संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भू-संपत्तियों के दर में कोई फेरबदल नहीं-जिलाधिकारी

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद देवरिया में स्थित भू संपत्तियों से संबंधित न्यूनतम मूल्य सूची के पुनरीक्षण में पूर्व में प्रचलित दर को यथावत बनाए रखा गया है। उसमें किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जन सामान्य से प्राप्त जानकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), सहायक महानिरीक्षक निबंधन,  उप जिलाधिकारी एवं उपनिबंधक सदर सलेमपुर रुद्रपुर बरहज एवं भाटपार रानी की बैठक कर प्रचलित दर सूची का पुनरीक्षण करने के लिए व्यापक विचार विमर्श किया गया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि जनपद में स्थित भू संपत्तियों की दरें वर्तमान में लागू मूल्य दर सूची में दी गई दरों के समतुल्य हैं और वर्तमान में प्रभावी मूल्यांकन सूची में निर्धारित की गई दरों को यथावत रखने की संस्तुति की गई। अतः वर्तमान में प्रचलित मूल्यांकन सूची को 1 अगस्त 2022 से प्रभावी होने वाली सूची में भी यथावत रखा गया है। 

प्राथमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं के स्टेशनरी व बैग जूता के लिए रुपए अभिभावक के खाते में जाएंगे

संत कबीर नगर- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया है कि निःशुल्क यूनिफार्म स्वेटर, स्कूल बैग, जूता  मोजा तथा स्टेशनरी क्रय से सम्बंधित धनराशि सीधे छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावक के खाते में रू0 1200 का प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण प्रक्रिया (डी0बी0टी0) द्वारा प्रारम्भ किये जाने सम्बंधित राज्य स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ  मुख्यमंत्री जी कर कमलो द्वारा 01 अगस्त 2022 को समय 11 बजे इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में किया जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यु-टयूब एवं दूरदर्शन के माध्यम से किया जायेगा। इस संबंध में आपसे अपेक्षा है कि अपने ब्लाक स्तर तथा समस्त विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को उपर्युक्त कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।  उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं एस0एम0सी0 के सदस्यों को भी उक्त लाइव प्रसारण को देखने हेतु आमंत्रित किया जाए।   

खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जनपद में चलाया गया प्रवर्तन अभियान

चित्र
बलरामपुर - खाद्य सुरक्षा एंव मानक प्राधिकरण भारत सरकार एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद में आम जनमानस को जागरूक करने एवं उनके द्वारा प्रयोग किए जा रहे खाद्य पदार्थों का मौके पर ही जांच कर उसके मिलावट के सम्बन्ध में जागरूक किए जाने हेतु ‘‘फूड सेफ्टी व्हीन्स’’ वाहन द्वारा जनपद के विभिन्न बाजारों भगवतीगंज, पहलवारा, चैक बलरामपुर, नहरबालागंज, उतरौला के आसाम चैराहा, बरदही बाजार, हाटन रोड, हरिहरगंज आदि बाजारों में पानी, खाद्य तेल, हल्दी, मिर्चा, चाय पेड़ा, वर्फी आदि खाद्य पदार्थों की जांच की गई। उपभोक्ताओं और खाद्य कारोबार कर्ताओ को चाय, मसाले, कालीमिर्च, मिठाई आदि में मिलावट की पहचान करने के आसान तरीके बताए गए। जांच दल का नेतृत्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलरामपुर द्वारा किया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव, बृजेश कुमार वर्मा, कमला रावत एवं सत्यवीर सिंह द्वारा आमजनमानस को एल्युमिनियम वर्क की पहचान के तरीके, अखबारी/प्रिन्टेड पेपर पर खाद्य पदार्थो को रखकर न खाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।  

न्यायालय ने ‘वन रैंक-वन पेंशन’ फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका को खारिज किया

