बिजली मोटर रिपेयरिंग एवं साड़ियों की कढ़ाई छपाई ट्रेड में अभ्यर्थियों को चार माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा
बलरामपुर- उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों के स्वरोजगार प्रदान करने एवं उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने तथा उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सामूहिक प्रशिक्षण योजना, जिसमें चार माह का प्रशिक्षण दिये जायेंगें। इस वर्ष के प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु अभ्यर्थियों हेतु दो ट्रेडो यथा बिजली मोटर रिपेयरिंग एवं साड़ियों की कढ़ाई छपाई में ट्रेड का चयन किया गया ।
प्रशिक्षण योजना के तहत जनपद के पिछ़डा वर्ग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्ति ही पात्र होंगे। जिनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल एवं आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए। जिसमें चार माह का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जायेगा, साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात् प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को रु0 5000 की धनराशि मानदेय के रूप में उनके खाते में हस्तान्तरित ही जायेगी।
इस योजना के तहत आवेदन आनलाइन माध्यम से विभाग की वेबसाइट- https://diupmsme.upsdc.gov.in and https://msme.up.up.gov.in से पर किया जा सकता है, जिसकी अन्तिम तिथि 25 जुलाई तक बढ़ायी गयी है।