जनसुनवाई में अनुपस्थित मिले 3 बीडीओ, वेतन आहरण पर लगी रोक

देवरिया - मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव  एवं जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सभी अधिकारी / कर्मचारी पूर्वान्ह 10.00 से 12.00 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनसमस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित निस्तारण करायेंगे /तथा समय-समय पर अधिकारी / कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति की भी जॉच कर लिया जाए।

इसी क्रम आज मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने  पूर्वान्ह 10.25 बजे 05 अधिकारियों के द्वारा वीडियो कालिंग के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारियों के ब्लाक पर पहुॅचने एवं जन सुनवाई करने की उपस्थिति की जॉच की|

जिसमें खण्ड विकास अधिकारी देसही देवरिया विनय कुमार द्विवेदी,  खण्ड विकास अधिकारी पथरदेवा अनिल कुमार सिंह तथा खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर राजीव गुप्ता अनुपस्थित पाए गए। 

03 अनुपस्थित खण्ड विकास अधिकारियों का आज  का वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य