संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूपी में नदियों के समग्र विकास की बड़ी पहल शुरू

चित्र
लखनऊ- मां गंगा और अन्य नदियों के पानी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए आज देश और प्रदेश एक स्पष्ट रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है। देश में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में चल रही सरकार जल सुरक्षा की दिशा में मिशन मोड पर काम कर रही है।  यह बातें जल शक्ति मंत्री  स्वतंत्र देव सिंह ने आज यहां उदयगंज स्थित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सभागार में एक दिवसीय ‘नदी समग्र चिंतन’ कार्यक्रम में कहीं।  उन्होंने कहा कि उनको पूर्ण विश्वास है कि नदियों के समग्र विकास पर शुरू हुए चिंतन से निकले सुझाव आने वाले समय में नदियों के पूनर्जागरण में लाभकारी साबित होंगे। जल शक्ति मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि नदी समग्र चिंतन का मूल उद्देश्य नदियों के हर एक पहलू को विस्तार से समझाने और उसपर कार्य करने की एक प्रभावी योजना तैयार करना है। उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि हम नदियों को पुनर्जागृत करके उन्हें जीवन के केन्द्र में पुन: वापस लाएं जो उस क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि जन-जन के मन में इस भावना को लाना होगा कि नदियां हमारी मां...

उत्तर प्रदेश के ख्यातिलब्ध महानुभावों को ''उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान'' प्रदान किया जाएगा

देवरिया - जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत पत्र के हवाले से बताया है कि उत्तर प्रदेश के ख्यातिलब्ध महानुभावों को ''उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान'' प्रदान किया जाना है। ''उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान'' विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान किया जाएगा यथा- शास्त्रीय संगीत / लोक संगीत (गायन, वादन, नृत्य) / ललित कलायें / नाट्य विधायें / फिल्म व मीडिया, समाजसेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण संरक्षण आदि, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलंबन, अन्य क्षेत्रों (यथा शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल इत्यादि के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले महानुभाव) जिन्हें स्क्रीनिंग समिति सुपात्र समझे। जिलाधिकारी ने इस सम्मान हेतु अर्हताओ के संबंध में बताया हैं कि उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, विभिन्न विधाओं/ कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त महानुभाव, जिन्होंने अपनी प्र...

अन्तर्राष्ट्रीय वाटर स्पोर्टस काम्पलेक्स रामगढ़ताल, गोरखपुर दर्शकों के लिए बना आकर्षण का केन्द्र

लखनऊः  अन्तर्राष्ट्रीय वाटर स्पोर्टस काम्पलेक्स, रामगढ़ताल गोरखपुर नगर की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो मुख्यमंत्री  उ0प्र0 की प्रेरणा एवं उनके द्वारा अप्रैल, 2017 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सी0एण्डडी0एस0 उ0प्र0 जल निगम द्वारा की गयी हैं।  इस योजना का निर्माण लगभग 737 हेक्टे0 क्षेत्रफल में फैले रामगढ़ताल में प्रस्तावित वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिताओं के लिए आवश्यक अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए किया गया है। यह जानकारी उ0प्र0 के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज यहां देते हुए बताया कि इस काम्पलेक्स का निर्माण अन्तर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर किया गया है।  इस भवन में वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों के रहने के लिए कमरे, जिम, चिकित्सा कक्ष, लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, रेस्टोरेन्ट समेत बेसमेन्ट में नाव के पार्किंग एवं मरम्मत हेतु भी व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए मसाज रूम, डोप टेस्ट, चोट लगने पर उपचार हेतु माइनर आपॅरेशन थियेटर, सीसीटीवी एवं सर्वर रूम है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस काम्पल...

अब स्कूलों में भी ‘वर्चुअल लैब’ से होगी पढ़ाई

नयी दिल्ली- राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के तहत अब स्कूलों में भी ‘वर्चुअल लैब’ से पढ़ाई की सुविधा होगी। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत देश के 750 स्कूलों में विज्ञान एवं गणित विषय से संबंधित ‘वर्चुअल लैब’ और 75 कौशल ई-लैब स्थापित किए जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘बच्चों में तर्कसंगत सोच की क्षमता विकसित करने एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2022-23 के दौरान गणित एवं विज्ञान में 750 वर्चुअल लैब तथा अनुकरणीय पठन-पाठन का माहौल बनाने के उद्देश्य से 75 कौशल ई-लैब स्थापित करने की योजना बनाई गई है।’’ केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश मासिक रिपोर्ट के ताजा नोट के मुताबिक, इस कार्यक्रम के तहत अब तक 200 वर्चुअल लैब स्थापित हुए हैं।  इसके तहत कक्षा नौ से 12 तक के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीवविज्ञान विषय में दीक्षा पोर्टल पर वर्चुअल लैब की रूपरेखा रखी गई है। अधिकारी के अनुसार, वर्चुअल लैब कार्यक्रम से मध्य स्कूल स्तर और माध्यमिक स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षक प्रशिक्षकों को फायदा होगा। इससे देश में करीब 10 लाख शिक्षक...

