कोविड प्रिकाशन डोज अभियान का शुभारम्भ किया गया


देवरिया - प्रदेश के समस्त जनपदों में 15 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर तक 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को निःशुल्क प्रिकाशन डोज लगना है | कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज  पी . पी . टी . सेंटर जिला महिला चिकित्सालय में नगर पालिका परिषद् देवरिया की  अध्यक्षा अलका सिंह द्वारा  मेगा कोविड टीकाकरण ( प्रिकाशन डोज)  का शुभारम्भ किया गया | 

अलका सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण के प्रसार के दृष्टिगत इसके बचाव का प्रमुख उपाय कोविड वैक्सीन से आच्क्षादित होना है |

मुख्य चिकित्साधिकारी डा . सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक / 75 दिनों तक 18 + आयु वर्ग के समस्त नागरिको को जिनका कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज प्राप्त होने के 6 माह बाद समस्त सरकारी  टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण का निःशुल्क प्रिकाशन डोज से आच्क्षादित किया जायेगा |

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा . विनय प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि देवरिया में कोविड टीकाकरण 75 दिन के अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 206987 लाभार्थियों को आच्क्षादित किया जा चुका है | इसके लिए 476 टीमो का गठन कर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है |

इस अवसर पर संजय पाण्डेय ( नगर अध्यक्ष बीजेपी ), बंटी जायसवाल , डा. विपिन रंजन , ए.आर. ओ राकेश चन्द्र , प्रमोद यादव , मुकेश मिश्र,अंकुर सागवन, मनोज कुमार ( नगर पालिका कर्मी ) यूनिसेफ के डी. एम. सी. गुलजार त्यागी ,अभिषेक साहिल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें |    

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य