खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश को न मानते हुए , गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित


देवरिया - कुशवाहा गेट से लगभग 600 मीटर की दूरी पर देवरिया ख़ास में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित है | जिससे बच्चो का भविष्य अंधकारमय है | आपको बतातें चले कि पहले यह विद्यालय ज्ञानोदय विद्या मंदिर के नाम से पिछले पांच वर्षो से चल रहा था , किन्तु कोरोना काल में विद्यालय  के प्रधानाचार्य संदीप रावत द्वारा बंद कर दिया गया | फ़रवरी माह से  विद्यालय का संचालन प्रधानाचार्य द्वारा अपने आवास से प्रारम्भ किया गया |

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देशानुसार गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को बंद करने का निर्देश था |इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 23 जून समय ( प्रात: 9 बजकर 55 मिनट)  जांच में गलत पाए जाने पर बीईओ द्वारा विद्यालय बंद करने को कहा गया | एक हफ्ते विद्यालय बंद रहा फिर विद्यालय खुल गया , एक अलग नाम से नटखट स्कूल |

यह मकान आवासीय है ,न खेल का मैदान है और न ही बच्चो के उठने- बैठने की कोई व्यवस्था फिर भी नर्सरी से कक्षा पांच  तक विद्यालय संचालित किया जा रहा है |

आज खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र विजय पाल नरायण त्रिपाठी से प्रात : 8 बजकर 31 मिनट पर निष्पक्ष प्रतिनिधि की टीम से दूरभाष वार्ता में बीईओ ने कहा कि मेरे बार- बार मना करने के बाद भी यह विद्यालय संचालित हो रहा है तो मै इसकी जांच कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही  करूँगा |

विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि मैंने नटखट स्कूल की फ्रेंचाइजी ली है | इस बात पर जब निष्पक्ष प्रतिनिधि की टीम ने  सुबह 9 बजकर 14 मिनट  श्री कृष्ण एजुकेशनल ट्रस्ट ( नटखट स्कूल ) की प्रबंध निदेशिका गुंजन झा से बात किया तो उन्होंने बताया कि हमने सिर्फ नर्सरी , UKG और LKG  कक्षाएं चलाने की परमिशन दी है और वह भी मानक के शर्तानुसार | 

अब सवाल  यह उठता है कि  ऐसे में जिन बच्चो का इस विद्यालय में नामाकन हो चुका है उनका भविष्य क्या होगा ? रुपए कमाने के चक्कर में विद्यालय प्रबंधन भारत के भविष्य के साथ खिलवाड़ कब तक करते रहेंगे और शासन , प्रशासन हाथ सिकोड़े बैठा रहेगा ? 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य