मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
गोरखपुर - मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा गोरखपुर में आज विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के अवसर पर संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें से धोबिया लोक नृत्य साल्टू राम , गाजीपुर, फरूआही लोक नृत्य छविलाल पाल, अम्बेडकर नगर एवं विद्याचल आजाद, गोरखपुर तथा विविध लोकनृत्य सुश्री हिना मौर्या, गोरखपुर ने अपने टीम कलाकारों के साथ प्रस्तुत किया।
क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के प्रभारी एवं उप निदेशक राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर ने कहा कि संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा गोरखपुर सहित पूर्वांचल की सांकृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।
संस्कृति विभाग अपनी पारम्परिक संस्कृति को सहेजने के लिए लोक कलाकारों को विशेष अवसर प्रदान करने हेतु हमेशा तत्पर है। यह क्षेत्र वास्तव में सांस्कृतिक सम्पदा से परिपूर्ण है।
इस क्षेत्र की विभिन्न पारम्परिक कलाओं जैसे लोक गायन, लोक वादन एवं लोकनृत्य इत्यादि कला प्रतिभाओं को निखारने के लिए क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, गोरखपुर प्रतिबद्ध है।