160 जन सेवा केंद्र संचालकों की आईडी निरस्त
देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर आयुष्मान भारत पखवाड़ा, लेबर रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, किसान मानधन योजना व अन्य योजनाओं के विस्तार में रुचि न लेने पर 160 जनसेवा केंद्रों की आईडी निरस्त कर दी गई है।
इन केंद्रों के संचालकों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं के विस्तार में रुचि न लिए जाने के कारण संबंधित ग्राम पंचायतों के लाभार्थी इन योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सोसायटी के सचिव कुँवर पंकज ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद 160 जनसेवा केंद्र के संचालकों की आईडी को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। कॉमन सर्विस सेंटर से संबंधित अनुबंधित डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर के स्तर से जनपद में नियुक्त/अधिकृत जिला प्रबंधक, सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड देवरिया को इस संबन्ध में आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिन केंद्रों के संचालकों का लॉगिन आईडी निरस्त किया गया है, उनमें ब्लॉक बैतालपुर के ग्राम जमुआ, इजराही माफी, तेन्दुआ, ब्लाक बनकटा के ग्राम पिपरा दखिन पट्टी, इंगुरी सराय, ब्लाक बरहज के ग्राम पचौहा, बरहज, गौरा बरहज, दियोपार वीर सिंहपुर, बडया हारदो, बरांव, ब्लाक भागलपुर के ग्राम पानिका, अरिला, तेलिया अफगान, कटियार, ब्लाक भलुअनी के ग्राम कुसुम्हा, मिसरा खुदिया, तेन्दुआ, ब्लाक भटनी के ग्राम तेघरा, तेनुआ, मगराइच, धनउर, भटनी बाजार, ब्लाक भाटपाररानी के ग्राम छितरौली, भाटपाररानी, ब्लाक सदर के ग्राम डुमरिया, देवरिया, ब्ब्लाक देसही देवरिया के ग्राम भुजौली, ब्लाक गौरी बाजार के ग्राम सुरजपुर, परसिया, कुवर बखरा, उभावोन, गौरी बाजार, ब्लाक लार के ग्राम करजहा, बभनौली बाबू, पैकौली, ग्राम पथरदेवा के ग्राम मलवावार, ब्लाक रामपुर कारखाना के ग्राम कुसमाहा उर्फ बेलवा, चकरवा धूस, रामपुर कारखाना, ब्लाक रुद्रपुर के ग्राम करौता, मनिहारपुर, ब्लाक सलेमपुर के ग्राम सहाला, अहरौली धमउर, पुरैना, कामारिया, गोपालपुर, कोलहुआ, अनुआपार, लोहरा बभनौली, जमुआ 01 तथा जमुआ 2 सम्मिलित है।