बलरामपुर में स्थापित होने वाले लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम के तहत विभिन्न पदों पर चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

बलरामपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद बलरामपुर में स्थापित होने वाले लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम के तहत विभिन्न पदों पर चयन हेतु आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रारुप पर चीफ लीगल एंड डिफेन्स काउंसिल 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल 01 पद, असिस्टेंस लीगल एड डिफेन्स काउंसिल 02 पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इन पदों का कार्यकाल 02 वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर होगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुये बलरामपुर में स्थित कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर में  05 सितम्बर, 2022 की सायंकाल 05ः00 तक स्पीड पोस्ट या बाई हैण्ड भेज सकते है। नियत तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदक दो रजिस्टर्ड टिकट लगे लिफाफे पूरा पता सहित एवं दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आवेदन पत्र के साथ भेजना होगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

सितम्बर माह में किसान भाई करें तोरिया की बुवाई

संत कबीर नगर - जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा जनपद के किसान भाइयों को सूचित किया है कि वर्तमान में वर्षा कम होने के कारण फसल को सुरक्षित रखने के उपायों को भी किए जाने की आवश्यक है। किसान भाईयों को फसल सुरक्षा के संबंध में अगवत कराना है कि खेत से जल हानि को रोकने के लिए मक्का, गन्ना की पुरानी पत्तियों को खेतों पर बिछा दे, तो उससे जल की हानि खेत से कम होगी। इसी प्रकार धान फसलों में सुखा के प्रति महनशीलता बढ़ाने हेतु 2 प्रतिशत यूरिया एवं 2 प्रतिशत म्यूरेट ऑफ पोटाश के घोल का छिड़काव करें, जिससे फसल में सुखा के प्रति सहनशीलता आएगी। खेत में खरपरवार की निराई करा कर खेत में ही छोड़ा जाए,. तो खेत ढके होने पर उसकी नमी संरक्षित रहेगी। साथ ही सूखे की दशा में धान और गन्ने में कीट के प्रकोप बढ़ने की सांभावना ज्यादा रहती है। धान एवं गन्ना में कीट यथा दीमक, जड़ा/तना बेधक, चूहों को भी नियंत्रित किया जाना आवश्यक है। दीमक, जाड़ा/ताना भेदक कीट को नियंत्रित करने हेतु क्लोरपायरीफॉस 20 प्रतिशत ईसी की 2.5 लीटर सक्रिय तत्व का प्रत्येक हेक्टेयर की दर में चाहे मिट्टी में मिलाकर प्रयोग करें अथवा सिंचाई जल के साथ प...

गोरखपुर में स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट की स्थापना 6.10 एकड़ में की जायेगी

लखनऊः  गोरखपुर में स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट की स्थापना के लिए 6.10 एकड़ जमीन पर इस संस्थान का निर्माण कार्य प्रस्तावित किया गया है। भारत सरकार का प्रदेश की राजधानी में मात्र एक इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट है तथा प्रदेश सरकार का अलीगढ़ में फूड क्राफ्ट इन्स्टीट्यूट स्थित है। पर्यटन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हास्पिटैलिटी एवं सर्विस सेक्टर में दक्ष मानव संसाधन की आवश्यकता है, जिसके लिए गोरखपुर में एसआईएचएम का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। इस संस्थान में होटल मैनेजमेन्ट से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रम बी0बी0ए0, एम0बी0ए0 तथा डिप्लोमा आदि के पाठ्यक्रम संचालित किये जायेंगे। प्रस्तावित एस0आई0एच0एम0 के भवन की डिजाइन आदि बुद्धिस्ट स्थापत्य कला के आधार पर तैयार करायी गई है, जिसमें टेराकोटा कार्य को प्रमुखता दी गयी है। भारत सरकार से 16.50 करोड़ रुपये की धनराशि अनुदान के रूप में स्वीकृत करने के लिए अनुरोध किया गया है। पर्यटन विभाग इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही तेजी से पूरा करा रहा है। 

कल उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक देवरिया आयेंगे

देवरिया-उप मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार बृजेश पाठक का जनपद में आगमन 25 अगस्त को प्रस्तावित है।  प्राप्त प्रोटोकाल कार्यक्रम अनुसार उप मुख्यमंत्री  25 अगस्त को अपरान्ह 03 बजे देवरिया पहुंचेंगे | 03.10 बजे उप मुख्यमंत्री जनपद में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में करेंगे। तत्पश्चात जनपद के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उप मुख्यमंत्री अपरान्ह 06.05 बजे से गोरखपुर के लिए  प्रस्थान करेंगे ।

खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश को न मानते हुए , गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित

