पूर्वांचल की माटी सांस्कृतिक प्रतिभाओं से समृद्ध है - पुरुषोत्तम गुप्ता


गोरखपुर -आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्कृति विभाग, उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं सूचना विभाग, गोरखपुर के समन्वय से सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन 24 जुलाई, 2022, दिन रविवार को योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केन्द्र, रामगढ़ताल, गोरखपुर में किया गया। प्रतिभागी कलाकारो को निर्णायक मण्डल द्वारा A/B/C ग्रेडिंग प्रदान की गयी।

संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन सभी जनपदों में कराने हेतु निर्देश दिये गये थे।


 तत्क्रम में जिलाधिकारी, गोरखपुर द्वारा गठित समिति में अपर जिलाधिकारी, (प्रशासन), गोरखपुर पुरूषोत्तम गुप्ता की अध्यक्षता में सदस्य सचिव  प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी, सहित सदस्य के रूप में नामित डाॅ0 मनोज कुमार गौतम, उप निदेशक, राजकीय बौद्ध संग्रहालय, श्रीमती चेता सिंह, वरिष्ठ कलाकार तथा शिवनाथ, लेखाकार, राजकीय बौद्ध संग्रहालय की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। 

इस हेतु कुल 23 कलाकारों ने नामांकन फार्म भरे थे, जिनमें से 22 कलाकार मौके पर उपस्थित हुए और प्रत्येक कलाकार अपनी-अपनी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।

क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के प्रभारी एवं उप निदेशक राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर ने कहा कि संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा गोरखपुर सहित पूर्वांचल की सांकृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। 

संस्कृति विभाग अपनी पारम्परिक संस्कृति को सहेजने के लिए लोक कलाकारों को विशेष अवसर प्रदान करता रहता है। गोरखपुर क्षेत्र सांस्कृतिक सम्पदा से परिपूर्ण है। 


इस क्षेत्र की विभिन्न पारम्परिक कलाओं जैसे लोक गायन, लोक वादन एवं लोकनृत्य इत्यादि कला प्रतिभाओं को निखारने के लिए क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, गोरखपुर प्रतिबद्ध है। रोजगार प्राप्त कर सकें। 

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरूषोत्तम गुप्ता ने कहा कि पूर्वांचल की माटी सांस्कृतिक प्रतिभाओं से समृद्ध है तथा यहाॅं की सांस्कृतिक विरासत भी अति समृद्ध है और संस्कृति विभाग की यह पहल अनूठी है। संस्कृति विभाग के इस पहल से स्थानीय कलाकारों को अवसर सुलभ हो रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य