : 2.0 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा : 20.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-  आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम बर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी ही चलने के आसार हैं।

दीनदयाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

चित्र
कुशीनगर - राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर द्वारा आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयन्ती के अवसर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व  पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया।  प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि  रजनीकांत मणि त्रिपाठी,पूर्व सदस्य, विधानसभा, कुशीनगर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया।  प्रदर्शनी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रारम्भिक जीवन लेकर अंतिम जीवन तक के व्यक्तित्व एवं कृतित्त्व को छायाचित्रों के माध्यम दर्शाया गया है। उक्त के अतिरिक्त प्रदर्शनी में उनके सामाजिक कार्यों, एकात्म मानववाद एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उधोग आदि के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये योगदान को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद परिचर्चा में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि पं दीनदयाल जी  साधारण जीवन ब्यतीत करने वाले व्यक्ति थे। वे एक राजनेता के साथ लेखक, सम्पादक एवं विचारक थे। पं दीनदयाल जी...

तेंदुआ/बाघ द्वारा ग्रामीणों को घायल किए जाने की सूचना पर जांच की गई

कुशीनगर- प्रभागीय वनाधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि 22 सितंबर 2022 की  रात्रि को ग्राम हरपुर शोभा माफी छपरा में तेंदुआ/बाघ  द्वारा ग्रामीणों को घायल किए जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा सघन अभियान चलाते हुए जांच की गई। घायलों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की गई। प्रथम दृष्टया लकड़बग्घा अथव भेड़िया होने की संभावना प्रतीत होती है। प्रभागीय वनाधिकारी ने आसपास के क्षेत्रों के सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है तथा स्थानीय ग्राम प्रधान को मार्गों पर बल्ब लगाने एवं घरों के आसपास की झाड़ियों को साफ करने, समूह में निकलने व सूर्योदय के पूर्व व सूर्यास्त के बाद खुले में शौच न जाने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चे एवं वृद्ध के प्रति विशेष सावधानी बरती जाए । इस प्रकार की किसी भी घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय थाने को सूचित करें इस संदर्भ में क्षेत्रीय वन अधिकारी खड्डा मोबाइल नंबर 9415331232  एवं प्रभागीय वन अधिकारी कुशीनगर मोबाइल नंबर 9838358975 पर भी सूचित किया जा सकता है।

किसान भाई धान विक्रय हेतु अपना पंजीयन अतिशीघ्र कराएं-अपर जिलाधिकारी

बलरामपुर - अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान विक्रय हेतु इच्छुक किसान बन्धुओं से अपील करते हुये कहा कि धान विक्रय हेतु अपना पंजीयन खाद्य विभाग के वेबसाइट   fcs.up.gov.in   पर अतिशीघ्र करा लें ताकि उनके द्वारा घोषित किये गये रकवे का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जा सके। जनपद में धान खरीद हेतु 36 क्रय केन्द्र जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किये गये है जिसमें तहसील बलरामपुर में 13, तहसील तुलसीपुर में 16 एवं उतरौला में 7 क्रय केन्द्र धान विक्रय हेतु स्थापित किये गये है।23 सितम्बर, 2022 को किसानों द्वारा किये गये आनलाइन पंजीयन की समीक्षा की गयी जिसमें अभी तक जनपद में मात्र 76 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें तहसील बलरामपुर में 23, तुलसीपुर में 52 एवं उतरौला में 01 किसान द्वारा पंजीकरण कराया गया  है, जो अपेक्षा से काफी कम है। उन्होंने जनपद के किसान भाइयों से अपील किया  है कि धान विक्रय हेतु आनलाइन पंजीयन में यदि कोई समस्या आती है तो तहसील के सम्बन्धित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी से सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाध...

दो पंचायत सचिव निलंबित

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। भटनी विकास खंड के जिरासो तथा भाटपाररानी ब्लॉक के अजोरिया ग्राम पंचायत में तैनात सचिवों द्वारा पंचायती राज निदेशालय द्वारा विकसित पंचायत गेटवे पोर्टल से भुगतान न करके किसी अन्य माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया आरंभ करने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।  पंचायत राज विभाग के निर्देशों के अनुसार ग्राम पंचायतों में ई-राजस्व पोर्टल पर योजनाओं को अपलोड किए जाने, वर्क आईडी जनरेट करने एवं कार्य के उपरांत भुगतान किए जाने के संबंध में पंचायत गेटवे पोर्टल का प्रयोग करना अनिवार्य है। जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि पोर्टल की सूचना के अनुसार दिनांक 12 से 17 सितंबर तक ग्राम पंचायत अजोरिया विकास खण्ड भाटपाररानी द्वारा ग्राम सचिवालय स्थापित कम्प्यूटर में  पंचायत गेटवे पोर्टल इंस्टाल न कर अन्यत्र कहीं से भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया है। जिसके क्रम में त्रिसदस्यीय समिति गठित कर जांच करायी गयी है। समिति की जांच आख्या  के अवलोकनोपरान्त रेखा रानी सचिव (मूल पद ग्रा0पं0अ0) ...

सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबन्धन पुरस्कार के लिये आनलाईन आवेदन करें

देवरिया- अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 के लिये सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबन्धन पुरस्कार के लिये आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढाकर 30 सितंबर कर दी गयी है। अर्ह व्यक्तियो / संस्थाओं के आवेदन   https://awards.gov.in   पर अपलोड किया जा सकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 'सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबन्धन पुरस्कार प्रदान किये जाने हेतु जनपद स्तर पर अर्ह व्यक्तियों / संस्थाओं से आनलाईन आवेदन प्राप्त किये जाने के लिए पोर्टल / वेबसाइट का लिंक व अन्य समस्त जानकारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।   

सलेमपुर में रंजनी हॉस्पिटल सील

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सलेमपुर स्थित रंजनी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। हॉस्पिटल का पंजीकरण भी निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की समिति का गठन कर पूरे प्रकरण पर विस्तृत जाँच रिपोर्ट तलब की है।  सलेमपुर स्थित रजनी हॉस्पिटल की कथित रूप से लापरवाही के चलते 19 सिंतबर को दो गर्भवती महिलाओं की मृत्यु हो गई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आधार पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" अभियान चलाकर ,किसानों को वितरित किया जाएगा पॉलिसी बांड

बलरामपुर - जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत 25 सितंबर तक  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किसानों को "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ"अभियान चलाकर खरीफ सीजन में बीमा आच्छादित किसानों को गांव-गांव जाकर पॉलिसी बांड वितरित किया जाएगा। ग्रामों में ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं तकनीकी सहायकों के माध्यम से किसानों के घर-घर पॉलिसी का वितरण किया जाएगा।  इसके अलावा  बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि, कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग द्वारा ग्रामों में कैंप लगाकर "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" के तहत किसानों को पॉलिसी बांड का वितरण किया जाएगा‌।

आई.टी.आई. लखनऊ में न्यू ऐज कोर्सेज के लिए आवेदन करें

लखनऊ:  भारत सरकार के स्किल इण्डिया प्रोग्राम (कौशल भारत-कुशल भारत) एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के द्वारा युवाओं के कौशल उन्नयन के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में तीन ‘‘न्यू ऐज कोर्सेज‘‘ की शुरूआत की गयी है।  प्रधानाचार्य आर.एन. त्रिपाठी ने बताया कि ‘‘न्यू ऐज कोर्सेज‘‘ के अन्तर्गत सेक्टर टेलीकॉम के तहत ऑप्टिकल फाइबर स्प्लाइसर (कोर्स 400 घण्टे), सेक्टर इन्स्ट्रुमेण्टेशन के तहत इन्स्टॉलर एण्ड आपरेटर-एडिटीव मैन्यूफैक्चरिंग (3डी-प्रिंटिंग) (कोर्स 256 घण्टे), एवं सेक्टर एयरोस्पेस एण्ड एविएशन के तहत ड्रोन ऑपरेटर (कोर्स 390 घण्टे) के कोर्स 12 सितम्बर, 2022 से संचालित है।  इन कोर्सो में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी राजकीय आई0टी0आई0 अलीगंज, लखनऊ में आधार कार्ड, हाईस्कूल प्रमाणपत्र एवं अंकपत्र, बैंक पासबुक, जाति प्रमाणपत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति तथा 4 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आकर किसी भी कार्यदिवस में प्रवेश प्राप्त कर सकते है।   

भारत के ग्रामों को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए आयोजित हुई कार्यशाला

लखनऊः  स्मार्ट विलेज विषय पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के अंतिम दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री पंचायतीराज  कपिल मोरेश्वर पाटील द्वारा की गयी। कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज  मनोज कुमार सिंह,  आलोक प्रेम नागर, संयुक्त सचिव भारत सरकार, निदेशक पंचायतीराज  अनुज कुमार झा, २० अन्य प्रदेशों के पंचायत प्रतिनिधि, पंचायतीराज विभाग भारत सरकार एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ विभिन्न अधिकारी गण एवं विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे। भारत के ग्रामों को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए आयोजित कार्यशाला के अंतिम दिन आज प्रथम सत्र में वर्ल्ड एकनामिक फ़ोरम के  अभय कुमार, डेलोईट से  देवाशीष विश्वास, बी.एम.जी.एफ. से  अर्जुन वेंकट रमण, खाद्य प्रसंस्करण भारत सरकार से  मिंहाज मर्चेंट, सीनीयर साययंटिस्ट डॉक्टर केतकी बापत, ओ.एन.डी.सी. से शीर्ष जोशी,  आई.टी.सी. से  कुमार प्राणेश, सी. आई.आई. से अनुज अग्रवाल केरल से प्रतिभाग हेतु  के. ई. विनयन, कर्नाटक से सुश्री बीना विजयन, यू.एन.ई.पी. की प्रतिनिधि मनीषा चौध...