चित्र
देवरिया - कुशवाहा गेट से लगभग 600 मीटर की दूरी पर देवरिया ख़ास में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित है | जिससे बच्चो का भविष्य अंधकारमय है | आपको बतातें चले कि पहले यह विद्यालय ज्ञानोदय विद्या मंदिर के नाम से पिछले पांच वर्षो से चल रहा था , किन्तु कोरोना काल में विद्यालय  के प्रधानाचार्य संदीप रावत द्वारा बंद कर दिया गया | फ़रवरी माह से  विद्यालय का संचालन प्रधानाचार्य द्वारा अपने आवास से प्रारम्भ किया गया | जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देशानुसार गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को बंद करने का निर्देश था |इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 23 जून समय ( प्रात: 9 बजकर 55 मिनट)  जांच में गलत पाए जाने पर बीईओ द्वारा विद्यालय बंद करने को कहा गया | एक हफ्ते विद्यालय बंद रहा फिर विद्यालय खुल गया , एक अलग नाम से नटखट स्कूल | यह मकान आवासीय है ,न खेल का मैदान है और न ही बच्चो के उठने- बैठने की कोई व्यवस्था फिर भी नर्सरी से कक्षा पांच  तक विद्यालय संचालित किया जा रहा है | आज खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र विजय पाल नरायण त्रिपाठी से प्रात : 8 बजकर 31 मिनट पर निष्पक्ष प्रतिन...

5 गुंडों को जिला बदर किया गया

कुशीनगर-  अपर जिला मजिस्ट्रेट देवी दयाल वर्मा ने बताया कि अगस्त 2022 में उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण के अंतर्गत मोहम्मद हुसैन पुत्र फिदा, सलमान खुर्शीद पुत्र अहमद, कौशर कुरैशी पुत्र सद्दीक कुरैशी, सिराज कुरैशी पुत्र हाशिम कुरैशी को जिला बदर घोषित किया जाता है।  उक्त सभी अभियुक्त बसहिया बनवीरपुर, थाना कोतवाली पडरौना के निवासी हैं। इन्हें देवरिया जनपद में निष्कासित किया गया है।

आज मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन किया गया

बलरामपुर- अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि मतेदय स्थलों का संभाजन करने के पश्चात् जनपद बलरामपुर में अवस्थित विधानसभा निवाचन क्षेत्र 291-तुलसीपुर, 292-गैंसड़ी, 293-उतरौला एवं 294-बलरामपुर के मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन  22 अगस्त, 2022 को कर दिया गया है। मतदेय स्थलों की आलेख्य प्रकाशित सूची सम्बन्धित तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, बलरामपुर में निरीक्षण के लिये निःशुल्क उपलब्ध है। मतदेय स्थलों की आलेख्य प्रकाशित सूची में यदि कोई आपत्ति/सुझाव देना चाहता है, तो वह सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, बलरामपुर में दे सकता है।

भाजपा ने मुझे आप तोड़ने पर मुख्यमंत्री का पद देने की पेशकश की: सिसोदिया

अहमदाबाद- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) तोड़ने पर मुख्यमंत्री का पद देने की पेशकश की थी। सिसोदिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह तब हैरान रह गए जब एक व्यक्ति उनके पास यह संदेश लेकर आया कि उनके लिए भाजपा की ओर से दो प्रस्ताव हैं। आप नेता ने दावा किया, ‘‘संदेश वाहक ने कहा कि एक प्रस्ताव यह है कि सीबीआई-ईडी (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा आपके खिलाफ दर्ज सभी बड़े मामले वापस ले लिए जाएंगे। दूसरी पेशकश यह थी कि मैं पार्टी तोड़ दूं और वे मुझे मुख्यमंत्री बनाएंगे।’’ सिसोदिया ने कहा, ‘‘मैंने उन्हें स्पष्ट राजनीतिक जवाब दिया और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेरे राजनीतिक गुरु हैं और मैंने उनसे राजनीति सीखी है। मैं मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं।’’ आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और सिसोदिया सोमवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस यात्रा के दौरान आप क...

राजस्थान विधानसभा का सातवां सत्र 19 सितंबर से

जयपुर-राजस्थान विधानसभा का सातवाँ सत्र 19 सितंबर से शुरू हो रहा है।  विधानसभा के प्रवक्ता के अनुसार, विधानसभा के सातवें सत्र की बैठक 28 मार्च को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी। सत्र की बैठक 19 सितंबर को फिर से शुरू होगी।  इस संबंध में विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा राजस्थान गजट में अधिसूचना प्रकाशित की गई है। (भाषा) 

झांसी में 05 फर्जी नियुक्त अध्यापकों पर एफआईआर दर्ज कर भेजा गया जेल

फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे किया था कार्यभार ग्रहण | 03 प्रधानाध्यापिकाओं ने बिना सत्यापन के कराया कार्यभार ग्रहण | लखनऊः- अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) के0 के0 गुप्ता ने बताया कि जनपद झांसी में फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का तथ्य विभाग के संज्ञान में आने पर 05 फर्जी नियुक्त तथाकथित अध्यापकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गयी है। जनपद झांसी में पंचदेव पुत्र रामचरन मौर्य निवासी ग्राम लालमऊ, पोस्ट मेहनाजपुर, तहसील लालगंज, जनपद आजमगढ़ की कूटरचित एवं फर्जी नियुक्ति पत्र की राजकीय हाईस्कूल खडौरा, झांसी में कार्यभार ग्रहण आख्या निदेशालय को प्राप्त होने के फलस्वरूप नियुक्ति पत्र जॉच में पूर्णतः फर्जी पाये जाने पर शिक्षा निदेशालय द्वारा तथाकथित सहायक अध्यापक के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए गए। सूच्य है कि लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु चयनित सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं के पदस्थापन/नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा एनआईसी के सहयोग से वेबसाइट वि...

ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर विकास खण्ड सलेमपुर के ग्राम महुई पांडेय,कोला स्थित गौशाला के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। गत 2 अगस्त को एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला द्वारा उक्त गौशाला का निरीक्षण किया गया था जिसमें परिसर का दरवाजा बंद मिला और केयरटेकर मौके पर मौजूद नहीं था। 5 अगस्त को पुनः उप जिलाधिकारी सलेमपुर गुंजन द्विवेदी द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई विसंगतियां सामने आई थी। परिसर में साफ-सफाई पर्याप्त नहीं मिली थी और केयरटेकर भी समय से उपस्थित नहीं था। जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश के अनुसार अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों पर पशुओं के देखरेख एवं सुरक्षा हेतु पशु रक्षक/श्रमिक की व्यवस्था कराना ग्राम्य विकास/पंचायती राज विभाग का दायित्व है. साथ ही अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना, क्रियान्वयन, संचालन व प्रबंधन के अनुश्रवण प्रशासकीय व्यवस्था में ग्राम प्रधान को अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है, जिसमें संरक्षित गोवंश को चारा-दाना, पीने का पानी की व्यवस्था करने आदि की जिम्मेदारी...

गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में ‘स्वतंत्रता आन्दोलन‘ अथवा ‘हर घर तिरंगा‘ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

चित्र
गोरखपुर - संस्कृति विभाग, उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘स्वतंत्रता सप्ताह‘ एवं ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम‘ के अन्तर्गत राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) एवं ललित कला एवं संगीत विभाग, दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज ललित कला एवं संगीत विभाग, दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में ‘स्वतंत्रता आन्दोलन‘ अथवा ‘हर घर तिरंगा‘ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के स्नातक एवं परास्नातक स्तर के कुल 67 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  समस्त प्रतिभागियों ने मनोयोग पूर्वक अपने कला कौशल का परिचय देते हुए पूर्व निर्धारित विषय पर सुन्दर चित्र बनाये। मुख्य अतिथि ललितकला एवं संगीत विभाग, दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की विभागाध्यक्ष प्रो0 उषा सिंह, असिस्टेन्ट प्रोफसर डाॅ0 गौरीशंकर चैहान तथा डाॅ0 प्रदीप साहनी द्वारा स्तरीय चित्रों का चयन किया गया। तदोपरान्त विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सान्त्वना पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र प्रदान ...

अधिशासी अभियन्ता जल निगम तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका देवरिया को कारण बताओ नोटिस जारी

चित्र
देवरिया- मुख्यमंत्री की मण्डलीय समीक्षा बैठक हेतु शासन द्वारा निर्धारित नवीन 37 प्रपत्रों से संबंधित विकास कार्य की समीक्षा बैठक आज विकास भवन के गाँधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा की गई। अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण),अधिशासी अधिकारी नगर पालिका देवरिया और परियोजना अधिकारी डूडा बिना किसी कारण के बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।  मुख्य चिकित्साधिकारी को गोल्डेन कार्ड, नसबन्दी के कार्यक्रमों में खराब प्रगति के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि उप मुख्य चिकित्साधिकारी (नोडल ) का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की सूची न उपलब्ध कराने तथा 06 खराब बायो मेडिकल इक्यूपमेंट के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अवगत करायें। मुख्य चिकित्साधिकारी को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।  उपायुक्त स्वतः रोजगार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये गये । जिला पूर्ति अधिकारी को रिक्त दुकानों का प्रस...

जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश 19 अगस्त को

कुशीनगर-  जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अनुसार वर्ष 2022 हेतु घोषित अवकाश में 18 अगस्त 2022(गुरुवार) को जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। इस क्रम में हिंदू पंचांग की सूचना अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त 2022 को मनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है, ऐसी स्थिति में जन्माष्टमी का त्योहार  18 अगस्त 2022 (गुरुवार )के स्थान पर19 अगस्त 2022 शुक्रवार को मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।  जिलाधिकारी ने कहा कि 18 अगस्त 2022 के स्थान पर 19 अगस्त 2022 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

कुशीनगर सहित 13 जनपदों में अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत आर्मी भर्ती रैली होगी आयोजित