नयी दिल्ली-  उच्चतम न्यायालय ने उस पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है जो केंद्र द्वारा 2015 में अपनाए गए ‘वन रैंक-वन पेंशन’ (ओआरओपी) सिद्धांत को बरकरार रखने के उसके फैसले के संबंध में दायर की गई थी। न्यायालय ने कहा कि इस फैसले में न तो कोई संवैधानिक कमी है और न ही यह मनमाना है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़़, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की पीठ ने कहा कि पुनर्विचार याचिका में कोई दम नहीं है। पीठ ने कहा, ‘‘खुली अदालत में समीक्षा याचिका को सूचीबद्ध करने के लिए अनुरोध को खारिज किया जाता है। हमने पुनर्विचार याचिका और इससे जुड़े दस्तावेजों को ध्यान से देखा है। हमें समीक्षा याचिका में कोई दम नहीं दिखा और उसी के अनुसार इसे खारिज किया जाता है।’’ न्यायालय ने केंद्र द्वारा अपनाए गए ‘वन रैंक-वन पेंशन’ सिद्धांत को 16 मार्च को अपने फैसले में बरकरार रखा था। न्यायालय ने कहा था कि भगत सिंह कोश्यारी समिति की रिपोर्ट 10 दिसंबर, 2011 को राज्यसभा में पेश की गई थी और यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, मांग का कारण, संसदीय समिति के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करती है। समिति की रिपोर्ट में सशस्त्र बलो...

बरहज के बीईओ को चार्जशीट, वेतन रोकने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया

देवरिया-जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के जुलाई माह के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।  बैठक में जिलाधिकारी ने मिड-डे-मील में लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारी तथा सप्लाई इंस्पेक्टर को चार्ज शीट देने के साथ ही वेतन रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं को पूरी निष्ठा के साथ लागू किया जाए। जिलाधिकारी ने बरहज ब्लॉक के खोरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में जुलाई माह में अभी तक मिड-डे-मील नहीं बनाये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एवं शासन के स्पष्ट निर्देश है कि मिड डे मील के द्वारा विद्यालय आने वाले बच्चों को पोषण उपलब्ध कराया जाए। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं है।  डीएम ने बीएसए हरिश्चंद्र नाथ को जनपद के समस्त विद्यालयों में मिड डे मील की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। कहा कि मानक के अनुसार निर्धारित पोषण तत्व युक्त भोजन विद्यार्थियों को निश्चित तौर पर उपलब्ध कराया जाए। साथ ही चेताया भी कि वे स्वयं भी मिड-डे-मील की जांच करेंगे...

जेल में रक्षा बन्धन पर्व पर बहनों के लिए की गई विशेष व्यवस्था - सुरेश राही

लखनऊ:  उ0प्र0 के राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने 12 अगस्त को रक्षाबन्धन पर्व पर प्रदेश के सभी जेलों में निरूद्ध कैदियों को खुशखबरी दी है।  उन्होंने डी.जी./महानिरीक्षक कारागार को निर्देश दिये है कि रक्षाबन्धन पर्व के दिन आने वाले बंदियों के परिजनों/बहनें जो राखी बांधने आयेगी, उनके मिलने/राखी बांधने हेतु स्लाट बनाकर राखी बांधने एवं पर्व मनाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। राही ने महानिरीक्षक को 27 जुलाई, 2022 को पत्र लिखकर निर्देश दिये है कि रक्षाबन्धन पर्व के दिन आने वाले परिजनों/बहनों हेतु कैम्प लगाकर बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही उनके जलपान की व्यवस्था भी की जाये।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री के विजन 'सबका साथ सबका विकास' के तहत सभी को खुशी मनाने का अवसर समान रूप से मिलना चाहिए। सुरेश राही ने कहा है कि स्वयं सहायता समूहों की सहायता से इस पर्व को भव्य तरीके से मनाये। उन्होने कहा कि रक्षा बन्धन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। यह भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्परा से जुड़ा हुआ है।  इस दिन बहने भाईयों की कलाई पर रक्षा धागा बांधकर ...

प्रदर्शनों के जरिए जांच एजेंसियों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है कांग्रेस : अनुराग ठाकुर

नयी दिल्ली-  केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सड़कों पर प्रदर्शनों के माध्यम से वह केन्द्रीय जांच एजेंसियों को ‘‘भ्रमित करने और उन पर दबाव बनाने’’ का प्रयास कर रही है। ठाकुर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘कांग्रेस जांच से भाग क्यों रही है ? उनके पास छुपाने को क्या है? क्या गांधी परिवार कानून से ऊपर है? क्या गांधी परिवार के लिए अलग से कानून होना चाहिए? वे (जांच) एजेंसियों से क्यों भाग रहे हैं? उन्हें भी जांच का सामना करना चाहिए।’’ अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय बुधवार को लगातार तीसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रहा है, जिसके विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में ठाकुर ने उक्त टिप्पणी की है। संसद भवन के बाहर ठाकुर ने कहा, ‘‘बलात्कार, हत्या और अन्य अपराधों के मामलों में तेजी आ रही है और राज्यों में प्रशासनिक कमियां हैं। राजस्थान में हालात चिंताजनक हैं, लेकिन मुख्यमंत्री यहां समय बिता रहे हैं...