आ गया दिवस हिंदी का

चित्र
हिन्दी-हिन्दी करते-करते दिवस आ गया हिन्दी का और भाषा के नाम पर खूब नाम हुआ हिन्दी का। पर थोड़ी थी अजब कहानी  अपने देश में ही थी ये पराई  दोष क्या था समझ न पाई  घर के पिछले कमरे में बैठी, सुबक रही थीं घूंघट काढ़े चिन्दी का  हिन्दी - हिन्दी करते-करते दिवस आ गया हिंदी का  आधुनिकता की अन्धी दौड़ में जीती बाजी अंग्रेजी ने किया भरोसा अपनो पर ही  पर अपनों से धोखा खा गई किससे करे शिकायत जाकर गहनों से तो लदी खड़ी थी  स्थान रिक्त था बिन्दी का हिन्दी - हिन्दी करते-करते. दिवस आ गया हिन्दी l सूफी सन्तो ने इसको पूजा इससा सरल नही कोई दूजा मत आँखे फेरो तुम इससे इसकी गरिमा को पहचानों इससे है पहचान तुम्हारी  करना होगा और जतन हिन्दी माथे की बिंदी हो पहचान तुम्हारी हिंदी हो  सम्मान तुम्हारा हिंदी हो व्यवहार तुम्हारा हिंदी हो अधिकार तुम्हारा हिंदी हो करना होगा और जतन हिंदी माथे की बिंदी हो  रश्मि राज, रोहिणी दिल्ली

मौसम पूर्वानुमान

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक-14-09-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 28.5 (-4.0)  न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 24.0 (-1.3) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 92 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 84 प्रतिशत हवा की गति : 9.7 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा : 33.2 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 15-18 सितंबर, 2022 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने की संभावना है। दिनांक 15 सितंबर, 2022 में 15-20 मि०मी०,  16 सितंबर, 2022 में 10-15 मि०मी०, 17 सितंबर, 2022 में 20-25 मि०मी० और दिनांक 18 सितंबर, 2022 में 10-15 मि0मी0 बर्षा होने की संभावना है। सप्ताह भर औसत तापमान सामान्य से कम रहने एवं हवा सामान्य व सामान्य से तेज गति से पूर्वी चलने के आसार हैं।

13 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित

देवरिया-मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज पूर्वान्ह 10.15 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न अनुभागों के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें 13 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।  मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन / मानदेय अवरूद्ध करते हुए संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करें।  उपरोक्त कर्मचारियों का बार-बार जाँच में अनुपस्थित पाया जाना यह प्रदर्शित करता है कि संबंधित कार्यालयाध्क्ष का अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है, इस संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित कार्यालयाध्क्ष अपना स्पष्टीकरण 03 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों में कार्यालय ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से दिनेश कुमार मल्ल व०लि०,  शीला चत्रुर्वेदी व०स०, उषा गुप्ता व०स०, सक्सेन (मानचित्रकार), महेश्वर चौबे च०श्रे०,कार्यालय जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से राजकुमार पाण्डेय कम्प्यूटर प्रोग्रामर (संविदा), कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी...

बाधाएं हमें रोक नहीं पाएंगी, हम भारत को जोड़ेंगे : राहुल गांधी

तिरुवनंतपुरम -केरल में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तीसरे दिन मंगलवार को भी यात्रा के लिए उत्साहजनक भीड़ उमड़ पड़ी और रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच कांग्रेस नेता तथा सैकड़ों समर्थक बिना छतरी के सड़कों पर पदयात्रा करते दिखे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर दूरी की पदयात्रा शुरू की है। उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल लोगों के पैरों में छाले पड़ गए हैं लेकिन अभियान जारी रहेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पदयात्रियों का अभिवादन करने के लिए सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम खड़ा दिखा। बारिश के दौरान गांधी सहित कांग्रेस के नेता बिना छतरी के सड़कों पर पदयात्रा कर रहे थे। फेसबुक पर एक पोस्ट में गांधी ने हिंदी की एक कविता की पंक्तियों का जिक्र करते हुए लिखा, ‘‘भले ही पैरों में छाले हैं, लेकिन हम देश जोड़ने निकले हैं, हम नहीं रुकने वाले हैं।’’ उन्होंने इससे संबंधित एक वीडियो क्लिप भी साझा किया। केरल में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का तीसरा दिन है। यात्रा यहां कझाकूटम के निकट कन्यापुरम से सुबह करीब सवा सात बजे शुरू हुई। इस द...