कुशीनगर - जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर सैनिको के भर्ती हेतु जनपद कुशीनगर सहित अन्य जनपद प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, बस्ती, अयोध्या, कौशाम्बी, अमेठी, महराजगंज, प्रतापगढ, रायबरेली, सन्त कबीर नगर, सिद्वार्थ नगर, सुल्तानपुर कुल 13 जनपदों हेतु आर्मी भर्ती रैली डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर, अयोध्या द्वारा  16 नवम्बर, 2022 से 06 दिसम्बर, 2022 तक आयोजित किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु सीमा - 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक एवं शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण हो वे वेबसाइट-  www.joinindianarmy.nic.in  पर 05 अगस्त,2022 से 03 सितम्बर, 2022 तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर उक्त आर्मी भर्ती रैली में प्रतिभाग कर सकते है । इस कार्य हेतु कोई यात्रा व्यय देय नही होगा।

जनपद की वीरांगनाओं को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने किया सम्मानित

देवरिया- 15 अगस्त 2022 स्वतन्त्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के पावन अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देवरिया में जनपद की वीरांगनाओं का सम्मान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुँवर पंकज के द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जनपद के सैंकड़ों भूतपूर्व सैनिक व उनके परिजन एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

101 मीटर के तिरंगा झंडे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई

चित्र
कुशीनगर - आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह में बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 101 मीटर के तिरंगा झंडे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ निगम मौर्य,डॉ जितेंद्र मिश्र,डॉ पारस नाथ ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के आचार्य डॉ गौरव तिवारी,डॉ शम्भू दयाल कुशवाहा,डॉ दुर्ग विजय सिंह,डॉ चंद्रप्रकाश सिंह,रोवर्स रेंजर्स के प्रभारी डॉ दुर्गेश मणि त्रिपाठी, डॉ सुबोध प्रकाश गौतम,डॉ हरिओम मिश्र ,फूलचंद, संजय, कमलेश और एन एस एस के स्वयंसेवक मौजूद रहे।  तिरंगा यात्रा कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर तथागत बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली तक गयी।पुनः वहाँ से वापस महाविद्यालय पहुची।यहाँ पर सामूहिक रूप से झंडागीत ,राष्ट्रगान व वंदेमातरम के गायन के पश्चात यात्रा समाप्त हुई।

200 PRD जवानों ने निकाली तिरंगा साइकिल रैली

चित्र
देवरिया- आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में आज 200 PRD जवानों ने तिरंगा साइकिल रैली निकाली। रैली को मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। तिरंगा साइकिल रैली का रूट विकास भवन से शुरू होकर कचहरी , जलकल रोड मोतीलाल रोड, नगरपालिका होते हुए पुन: विकास भवन को लौटी।

रोजगार के वादे को लेकर ट्विटर पर गिरिराज, तेजस्वी में छिड़ी जंग

नयी दिल्ली- बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के पूर्व के एक वादे को लेकर शुक्रवार को ट्विटर पर उनके और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।  सिंह ने तेजस्वी के एक ताजा साक्षात्कार के वीडियो का हिस्सा साझा किया, जिसमें वह बिहार में युवाओं को 10 लाख रोजगार दिए जाने से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए वीडियो के साथ ही यह भी लिखा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता ने 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वह उसे मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे, अभी तो वह उपमुख्यमंत्री हैं।  बिहार में राजनीतिक उलट-फेर के बाद दोनों नेताओं के बीच इसी को लेकर सोशल मीडिया मंच पर तीखी बहस शुरु हो गई। सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए तेजस्वी ने उक्त साक्षात्कार का बड़ा हिस्सा साझा किया और कहा, ‘‘श्रीमान जी, इतने बेशर्म मत बनिए। एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते है। आप लोगों की इन ओछी हरकतों, संपादित वीडियोज व सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है। इन बेचारों का ब...

बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर में तिरंगा रैली निकाली गई

चित्र
कुशीनगर - आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आज बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर के प्राचार्य डाँ सिद्धार्थ पाण्डेय के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.एस.एस. इकाई, एन.सी.सी. इकाई, रोवर्स रेंजर्स इकाई के स्वयंसेवक सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इस अवसर पर एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी,रोवर्स रेंजर्स के प्रभारी,एन सी सी के ए एन ओ और बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्वान आचार्य तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए। तिरंगा यात्रा झंडा गण व नारा लगाते हुए महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर महापरिनिर्वाण मंदिर तक गई वहाँ से वापस होकर भंते सभागार मे समवेत झंडा गीत एवं राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई। 

तिरंगा के साथ लें सेल्फी और उसे पोर्टल पर अपलोड करें

अमेठी- जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत शासन द्वारा तिरंगा के साथ सेल्फी लेने एवं उसे  www.harghartiranga.com  पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं, जिस के क्रम में संबंधित अधिकारियों को जनपद के सभी नगर निकायों/ग्रामों के प्रमुख स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए गए हैं | इसके साथ ही विभिन्न शैक्षिक संस्थानों, शहीद स्मारकों, पार्क आदि पर नागरिकों के लिए आकर्षक सेल्फी   प्वाइंट बनाने एवं लोगों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा के साथ सेल्फी ले एवं उसे  www.harghartiranga.com  पोर्टल पर अपलोड करें।

स्वाधीनता संग्राम में अगस्त क्रांति की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

