वृद्धाश्रम में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
देवरिया - आज मेहडा पुरवा स्थित वृद्धा श्रम में चित्रतूली दांत अस्पताल बॉस देवरिया के चिकित्सक डॉ मनीष विश्वकर्मा द्वारा निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया |
अपने उद्बोधन में डॉ मनीष ने कहा कि " आपका मुख व मुख में लगी दन्त पंक्तिया आपके स्वास्थ्य की चाभी है " | दांत संबंधी किसी भी तरह की समस्या को हल्के में नही लेना चाहिए | कभी भी किसी तरह की छोटी - मोटी दांत की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल दन्त चिकित्सक से दिखाना चाहिए | कई बार हम दांत के दर्द को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देतें हैं , लेकिन यही बाद में चलकर अन्य रोग पायरिया , कैविटी , मसुडो के दर्द के जरिये किसी बड़े रोग के रूप में सामने आता है |
कार्यक्रम में डॉ विवेक ( फारमासिस्ट ), अजीत पाल ( लैब टेक्नीशियन ), निधि तिवारी , विजय शुक्ल ( वृद्धाश्रम प्रबंधक ) , डॉ अवधेश मिश्र ( Rtd, GM ONGC ) , कुसुम मिश्रा , रेनूसिन्हा, मनोज कुमार , नन्द कुमार , दिलीप कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें |