बाल कल्याण समिति द्वारा गुमशुदा बालिका को किया माता-पिता के सुपुर्द

अमेठी- जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल मौर्य ने बताया कि जनपद अमेठी की बालिका लगभग 7 माह पूर्व गुमशुदा खुशी बानो उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री जाकिर निवासिनी सरवनपुर तहसील अमेठी जनपद अमेठी बालिका चिल्ड्रन्स एण्ड सोसायटी मुम्बई निरीक्षण गृह/बाल गृह उमरखाडी मुम्बई में पायी गयी।

उन्होंने बताया कि उक्त बालिका का पता चलने पर अजय कुमार बाल संरक्षण अधिकारी के द्वारा निरन्तर मुम्बई पुलिस एवं संस्था से सम्पर्क कर बालिका को सुरक्षित जनपद अमेठी पहुॅचाने का आग्रह किया गया तथा 11 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे बाल कल्याण समिति अमेठी के कार्यालय में संस्था द्वारा बालिका खुशी को प्रस्तुत किया गया।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका को उसके माता-पिता को उचित पालन-पोषण, शिक्षा-दीक्षा हेतु सुपुर्द कर दिया गया है, उक्त बालिका को देखते ही माता-पिता व परिजनों में खुशी की लहर दौड़ उठी व बालिका के माता-पिता द्वारा अजय कुमार संरक्षण अधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी का आभार व्यक्त किया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य