चित्र
कुशीनगर - आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में स्वतन्त्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत  राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर, द्वारा आज स्वाधीनता संग्राम में अगस्त क्रांति की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन ओम प्रकाश राव, इंटरमीडिएट कालेज,रामपुरगढ़, देवरिया में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  सत्वदेव कुँवर, प्रधानाचार्य, ओम प्रकाश राव इंटरमीडिएट कालेज, गढ़ रामपुर , तथा मुख्य वक्ता के रूप में कुलदीप प्रजापति, प्रवक्ता, ओम प्रकाश राव इंटरमीडिएट कालेज, देवरिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मुख्य  वक्ता के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिकांत राव, प्रबन्धक ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन  के साथ हुआ। मंच का संचालन तेज प्रताप शुक्ला ने तथा अतिथियों का परिचय व स्वागत एवं आभार संग्रहालयाध्यक्ष, अमित कुमार द्विवेदी ने किया।  उक्त अवसर पर  अवधेश गुप्ता, दुर्गेश तिवारी, कैलाश पति, मंजू गुप्ता, प्रियंका यादव,मीरचंद, वेग आदि उपस्थित रहे।

स्थायी लोक अदालत के सदस्य पद पर चयन हेतु अभ्यर्थी करें आवेदन

 बलरामपुर - सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर द्वारा बताया गया कि 23 जिलों में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है। उन्होंने बताया कि बलरामपुर जिले की स्थायी लोक अदालत के एक सदस्य के पद पर चयन हेतु आवेदन पत्र उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये गये निर्धारित प्रारूप पर आमंत्रित किये गये है।  इच्छुक अभ्यर्थी 06 सितम्बर, 2022 तक आवेदन पत्र अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिविल कोर्ट, बलरामपुर को भेज सकते है।

बाल कल्याण समिति द्वारा गुमशुदा बालिका को किया माता-पिता के सुपुर्द

अमेठी- जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल मौर्य ने बताया कि जनपद अमेठी की बालिका लगभग 7 माह पूर्व गुमशुदा खुशी बानो उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री जाकिर निवासिनी सरवनपुर तहसील अमेठी जनपद अमेठी बालिका चिल्ड्रन्स एण्ड सोसायटी मुम्बई निरीक्षण गृह/बाल गृह उमरखाडी मुम्बई में पायी गयी। उन्होंने बताया कि उक्त बालिका का पता चलने पर अजय कुमार बाल संरक्षण अधिकारी के द्वारा निरन्तर मुम्बई पुलिस एवं संस्था से सम्पर्क कर बालिका को सुरक्षित जनपद अमेठी पहुॅचाने का आग्रह किया गया तथा 11 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे बाल कल्याण समिति अमेठी के कार्यालय में संस्था द्वारा बालिका खुशी को प्रस्तुत किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका को उसके माता-पिता को उचित पालन-पोषण, शिक्षा-दीक्षा हेतु सुपुर्द कर दिया गया है, उक्त बालिका को देखते ही माता-पिता व परिजनों में खुशी की लहर दौड़ उठी व बालिका के माता-पिता द्वारा अजय कुमार संरक्षण अधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी का आभार व्यक्त किया है।

‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम अवधि में 11 से 15 अगस्त तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा

चित्र
संत कबीर नगर -अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के क्रम में स्वतंत्रता सप्ताह एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम अवधि के दौरान 11 से 15 अगस्त 2022 तक जनपद में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।  उन्होंने बताया कि संत कबीर अकादमी प्रेक्षागृह, मगहर में दिनांक 11 से 15 अगस्त 2022 तक अलग-अलग सांस्कृतिक दलो द्वारा देश की एकता, अखण्डता एवं देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों/लोकगीतों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। जिसके क्रम में 11 अगस्त 2022 को साध्वी सेवादास लोकगायन,  12 अगस्त को सुप्रिया वरूण लोकगायन, 13 अगस्त को प्रभाकर शुक्ल लोकगायन,  14 अगस्त 2022 को चेता सिंह, लोकगायन, एवं  15 अगस्त 2022 को प्रमिला उर्फ पप्पी कोयल, लोक गायक दल द्वारा कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जायेगा।

13 अगस्त को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

चित्र
संत कबीर नगर-  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में 13 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे किसी भी न्यायालय अथवा विभागीय मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जा सकता है। लोक अदालत में पक्षकार स्वयं उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दे सकता है। लोक अदालत में सुख योग्य फौजदारी मामले, दीवानी वाद, भरण पोषण वाद, मोटर अधिनियम वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाढ, उपभोक्ता फोरम वाद, किरायेदारी वाद, चेक बाउंस से संबंधित मामले, बैंक लोन मामले, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र से संबंधित मामले, बिजली चोरी से संबंधित शमनीय मामले, वन अधिनियम के मामले, पुलिस अधिनियम के अंतर्गत शमनीय वाद, स्थायी लोक अदालत के मामले, गृह कर, जल कर, बाँट माप अधिनियम के मामले, नगर पालिका, नगर निगम सम्बन्धी मामले, निस्तारित कराया जा सके। इसके अतिरिक्त वैवाहिक एवं पारिवारिक मामलों का भी निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जा सकता है। ऐसे पारिवारिक मामलों जो किसी न्यायालय में लंबित नही है। प्री-लिटिगेशन स्तर पर पक्षकार द्वारा प्रार्थना पत्र दे...