जनपदों में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में सदस्य जिला आयोग (पूर्णकालिक) की नियुक्ति

लखनऊ: - प्रमुख सचिव उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप बीना कुमारी ने बताया कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में सदस्य के पद पर नियुक्ति के लिए  नियुक्ति सदस्य के पद पर कार्यभार ग्रहण करने कि तिथि से 04 वर्ष के लिए अथवा 65 वर्ष कि आयु तक के लिए नियुक्त किया गया है।  जनपद भदोही में सदस्य जिला आयोग हेतु विजय बहादुर सिंह जनपद इटावा  के सदस्य जिला आयोग (पूर्णकालिक) हेतु सुधीर कुमार श्रीवास्तव तथा जनपद कन्नौज में सदस्य जिला आयोग (पूर्णकालिक) हेतु लक्ष्मी शंकर सिंह को नियुक्त किया गया है।  

अधिशासी अभियंता जल निगम तथा सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी का वेतन बाधित

देवरिया-उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा रिट संख्या 6221/2022 पवन कुमार मिश्रा बनाम उत्तर प्रदेश राज्य में दिए गए निर्देशों का अनुपालन में विलंब करने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अधिशासी अभियंता जल निगम तथा सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी का वेतन बाधित करने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्देशों का ससमय अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी | अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया की माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में प्रतिवेदन निस्तारण में विलंब करने के लिए सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी एसए अब्बास तथा अधिशासी अभियंता जल निगम प्रमोद कुमार गौतम का जुलाई माह का वेतन बाधित किया गया है। साथ ही इनसे स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

27 व 29 जुलाई को मनाया जायेगा बिजली महोत्सव

अमेठी -  अधीक्षण अभियन्ता विद्युत आरपी प्रसाद ने बताया है कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर चल रहे अमृत महोत्सव के तहत जनपद में दिनांक 27 व 29 जुलाई 2022 को बिजली महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर @2047’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को एचएएल कोरवा मुंशीगंज में तथा 29 जुलाई को विवेकानंद सभागार राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान जायस में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आजादी से अब तक ऊर्जा एवं नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली विकास की संभावनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होने बताया है कि बिजली महोत्सव के अन्तर्गत विद्युत मंत्रालय की चल रही योजनाओं तथा आगामी वर्षो में चलायी जाने वाली योजनाओं के सम्बन्ध में लघु फिल्म दिखायी जायेगी तथा लाभार्थियों को योजनाओं से अवगत कराया जायेगा।  इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्युत विभाग की योजनाओं का प्रदर्शन भी किया जायेगा। बिजली महोत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं...

माटी कला टूल-किट्स वितरण योजना में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 08 अगस्त

अमेठी- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में उ0प्र0 माटी कला बोर्ड लखनऊ द्वारा संचालित माटी कला के परम्परागत कामगारों हेतु निःशुल्क विद्युत चालित चाक (माटी कला टूल-किट्स) चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।  इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त योजना में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 08 अगस्त 2022 है जिसके उपरान्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के हेतु इच्छुक व्यक्ति आधार कार्ड, राशन कार्ड अथवा परिवार रजिस्टर की नकल, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्गो के लिये) व पासपोर्ट साइज फोटो सहित आवेदन पत्र आवश्यक प्रपत्रों को संलग्न कर कार्यालय में जमा कर सकते है।  आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सैंठा रोड गौरीगंज, अमेठी से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर कार्यालय में जमा किया जा सकता है एवं उपरोक्त योजना से सम्बन्धित अन्य विस्तृत जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, अमेठी के मो0नं0-7408410787 व औद्योगिक सहायक निरीक्षक (खा0ग्...

