‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम अवधि में 11 से 15 अगस्त तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा


संत कबीर नगर -अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के क्रम में स्वतंत्रता सप्ताह एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम अवधि के दौरान 11 से 15 अगस्त 2022 तक जनपद में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि संत कबीर अकादमी प्रेक्षागृह, मगहर में दिनांक 11 से 15 अगस्त 2022 तक अलग-अलग सांस्कृतिक दलो द्वारा देश की एकता, अखण्डता एवं देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों/लोकगीतों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।

जिसके क्रम में 11 अगस्त 2022 को साध्वी सेवादास लोकगायन,  12 अगस्त को सुप्रिया वरूण लोकगायन, 13 अगस्त को प्रभाकर शुक्ल लोकगायन,  14 अगस्त 2022 को चेता सिंह, लोकगायन, एवं  15 अगस्त 2022 को प्रमिला उर्फ पप्पी कोयल, लोक गायक दल द्वारा कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जायेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य