नेपाल एवं भारत का पारस्परिक सम्बन्ध आज भी मधुर है -धर्मवीर प्रजापति

चित्र
लखनऊ:  उ0प्र0 के कारागार एवं होमगार्डस राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने कृष्णचन्द्र नेपाली पोखरेल, मुख्यमंत्री मंड़की प्रदेश पोखरा, एवं  खगराज अधिकारी, पूर्व गृहमंत्री नेपाल से शिष्टाचार भेंट कर भगवद् गीता की एक प्रति भेंट की।   प्रजापति ने कहा कि भारत एवं नेपाल का आपसी सम्बन्ध हजारो वर्षो से रहा है। दोनो देशों की संस्कृति एवं सभ्यता अति प्राचीन हैं। साथ ही नेपाल हमारा मित्र देश है। भारत नेपाल दोनो देशों का आपसी मधुर संबंध होना भी विदेश नीति के तहत जरूरी है।   इसके पूर्व उन्होंने नेपाल की राजधानी काठमाण्डू स्थित आदि शक्ति गुहेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

चित्र
अमेठी - जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज नागेंद्र सिंह प्र० आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3, मुसाफिरखाना, अमेठी तथा हमराह स्टाफ प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही मौ. साबिर सिद्दीकी, अनुराग वर्मा, अभय प्रताप सिंह, सुधीर पाठक, प्रेम शंकर शर्मा मय संविदा वाहन के ग्राम खेममऊ, थाना बाजार शुकुल में दबिश देकर करीब 52 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 04 मुकदमें पंजीकृत किये गये। गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गई।

वृहद रोजगार मेले का आयोजन 14 सितंबर को होगा

देवरिया-प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शोभनाथ ने बताया है कि  व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार 14 सितंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में प्रातः 10:00 बजे वृहद रोजगार मेले का आयोजन होना है जिसमें लगभग 20 कंपनियां सम्मिलित होंगी। वृहद रोजगार मेले का लक्ष्य लगभग 2000 अभ्यर्थियों को रोजगार देने का लक्ष्य है। मेले में आई०टी०आई० उत्तीर्ण, हाईस्कूल, इण्टमीडिएट एवं कौशल विकास से उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। 

अभियोजन अधिकारियों को पशु अधिकारों के संदर्भ में किया गया जागरुक

लखनऊ -पीपल्स फ़ॉर एनिमल, पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशन के तत्वाधान में सभी जनपदों के अभियोजन अधिकारियों को वेबीनार के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन कर पशु संरक्षण कानूनों के विषय मे जागरूक किया गया। कार्यशाला में पशुपालकों व मांस व्यापारियों द्वारा पशुओं के साथ बरती जा रही क्रूरता, अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में पशुओं को रखना, मांस व्यापार में जरूरी सावधानियों को न बरतने के विषय मे चर्चा करते हुए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम, 1972, साथ ही भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराएं, 1860 में विस्तार से बताया गया। कार्यशाला का संचालन कर रहीं पीपल्स फ़ॉर एनिमल पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशन की एनिमल वेलफेयर एसोशिएट्स सुरभि त्रिपाठी ने कहा विभिन्न अध्ययनों से यह पता चलता है कि पशु क्रूरता और सामान्य हिंसा के बीच प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष संबंध है। उन्होंने कहा कि पशुओं के साथ विभिन्न प्रकार की क्रूरता करने वाले व्यक्तियों खासकर बच्चों व किशोरों में हिंसात्मक प्रवृत्ति का विकास होता है, जो बाद में अपराध में बदल जाती है। उन्होंने कहा कि पशुओं पर...

भाजपा ने बिप्लब देब को त्रिपुरा से अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया

अगरतला- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को राज्यसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। वह माणिक साहा द्वारा खाली की गई सीट से चुनाव लड़ेंगे। त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले साहा ने मुख्यमंत्री के रूप में देब की जगह ली थी। उपचुनाव 22 सितंबर को होना है और देब की जीत निश्चित मानी जा रही है, क्योंकि राज्य विधानसभा में भाजपा के पास बहुमत है।  देब ने कहा कि वह त्रिपुरा और उसके लोगों के विकास और कल्याण के लिए काम करने को प्रतिबद्ध हैं। देब के सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की उम्मीद है। इसी दिन नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है। देब को हरियाणा में पार्टी मामलों का प्रभारी भी बनाया गया है। राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता भानु लाल साहा पहले ही वाम मोर्चा के उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 36, जबकि उसकी सहयोगी आईपीएफटी के आठ विधायक हैं। ...

