Good Helth Capsule की बिक्री को किया गया प्रतिबंधित

प्रयागराज - क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ शारदा प्रसाद ने बताया कि Good Helth Capsule (आयुर्वेदिक औषधि) के नमूनों की जाॅंच में औषधि में  Steroid की मात्रा पायी गई है जो कि स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त हानिकारक है। 

उक्त औषधि का प्रयोग व विक्रय पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि समस्त दवा बिक्रेता ध्यान दें कि Good Helth Capsule (आयुर्वेदिक औषधि) का भण्डारण एवं बिक्रय करता पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी साथ ही चिकित्सक एवं जनसामान्य से अनुरोध है कि उक्त औषधि का प्रयोग कदापि न करें और न ही किसी को इसके प्रयोग की सलाह दें साथ ही यदि कियी प्रतिष्ठान पर उक्त औषधि का भण्डारण अथवा बिक्रय किया जाना पाया जाये, तो क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के मोबाईल नं0ः  8318300748 पर सूचित करें। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य