तिरंगा के साथ लें सेल्फी और उसे पोर्टल पर अपलोड करें
अमेठी- जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत शासन द्वारा तिरंगा के साथ सेल्फी लेने एवं उसे www.harghartiranga.com पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं, जिस के क्रम में संबंधित अधिकारियों को जनपद के सभी नगर निकायों/ग्रामों के प्रमुख स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए गए हैं |
इसके साथ ही विभिन्न शैक्षिक संस्थानों, शहीद स्मारकों, पार्क आदि पर नागरिकों के लिए आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाने एवं लोगों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा के साथ सेल्फी ले एवं उसे www.harghartiranga.com पोर्टल पर अपलोड करें।