खेलो इण्डिया सेन्टर के लिए एथलेटिक्स प्रशिक्षक हेतु करें आवेदन
अमेठी-उप क्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि जनपद अमेठी के जिला खेल कार्यालय अमेठी में खेलो इण्डिया सेन्टर संचालित किये जाने हेतु एथलेटिक्स प्रशिक्षक रखे जायेंगे।
उन्होंने बताया कि सेन्टर में कोच के रूप में पिछले चैम्पियन्स को रखे जाने के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों के तहत मान्यता प्राप्त अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप/खेलो इण्डिया गेम्स में पदक विजेता, अखिल भारतीय विश्व विद्यालय खेलों में पदक विजेता व मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप/खेलो इण्डिया गेम्स में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अर्ह होंगे।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपना विवरण तीन प्रतियों में निर्धारित प्रारूप (क्र0सं0, खिलाड़ी का नाम, खेल का नाम, स्थायी पता व मोबाइल नम्बर) में तैयार कर अपने आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता, खेल प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति 15 जुलाई 2022 तक जिला खेल कार्यालय अमेठी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।