गोरखपुर में स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट की स्थापना 6.10 एकड़ में की जायेगी
लखनऊः गोरखपुर में स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट की स्थापना के लिए 6.10 एकड़ जमीन पर इस संस्थान का निर्माण कार्य प्रस्तावित किया गया है। भारत सरकार का प्रदेश की राजधानी में मात्र एक इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट है तथा प्रदेश सरकार का अलीगढ़ में फूड क्राफ्ट इन्स्टीट्यूट स्थित है।
पर्यटन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हास्पिटैलिटी एवं सर्विस सेक्टर में दक्ष मानव संसाधन की आवश्यकता है, जिसके लिए गोरखपुर में एसआईएचएम का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। इस संस्थान में होटल मैनेजमेन्ट से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रम बी0बी0ए0, एम0बी0ए0 तथा डिप्लोमा आदि के पाठ्यक्रम संचालित किये जायेंगे।प्रस्तावित एस0आई0एच0एम0 के भवन की डिजाइन आदि बुद्धिस्ट स्थापत्य कला के आधार पर तैयार करायी गई है, जिसमें टेराकोटा कार्य को प्रमुखता दी गयी है। भारत सरकार से 16.50 करोड़ रुपये की धनराशि अनुदान के रूप में स्वीकृत करने के लिए अनुरोध किया गया है। पर्यटन विभाग इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही तेजी से पूरा करा रहा है।