आत्महत्या से बचाव एवं रोकथाम हेतु संगोष्ठी का हुआ अयोजन

सुलतानपुर - मानसिक रोग विभाग जिला चिकित्सालय सुलतानपुर के तत्वावधान में शनिवार को "विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस" के अवसर पर आत्महत्या से बचाव एवं रोकथाम हेतु एक संगोष्ठी का अयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० सुरेश चन्द्र कौशल, डा० एस०के० गोयल वरिष्ठ परामर्शदाता, डा० सबाहुद्दीन अम्मार मनोचिकित्सक, डा० राम अनुज वर्मा मनोचिकित्सक द्वारा आत्महत्या किये जाने के कारणों एवं बचाव के विषय में चिकित्सालय के कर्मचारियों एवं चिकित्सालय में आये मरीज व उनके तीमारदारों को अवगत कराया गया। जिसमें बताया गया कि आत्महत्या की प्रवृत्ति एक मानसिक विकार है । इसके बचाव के लिए परिवार एवं समाज के लोगो का भरपूर सहयोग की आवश्यकता है  तथा इसका ईलाज एक बीमारी की तरह ही किया जाना चाहिए। इस विषय पर सामाजिक चर्चा कर लोगो को जागरूक किया जा सकता है।

दीपोत्सव अयोध्या-2022 के अवसर पर 14.50 लाख दीये प्रज्जवलित किये जायेंगे

लखनऊः गत वर्ष अयोध्या में राम की पैड़ी पर 9.41 लाख दीये एक साथ जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया गया था। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 11.32 लाख दीये एक साथ प्रज्जवलित कर गिनीड वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित किया गया है। जिसे पर्यटन विभाग उ0प्र0 द्वारा 14.50 लाख दीये दीपोत्सव अयोध्या-2022 में एक साथ प्रज्जवलित कर पुनः गिनीड वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित किया जायेगा। यह जानकारी आज प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि दीपोत्सव अयोध्या-2022 के माध्यम से अयोध्या को भव्यता एवं दिव्यता के साथ जगमग किया जायेगा। इसके अलावा गत वर्ष की भांति पर्यटन विभाग द्वारा अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर रामायण पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या में राम की पैड़ी पर पहली बार 500 ड्रोन के साथ भव्य ड्रोन-शो कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग एवं लेजर-शो भी राम की पैड़ी पर इस वर्ष भी किया जायेगा। इसके अतिरिक्त क्रिएटिव सेटअप के अंतर्गत राम की पैड़ी पर राम दरबार राम कथा पार्क में आर्क गेट, स्टेज सेटअप आदि का भी कार्य कराया जायेगा। जयवीर स...

2 अक्टूबर से सभी जनपदों में लगेगी खादी तथा ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में प्रदर्शनियों एवं मेलों का महत्व प्राचीन काल से है। आज भी लोग मेले एवं प्रदर्शनियों में बड़े उत्साह से खरीददारी करते हैं। मेले व प्रदर्शनी के महत्व को देखते हुए 02 अक्टूबर से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में खादी तथा ग्रामोद्योग उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। प्रदर्शनी में ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयों अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, प्रचार-प्रसार एवं बिक्री कर सकेंगे। प्रदर्शनी में इकाइयों को स्टाल फ्री में दिये जायेंगे। यह जानकारी खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने दी। उन्होंने बताया कि ‘‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’’ के अन्तर्गत स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ प्रचार-प्रसार एवं बिक्री के दृष्टिगत इस वर्ष प्रदेश के सभी जनपदों में प्रदर्शनी के आयोजन का निर्णय लिया गया है। गत वर्ष प्रदेश के समस्त मण्डल मुख्यालयों एवं चयनित जनपदों में खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसमें 12 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के उत्पादों की बिक्री प्रदर्शनियों में हुई थी। इन प्रदर्शनियों को...

उ0प्र0 हिन्दी संस्थान में भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जयन्ती पर कल एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन होगा

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा ‘‘भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जयन्ती’’ पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन यशपाल सभागर, हिन्दी भवन, लखनऊ में कल शुक्रवार 09 सितम्बर, 2022 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से किया जा रहा है।  संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ0 सदानन्द प्रसाद गुप्त कार्यकारी अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा की जायेगी। संगोष्ठी में व्याख्यान हेतु सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ0 सुरेन्द्र दुबे, गोरखपुर तथा  डॉ0 ओमप्रकाश सिंह वाराणसी प्रतिभाग करेंगे।  यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की प्रधान सम्पादक  डॉ0 अनिता दुबे ने दी। 

विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए आवेदन करें

देवरिया- जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत विवेकानंद यूथ अवार्ड हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है। यह पुरस्कार युवाओं को विकास कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल-कूद सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ावा देना, सक्रीय नागरिकता, सामुदायिक सेवा खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता आदि राष्ट्रीय अथवा सामाजिक महत्व के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को विशिष्ट पहचान देने हेतु प्रदान किया जायेगा | पात्रता की शर्तो के विवरण में उन्होंने बताया है कि सम्बंधित युवा को उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है।  आवेदन कर्ता की आयु सीमा 15-35 वर्ष होनी चाहिए।आवेदन कर्ता द्वारा विगत 03 वर्षों में उपर्युक्त क्षेत्र में पहचान योग्य कार्य किया गया हो। किसी सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार हेतु पात्र नहीं है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर निर्धारित है। अन्य जानकारी हेतु ज...

