02 शोधर्थियों को पीएच• डी• की उपाधि प्रदान की गयी

लखनऊ -डा• शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के 02 शोधर्थियों को पीएच• डी• की उपाधि प्रदान की गयी | जिसमें शोधार्थी अनिल कुमार बाथम ने " A Study of Human Resource Development Practices in UPSRTC :(with Special Reference to Lucknow Region) " विषय पर अपना शोध कार्य डा. संजीव गुप्ता के निर्देशन में पूर्ण किया | 

शोधार्थी सरोज कुमार ने " socio -Economic  Empowerment of People With Disability Through Entrepreneurship and Skill Development Schemes of NHFDC An Explorative Study " विषय पर अपना शोध कार्य डा. कौशकी सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य