आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम एस0डी0आर0 एफ0 लखनऊ हेतु रवाना


प्रयागराज -एन0डी0एम0ए0, भारत सरकार द्वारा संचालित आपदा मित्र परियोजना देश के कुल-350 जनपदों में लागू है, जिसमें से 25 जनपद उ0प्र0 के सम्मिलित है। 

आपदा मित्र परियोजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज से कुल-120 आपदा मित्रों को आज प्रातः11.30 बजे जिलाधिकारी  द्वारा हरी झण्डी दिखाकर 12 दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एस0डी0आर0 एफ0 लखनऊ हेतु रवाना किया गया। 

उक्त अवसर पर जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी, (वि0/रा0), प्रयागराज, अंतिम कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सहायक आपदा, दीपक चौधरी आपदा विशेषज्ञ, डा प्रयागराज, साक्षी मोदी, कनिष्ठ आपदा सहायक एवं  जगदेव चौरसिया, राजस्व कानूनगो, तहसील सदर तथा अन्य तहसीलों की राजस्व कानूनगों उपस्थित रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य