प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे हेतु 10 सितम्बर तक सर्वे टीम गठित की जाए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराये जाने के लिए 10 सितम्बर तक सर्वे टीम गठित करते हुए 15 अक्टूबर, 2022 तक सर्वे कार्य पूरा कराये जाने के निर्देश दिये हैं।  उन्होंने कहा है कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे हेतु गठित टीम में संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शामिल होंगे।  यह टीम अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के निर्देशन में सर्वे कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिलाधिकारी द्वारा सर्वे का रिपोर्ट 25 अक्टूबर, 2022 तक शासन को उपलब्ध करायी जाए। यह निर्देश आज यहां  धर्मपाल सिंह ने विधानभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के विवरण में सर्वे टीम द्वारा मदरसे का नाम, मदरसे का संचालन करने वाली संस्था का नाम, स्थापना वर्ष, मदरसे की अवस्थिति का सम्पूर्ण विवरण, मदरसे में छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक बुनियादी अवस्था...

उद्योग लगाने के लिए 50 लाख तक मिलेगा ऋण

देवरिया- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया है कि ‘‘उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड’’ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय देवरिया द्वारा तीन रोजगारपरक योजनाएं संचालित है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत सेवा क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए अधिकतम ऋण की सीमा 20 लाख एवं उत्पादन क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए अधिकतम ऋण सीमा 50 लाख तक किया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 25 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 35 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान की सुविधा अनुमन्य है। तथा शहरी क्षेत्र के लिये सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 15 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 25 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान की सुविधा अनुमन्य है। इस योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की वित्तपोशित इकाईयों को अधिकतम 13 प्रतिशत तक ब्याज उपादान की सुविधा तीन वर्ष तक दिये जाने का भी प्राविधान है। यह योजना पूर्णतः आनलाइन है, जिसका  वेबसाइट-www.kviconline.gov.in  पर जाकर एजेन्सी KVIB चयन कर उद्यमी आवश्यक दस्तावेज...

सोनभद्र के सलखन स्थित जीवाश्म पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में किया जायेगा विकसित-जयवीर सिंह

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह ने कहा है कि जनपद सोनभद्र के विधानसभा क्षेत्र ओबरा के ग्राम पंचायत सलखन में स्थित जीवाश्म पार्क को ईको-टूरिज्म बोर्ड से जोड़ते हुए पर्यटकों के लिए आकर्षण के केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी सोनभद्र को जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि यह जीवाश्म पार्क अमेरिका के एलो स्टोन जीवाश्म पार्क की तरह देश की बहुमूल्य धरोहर है। यह पार्क धरती पर जीवों की उत्पत्ति का रहस्य समेटे हुए है। पर्यटन मंत्री ने यह जानकारी विधानभवन स्थित कार्यालय कक्ष में आज यहां दी। उन्होंने बताया कि सोनभद्र का यह जीवाश्म पार्क 150 करोड़ वर्ष पुराना है और 25 हेक्टे0 में फैला हुआ अमेरिका के एलो-स्टोन पार्क से भी बड़ा है। भू-वैज्ञानिकों की दृष्टि से इसकी प्राकृतिक संरचना अद्भुत है। यह कैमूर वन्य जीव विहार के परिक्षेत्र में स्थित है और सोनभद्र के मुख्यालय रावर्ट्सगंज से लगभग 16 किमी0 की दूरी पर स्थित है। उन्होंने बताया कि इस पार्क को संरक्षण एवं अतिक्रमण से बच...

आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अमेठी को मिला प्रथम स्थान

अमेठी - अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी आईजीआरएस एके सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में माह अगस्त 2022 में जनपद अमेठी को अयोध्या मंडल में प्रथम स्थान मिला है इसके साथ ही शिकायतों के निस्तारण में जनपद कि प्रदेश में आठवीं रैंकिंग है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा ने बताया कि माह अगस्त 2022 में कुल 2663 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका संबंधित अधिकारियों द्वारा समयांतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। जिसके उपरांत शासन द्वारा निर्धारित रैंकिंग में जनपद को मंडल में प्रथम स्थान मिला है इसके साथ ही प्रदेश में आठवीं रैंकिंग है। ई डिस्टिक मैनेजर ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल संबंधित अधिकारियों को भेजकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा रहा है। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, जनसुनवाई तथा आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयांतर्गत ग...

फिराक गोरखपुरी के नाम पर वार्ड का नाम रखा जाना सराहनीय कार्य

गोरखपुर- शहर के युवा शायर एवं समाजसेवी व साहित्यकार इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी ने गोरखपुर नगर निगम को बधाई दी एवं कहा है कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार गोरखपुर शहर के विभिन्न वार्डों का परिसीमन एवं नया नामकरण हुआ है| उसके अंतर्गत उर्दू के मशहूर शायर रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी के नाम पर 1 वार्ड का नाम रखा जाना एक सराहनीय कदम है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी | इसके लिए मैं गोरखपुर नगर निगम को एवं उत्तर प्रदेश शासन को बधाई देता हूं साथ ही साथ यह मांग की करता हूं कि जब कभी गोरखपुर शहर का जिक्र साहित्य में होता है तो गोरखपुर के साथ कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद को भी याद रखा जाता है और गोरखपुर और मुंशी प्रेमचंद को कभी भी अलग नहीं किया जा सकता है| अतः मेरी यह मांग है कि गोरखपुर शहर के किसी एक वार्ड का नाम कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद के नाम पर भी किया जाए यकीनन इससे साहित्यकारों को उचित स्थान और सम्मान मिलेगा|

न्यायिक कार्य हेतु चतुर्थ शनिवार को कार्य दिवस घोषित

देवरिया- उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा न्यायिक कार्य हेतु चतुर्थ शनिवार को कार्य दिवस घोषित करने हेतु निर्देशित किया गया है।  जनपद न्यायाधीश जे0पी0 यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में कॅलेण्डर वर्ष 2022 में  24 सितंबर (चतुर्थ शनिवार) को जनपद न्यायालय देवरिया के न्यायालय व कार्यालय न्यायिक कार्य किये जाने हेतु खुले रहेंगें।

‘भारत जोड़ो’ यात्रा किसी तरह की ‘मन की बात’ नहीं, बल्कि जनता की चिंता के लिए है: कांग्रेस

नयी दिल्ली-कांग्रेस ने सात सितंबर से अपनी प्रस्तावित ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से संबंधित गीत सोमवार को जारी किया और कहा कि उसकी यह यात्रा किसी तरह की ‘मन की बात’ नहीं है, बल्कि जनता की चिंता एवं लोगों के विचार सुनने के लिए है। मुख्य विपक्षी दल ने अपनी इस यात्रा के गीत के हिंदी संस्करण ‘एक तेरा कदम, एक मेरा कदम, मिल जाए, जुड़ जाए, अपना वतन’ को जारी किया। बाद में तमिल, मलयालम और कुछ अन्य भाषाओं में भी इस गीत को जारी किया जाए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस गीत का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘लाखों रंग समेटे हुए, ये इंद्रधनुष का वेश है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक, जुड़ रहा मेरा देश है। मैं आ रहा हूं, आपके शहर, आपके गांव, आपकी गली, आपसे मिलने। हम सब साथ मिलकर अपना भारत जोड़ेंगे।’’ पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा किसी तरह की मन की बात नहीं है। यह जनता की चिंता है। जनता की जो चिंता है, जनता जो मांग कर रही है उसे दिल्ली तक पहुंचाना इस यात्रा का मकसद है। लंबे भाषण नहीं होंगे, हम लोगों को सुनने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन राज्यों से 'भा...

राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल लॉन्च किया गया, विभिन्न पुरस्कारों के नामांकन शुरू

सरकार द्वारा एक सामान्य राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल ( https://awards.gov.in ) विकसित किया गया है ताकि पारदर्शिता और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/एजेंसियों के सभी पुरस्कारों को एक मंच पर लाया जा सके।  यह पोर्टल प्रत्येक नागरिक/संगठन को भारत सरकार द्वारा स्थापित विभिन्न पुरस्कारों के लिए व्यक्तियों/संगठनों का नामांकन करने की सुविधा प्रदान करता है।  वर्तमान में, निम्नलिखित पुरस्कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें शुरू हो गई हैं:- पद्म पुरस्कार - अंतिम तिथि 15/09/2022 डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार 2022 - अंतिम तिथि 15/09/2022 वानिकी में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 - अंतिम तिथि 30/09/2022 राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2022 - अंतिम तिथि 30/09/2022 राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 - अंतिम तिथि 15/09/2022 नारी शक्ति पुरस्कार 2023 - अंतिम तिथि 31/10/2022 सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2023 - अंतिम तिथि 30/09/2022 जीवन रक्षा पदक - अंतिम तिथि 30/09/2022"

न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी ने मुक्त कराई लगभग 17.67 एकड़ भूमि

चित्र
बलरामपुर - तहसील उतरौला के ग्राम जनुका गुजर में 17.67 एकड़ की तालाब/परती/बंजर भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुक्त कराई गई जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए है।  उप जिलाधिकारी उतरौला द्वारा अपने न्यायालय में सरकार बनाम खातूननिशा आदि अंतर्गत धारा 38 (1) उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 तथा सरकार बनाम कमरे जहां आदि अंतर्गत धारा 38 (1) उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 आदेश दिनांक 29 अगस्त द्वारा तलाब/ बंजर/ परती भूमि पर अनाधिकृत रूप से दर्ज खातेदारों का नाम निरस्त कर पूर्ववत तालाब/बंजर/ परती भूमि के खाते में दर्ज कर दिया गया है।

थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे नेपाल की यात्रा पर रवाना

चित्र
थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे 05 से 08 सितंबर 2022 तक नेपाल की यात्रा पर जाने वाले हैं। सेना प्रमुख के रूप में यह उनकी पहली नेपाल यात्रा है। अपनी यात्रा के दौरान सेना प्रमुख नेपाल के  राष्ट्रपति, नेपाल के  प्रधानमंत्री और नेपाली सेना के थल सेना प्रमुख से मुलाकात करेंगे, इसके अलावा देश के वरिष्ठ सैन्य और नागरिक नेतृत्व के साथ बैठक कर भारत-नेपाल रक्षा संबंधों को बढ़ाने के रास्तों पर चर्चा करेंगे। दोनों सेनाओं के बीच मित्रता की परंपरा को जारी रखते हुए भारतीय सेना प्रमुख को नेपाल के माननीय राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास शीतल निवास में  05 सितंबर 2022 को एक समारोह में नेपाल की सेना के जनरल के मानद पद से सम्मानित किया जाएगा ।  सेना प्रमुख का नेपाल सेना मुख्यालय का दौरा करने का कार्यक्रम है जहां वह वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे और नेपाली सेना के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे । अपने दौरे के दौरान सेना प्रमुख नेपाल आर्मी कमांड एंड स्टाफ कॉलेज शिवपुरी के छात्र अधिकारियों और शिक्षकों के साथ भी बातचीत करेंगे। सेना प्रमुख 06 सितंबर 2022 को नेपाल के प्रधा...

प्रधानमंत्री मोदी पांच सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं के साथ मुलाकात करेंगे

नयी दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के विजेताओं से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। पीएमओ के बयान के मुताबिक, शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने का उद्देश्य देश के उन बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का उत्सव मनाना और उनका सम्मान करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से न केवल स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, "शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के विजेताओं के साथ पांच सितंबर, 2022 को शाम साढ़े चार बजे नयी दिल्ली में सात लोक कल्याण मार्ग पर स्थित अपने सरकारी आवास पर मुलाकात करेंगे।  राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रदान किए जाते हैं। इस वर्ष इन पुरस्कारों के लिए देश भर से 45 शिक्षकों का चयन तीन चरणों की एक कठोर एवं पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कि...

जदयू की दो दिवसीय बैठक से पहले ‘देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे लगे

पटना- बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) की दो दिवसीय बैठक शनिवार को पटना स्थित राज्य मुख्यालय में शुरू होने वाली है। पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी नेताओं एवं देशभर के पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीरचंद पटेल मार्ग कार्यालय का दौरा किया। मुख्यमंत्री के वहां पहुंचते ही ‘‘देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’’ के नारे के साथ उनका स्वागत किया गया। जदयू के शीर्ष नेता ने नारों के बीच विनम्रता से हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पत्रकारों द्वारा उनके प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने के बारे में सवाल पूछे जाने पर नीतीश ने उनसे उन्हें शर्मिंदा नहीं करने का अनुरोध किया। हालांकि, जदयू कार्यालय में लगाए गए बैनरों, जिस पर ‘‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा’’, ‘‘आगाज हुआ, बदलाव होगा’’ आदि नारें अंकित हैं, से स्पष्ट है कि पार्टी अपने शीर्ष नेता से ‘‘राष्ट्रीय भूमिका’’ निभाने की उम्मीद कर रही है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनतांत...

सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
कुशीनगर - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रशांत कुमार ने बताया कि आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वावधान में सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कालेज, रामकोला रोड, पडरौना में किया गया| जिसमें प्रशान्त कुमार-II सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के नेतृत्व मेें डा० नीलकमल संयुक्त जिला अस्पताल, रविन्द्रनगर, कुशीनगर द्वारा उपस्थित बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के विषय में जागरूक किया गया। इनके द्वारा बताया गया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर एक गम्भीर बीमारी के तौर पर विश्वव्यापी रूप में फैल रहा है। इस कैंसर की सम्पूर्ण विश्व की कुल 37 प्रतिशत रोगी महिलाएं अपने देश में हैं। यदि 09 से 12 वर्ष की आयु की बालिकाओं का समय से टीकाकारण करा दिया जाय तो इस बीमारी से बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के लक्षण व बचाव के उपाय तथा सर्वाइकल कैंसर से प्रभावित होने वाले अंगों, सर्वाइकल कैंसर के विभिन्न स्टेज व इसके टीकाकरण के बारे में जानकारी दिया गया। शिविर में राजकीय बालिका इण्टर कालेज,रामकोला रोड, पडरौना की प्रधानाचार्या मंशा देवी, शिक्षिकाएं लक्ष्...