27 व 29 जुलाई को मनाया जायेगा बिजली महोत्सव
अमेठी - अधीक्षण अभियन्ता विद्युत आरपी प्रसाद ने बताया है कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर चल रहे अमृत महोत्सव के तहत जनपद में दिनांक 27 व 29 जुलाई 2022 को बिजली महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर @2047’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को एचएएल कोरवा मुंशीगंज में तथा 29 जुलाई को विवेकानंद सभागार राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान जायस में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आजादी से अब तक ऊर्जा एवं नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली विकास की संभावनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होने बताया है कि बिजली महोत्सव के अन्तर्गत विद्युत मंत्रालय की चल रही योजनाओं तथा आगामी वर्षो में चलायी जाने वाली योजनाओं के सम्बन्ध में लघु फिल्म दिखायी जायेगी तथा लाभार्थियों को योजनाओं से अवगत कराया जायेगा।
इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्युत विभाग की योजनाओं का प्रदर्शन भी किया जायेगा। बिजली महोत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं विद्युत उपभोक्ता सम्मिलित होगें।