दिल्ली, पंजाब के बाद गोवा में भी ‘आप’ को मिला राज्य पार्टी का दर्जा

नयी दिल्ली-  आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में उसके प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर निर्वाचन आयोग से उसे गोवा में ‘राज्य पार्टी’ का दर्जा मिल गया है।  अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी को दिल्ली और पंजाब में राज्य पार्टी का दर्जा पहले ही मिल चुका है, जहां वह सत्ता में है। निर्वाचन आयोग से मिले आधिकारिक पत्र का हवाला देते हुए, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘‘ दिल्ली और पंजाब के बाद ‘आप’ को अब गोवा में भी मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा मिल गया है।  उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हमें एक और राज्य में यह दर्जा मिल गया, तो हमें आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पार्टी घोषित किया जाएगा।’’ केजरीवाल द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए निर्वाचन आयोग के एक पत्र के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर ‘आप’ को गोवा में राज्य पार्टी के रूप में मान्यता दे दी है। निर्वाचन आयोग के एक पत्र के अनुसार, ‘‘ गोवा विधानसभा, 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर पाया गया कि आम आदमी पार्टी गोवा में ...

खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय की संघन जाँच एवं स्थलीय निरीक्षण करने हेतु अधिकारी नामित

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विकास खण्ड में संचालित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की संघन जॉच हेतु नवचयनित समूह ‘ख‘ के अधिकारियों को 16  एवं 17 अगस्त, 2022 को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुए एक सप्ताह के अन्दर निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। इस सम्बन्ध में राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय निशातगंज लखनऊ द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दियें गये हैं। जारी निर्देश के अनुसार  अव्यक्त राम तिवारी, सहायक उप शिक्षा निदेशक एस0सी0ई0आर0टी0 व  विश्व दीपक त्रिपाठी सहायक उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं)  शिविर कार्यालय बेसिक लखनऊ को खण्ड  शिक्षा अधिकारी कार्यालय जनपद औरैया/औरैया,  प्रभात मिश्र सहायक उप शिक्षा निदेशक, एस0सी0ई0आर0टी0 लखनऊ, अवनीश कुमार तिवारी विशेषज्ञ, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय फतेहपुर/धाता, सुश्री रतन कीर्ति, सहायक उप शिक्षा निदेशक, एम0डी0एम0 लखनऊ , उपेन्द्र गुप्ता, प्रवक्ता सी0टी0ई0 लखनऊ को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कानपुर देहात/झिंझ...

यादव, जाटव और पसमांदा मुसलमानों को भी साधकर उप्र की सभी 80 लोकसभा सीट जीतना चाहती है भाजपा

लखनऊ- वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट जीतने के अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कवायद शुरू कर दी है और इसके तहत इसने खासतौर पर, यादव, जाटव और पसमांदा मुसलमानों को साधने का उपक्रम शुरू कर दिया है, जो दूसरे दलों के परंपरागत मतदाता माने जाते रहे हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने 31 जुलाई को ट्वीट किया था, ‘‘यदुवंशियों (यादव) रविदासवंशियों (जाटव) के साथ-साथ पसमांदा मुसलमानों को भी भाजपा के साथ लाएंगे। (वर्ष) 2024 में उप्र के हर बूथ पर कमल ही कमल खिलाएंगे।' मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हाल में हुए आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद दावा किया था कि 2024 में उत्तर प्रदेश की 80 में 80 लोकसभा सीट जीतेंगे। इसके पहले भाजपा ने 80 में 75 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया था। अब विशेष रूप से भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट जीतने के लिए यादव, जाटव (अनुसूचित जाति) और पसमांदा (पिछड़े) मुसलमानों को भी साधने में जुट गई है। मौर्य के ट्वीट से इस बात के संकेत मिल रहे ह...

कोविड प्रिकाशन डोज अभियान का शुभारम्भ किया गया

चित्र
देवरिया - प्रदेश के समस्त जनपदों में 15 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर तक 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को निःशुल्क प्रिकाशन डोज लगना है | कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज  पी . पी . टी . सेंटर जिला महिला चिकित्सालय में नगर पालिका परिषद् देवरिया की  अध्यक्षा अलका सिंह द्वारा  मेगा कोविड टीकाकरण ( प्रिकाशन डोज)  का शुभारम्भ किया गया |  अलका सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण के प्रसार के दृष्टिगत इसके बचाव का प्रमुख उपाय कोविड वैक्सीन से आच्क्षादित होना है | मुख्य चिकित्साधिकारी डा . सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक / 75 दिनों तक 18 + आयु वर्ग के समस्त नागरिको को जिनका कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज प्राप्त होने के 6 माह बाद समस्त सरकारी  टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण का निःशुल्क प्रिकाशन डोज से आच्क्षादित किया जायेगा | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा . विनय प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि देवरिया में कोविड टीकाकरण 75 दिन के अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 206987 लाभार्थियों को आच्क्षादित किया जा चुका है | इसके लिए 476 टीमो...

