02 शोधर्थियों को पीएच• डी• की उपाधि प्रदान की गयी
लखनऊ -डा• शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के 02 शोधर्थियों को पीएच• डी• की उपाधि प्रदान की गयी | जिसमें शोधार्थी अनिल कुमार बाथम ने " A Study of Human Resource Development Practices in UPSRTC :(with Special Reference to Lucknow Region) " विषय पर अपना शोध कार्य डा. संजीव गुप्ता के निर्देशन में पूर्ण किया |
शोधार्थी सरोज कुमार ने " socio -Economic Empowerment of People With Disability Through Entrepreneurship and Skill Development Schemes of NHFDC An Explorative Study " विषय पर अपना शोध कार्य डा. कौशकी सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया |