11 अगस्त अतिरिक्त अवकाश घोषित

अमेठी- विशेष कार्याधिकारी/जिला जज कृष्ण पाल सिंह ने अवगत कराया है कि मा0 उच्च न्यायालय के कैलेण्डर 2022 के प्रस्तर-3 के अनुसार जनपद न्यायाधीश 05 दिन का स्थानीय अवकाश व प्रस्तर-7 के अनुसार अतिरिक्त अवकाश घोषित कर सकते है। 

उन्होंने बताया कि उक्त के अनुपालन में 13 जनवरी 2022 को अवकाश सम्बन्धी आदेश पारित किया गया था। इस क्रम में बकरीद (ईद-उल-जुहा) का त्यौहार 10 जुलाई 2022 रविवार को पड़ने के कारण उसके स्थान पर 11 अगस्त 2022 दिन गुरूवार को अतिरिक्त अवकाश के रूप में घोषित किया जा रहा है।

उपर्युक्त प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद न्यायाधीश/विशेष कार्याधिकारी अमेठी गौरीगंज का कार्यालय 11 अगस्त 2022 गुरूवार को अतिरिक्त अवकाश के रूप में बन्द रहेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य