आबकारी निरीक्षक मय स्टाफ द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई, ओवर रेटिंग में सेल्समैन को भेजा जेल

चित्र
सुल्तानपुर -आबकारी आयुक्त   प्रयागराज , उ0प्र0, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, व  पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम  में जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण/अवैध एल्कोहल के परिवहन/बिक्री /ओवर रेटिंग/अपमिश्रण पर अंकुश लगाने हेतु आबकारी प्रवर्तन अभियान के क्रम में  डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा  द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही हैं,शनिवार शाम को देशी मदिरा, विदेशी वियर दुकानों का निरीक्षण कार्य किया गया| इसी क्रम में आई शिकायत के क्रम में सुदनापुर वियर दुकान की टेस्ट परचेजिग कराई गई, जहां पर वीयर  हैवरड फाइव थाउजेंड  कैन 500 mlजो रु110 की है विक्रेता  सुरेन्द्र कुमार पुत्र राम सूरत यादव निवासी सैनपुर थाना बीकापुर जिला अयोध्या द्वारा रु120 में बेचा जा रहा था। जिसको आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया और सम्बंधित थाना गोसाईगंज में ले जाकर आबकारी की सुसंगत धाराओं के साथ ही साथ IPC 420 मुकदमा पंजीकृत कर  सेल्समैन को जेल भेजा गया।  आबकारी टीम में आबकारी निरीक्ष...

11 अगस्त अतिरिक्त अवकाश घोषित

अमेठी- विशेष कार्याधिकारी/जिला जज कृष्ण पाल सिंह ने अवगत कराया है कि मा0 उच्च न्यायालय के कैलेण्डर 2022 के प्रस्तर-3 के अनुसार जनपद न्यायाधीश 05 दिन का स्थानीय अवकाश व प्रस्तर-7 के अनुसार अतिरिक्त अवकाश घोषित कर सकते है।  उन्होंने बताया कि उक्त के अनुपालन में 13 जनवरी 2022 को अवकाश सम्बन्धी आदेश पारित किया गया था। इस क्रम में बकरीद (ईद-उल-जुहा) का त्यौहार 10 जुलाई 2022 रविवार को पड़ने के कारण उसके स्थान पर 11 अगस्त 2022 दिन गुरूवार को अतिरिक्त अवकाश के रूप में घोषित किया जा रहा है। उपर्युक्त प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद न्यायाधीश/विशेष कार्याधिकारी अमेठी गौरीगंज का कार्यालय 11 अगस्त 2022 गुरूवार को अतिरिक्त अवकाश के रूप में बन्द रहेगा।

गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए आवेदन करे

कुशीनगर-  जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए"गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार दिये जाने विषयक शासन के निर्देशानुसार प्रश्नगत पुरस्कार प्राप्त करने की अर्हताएं निम्न प्रकार निर्धारित की गयी है: क भारत का मूल नागरिक हो | खः उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो। ग. मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो। घ: गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों से कोई व्यक्ति, जिसने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित हो, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरु गोविन्द जी जन्म दिवस (5 जनवरी) पर गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने व रुपये एक लाख का नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताय...

शहरों के बाईपास/रिंग रोड/फ्लाई ओवर के 09 चालू कार्यों हेतु 98 करोड़ 78 लाख 48 हजार रूपये की धनराशि अवमुक्त

लखनऊ:- उ0प्र0 सरकार द्वारा शहरों के बाईपास/रिंग रोड/फ्लाई ओवर व्यवस्था योजना के 09 चालू कार्यों हेतु 98 करोड़ 78 लाख 48 हजार रूपये की धनराशि का आवंटन किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश के अनुसार इन 09 गतिशील कार्यों में जनपद अयोध्या में 02, बांदा, गोरखपुर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, कुशीनगर तथा सम्भल में 01-01 कार्य शामिल हैं।  जारी शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोग अंकित परियोजनाओं पर ही मानक/विशिष्टियों के अनुरूप एवं वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों/ज्ञापों तथा बजट मैनूअल और वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों/स्थाई आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये व्यय की जाये तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित किया गया है की वित्तीय/भौतिक प्रगति का सक्षम स्तर पर सम्यक निरीक्षण/सत्यापन कर प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।  

सेना में भर्ती के लिए आवेदन करें

संत कबीर नगर- सेना में भर्ती के लिए जनपद  के युवक आज से वेबसाइट  www.joinindianarmy.nic.in    पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उक्त जानकारी कर्नल/ए.आर.ओ. अमेठी, जे.एस. स्वाने ने दी है।  उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती 16 नवंबर से 06 दिसंबर,2022 तक डोगरा रेजीमेंट सेंटर, अयोध्या में की जाएगी। रजिस्ट्रेशन 03 सितंबर 2022 तक किया जा सकेगा।