जन अधिकार पार्टी कुशीनगर की जिला अध्यक्ष बनी फातिमा बेग

चित्र
  कुशीनगर -जन अधिकार पार्टी की जिला बैठक में महिला प्रकोष्ठ की मंडल प्रभारी उमा कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष राजकुमारी सिंह, मंडल महासचिव प्रीती कुशवाहा द्वारा फातिमा बेग  को कुशीनगर जिले का महिला प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया| उक्त बैठक में प्रहलाद मौर्य , चन्द्रबिन्द कुमार मौर्य,  धर्मेंद्र प्रजापति, बृजेश कुशवाहा, चन्द्रिका कुशवाहा,  दिनेश कुशवाहा, सीता नारायण कुशवाहा,अमीन अंसारी, अमरेश कुशवाहा, जयनारायण कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, चंद्रेश्वर कुशवाहा, शिवनाथ कुशवाहा, कृष्णा कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, अनिल कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहें |

पूर्वांचल की माटी सांस्कृतिक प्रतिभाओं से समृद्ध है - पुरुषोत्तम गुप्ता

चित्र
गोरखपुर -आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्कृति विभाग, उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं सूचना विभाग, गोरखपुर के समन्वय से सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन 24 जुलाई, 2022, दिन रविवार को योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केन्द्र, रामगढ़ताल, गोरखपुर में किया गया। प्रतिभागी कलाकारो को निर्णायक मण्डल द्वारा A/B/C ग्रेडिंग प्रदान की गयी। संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन सभी जनपदों में कराने हेतु निर्देश दिये गये थे।  तत्क्रम में जिलाधिकारी, गोरखपुर द्वारा गठित समिति में अपर जिलाधिकारी, (प्रशासन), गोरखपुर पुरूषोत्तम गुप्ता की अध्यक्षता में सदस्य सचिव  प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी, सहित सदस्य के रूप में नामित डाॅ0 मनोज कुमार गौतम, उप निदेशक, राजकीय बौद्ध संग्रहालय, श्रीमती चेता सिंह, वरिष्ठ कलाकार तथा शिवनाथ, लेखाकार, राजकीय बौद्ध संग्रहालय की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।  इस हेतु कुल 23 कलाकारों ने नामांकन फार्म भरे थे, जिनमें से 22 कलाकार मौके पर उपस्थित हुए और प्रत्येक कलाकार अपनी...

आज का मौसम

चित्र
  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज, अयोध्या। दिनांक-24-07-2022 अधिकतम तापमान (डिग्री०से०) : 34.0 (सा०) न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 24.5 (सा०) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 86 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 62 प्रतिशत हवा की गति : 9.3 कि०मी०/ घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम बादल छाए रहने एवं कहीं-कहीं हल्की बर्षा होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने के आसार हैं।

झंडा संहिता में हुआ परिवर्तन,अब नागरिक दिन-रात फहरा सकते हैं तिरंगा

चित्र
देवरिया -जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा भारतीय झंडा संहिता 2002 में 20 जुलाई 2022 को एक आदेश के जरिए संशोधन किया गया है, जिसके अनुसार जहां झंडा खुले में प्रदर्शित किया जाता है या किसी नागरिक के घर पर प्रदर्शित किया जाता है, उसे दिन-रात फहराया जा सकता है। इससे पहले तिरंगे को केवल सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराने की अनुमति थी।  डीएम ने बताया कि इसी तरह झंडा संहिता के एक अन्य प्रावधान में भी बदलाव किया गया है। राष्ट्रीय ध्वज हाथ से काता और हाथ से बुना हुआ या मशीन से बना होगा। यह कॉटन, पॉलिस्टर, ऊन, रेशमी खादी से बना हो सकता है।  इससे पहले मशीन से बने और पॉलिस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज के उपयोग की अनुमति नहीं थी।

तेंदुही आंगनबाड़ी केंद्र को मिला नया स्वरूप

चित्र
देवरिया-जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सख्त तेवरों का असर निर्माण परियोजनाओं पर दिखने लगा है। तेंदुही ग्राम पंचायत में जर्जर आंगनबाड़ी भवन को मानक के अनुसार नया स्वरूप दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी ने तेंदुही में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया था, जिसमें मानक विरुध्द कार्य मिलने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच दल ने भवन के निर्माण में मानक की अनदेखी एवं घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग की पुष्टि की थी। डीएम ने जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्माण परियोजना में संलिप्त जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की थी। डीपीओ ने बताया उक्त आंगनबाड़ी भवन को निर्धारित निर्माण मानक के अनुसार नया स्वरूप दिया गया है। भवन के मानकानुसार बनाने में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है। कमरों को आकर्षक चित्रों से सजाया गया है।  शीघ्र ही इस आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन शुरू होगा। इसे स्मार्ट एवं मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।

अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने के मामले में दो अभियुक्तों के विरुद्ध परिवाद दाखिल

देवरिया-जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर बिना पंजीकरण एवं योग्यता के अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने के प्रकरण में दो अभियुक्तों के विरुद्ध पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 की सुसंगत धाराओं में न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया है। एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया की बरई टोला वार्ड, रुद्रपुर में महातम पांडेय द्वारा चरक पैथोलॉजी नाम से एक अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाया जा रहा था। 9 जुलाई 2022 को अपराहन 1:00 बजे उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया गया, जिसमें यह तथ्य सामने आया कि सेंटर स्वामी महातम पांडेय द्वारा बिना किसी योग्यता और बिना पंजीकरण प्रमाण पत्र के अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जांच दल द्वारा मौके पर अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त कर ली गई थी। इसी प्रकार आशुतोष हॉस्पिटल, पश्चिमी बाईपास रोड, रूद्रपुर में डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी द्वारा अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन किया जा रहा था। जांचोपरांत इस केंद्र की भी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त कर ली गई थी। एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद उक्त दोनों केंद्रों के संचालकों के विरुद्ध विधि...

अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान 2000 से अधिक ट्रेन रद्द की गईं : रेल मंत्री

नयी दिल्ली- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संसद को सूचित किया कि सेनाओं में अल्पकालिक भर्ती की ‘‘अग्निपथ योजना’’ के देश भर में विरोध की वजह से 15 जून से 23 जून के बीच 2000 से अधिक ट्रेन रद्द किए गए। वैष्णव ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में हुए प्रदर्शनों के चलते 15 जून से 23 जून के बीच 2132 ट्रेन रद्द की गईं। वैष्णव ने यह भी कहा कि सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध के परिणामस्वरूप सार्वजनिक अव्यवस्था के कारण रेल सेवाओं के बाधित होने की वजह से यात्रियों को लौटायी गयी राशि (रिफंड) के बारे में अलग से आंकड़ा नहीं रखा जाता है। उन्होंने कहा ‘‘हालांकि, 14 जून 2022 से 30 जून 2022 की अवधि के दौरान, अग्निपथ योजना के विरोध के चलते ट्रेन के रद्द होने के कारण करीब 102.96 करोड़ रुपये का रिफंड दिया गया। इसके अलावा, विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे की संपत्ति को 259.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।’’ उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध के कारण रद्द की गई सभी प्रभावित ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया...

राष्ट्रीय लोक अदालत पड़ने के कारण 12 अगस्त का अवकाश किया गया निरस्त

बलरामपुर- जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह ने बताया कि मेरे पूर्वाधिकारी द्वारा पारित आदेश 10 जुलाई को रविवार अवकाश में पड़ने वाले ईद-उल-जुहा अवकाश के एवज में 12 अगस्त शुक्रवार को रक्षाबन्धन अवकाश घोषित किया गया था, परन्तु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त सूचना के अनुसार माह अगस्त, 2022 में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त, 2022 को प्रस्तावित है।  12 अगस्त को रक्षाबन्धन अवकाश घोषित होने के कारण 13 अगस्त को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत प्रभावित होगा। ऐसी स्थिति में दिनांक 12 अगस्त को घोषित रक्षाबन्धन अवकाश निरस्त किया जाता है। ईद-उल-जुहा अवकाश के एवज में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हेतु आदेश बाद में निर्गत किया जायेगा।

सीडीओ की जाँच में 143 कर्मी मिले अनुपस्थित

143 कार्मिक सुबह साढ़े 10 बजे तक नहीं पहुंचे थे कार्यालय | एक दिन का वेतन काटने तथा स्पष्टीकरण का दिया निर्देश | देवरिया- मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज प्रातः साढ़े दस बजे व्हाट्सएप के माध्यम से सभी 16 ब्लॉकों की उपस्थिति पंजिका की जांच की, जिसमें 143 कार्मिक अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने समस्त अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन/मानदेय काटने के निर्देश के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि समय से कार्यालय नहीं आने वाले लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध शासन की नीति के अनुरूप कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों में रामपुर कारखाना ब्लॉक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजन कुमार गुप्ता, टी0ए0 मुक्तिनाथ तिवारी, चन्द्रभान कुशवाहा, सिद्धेश्वर प्रसाद, उदय प्रताप सिंह, कैलाश सिंह, बी0बी0एम अजय यादव, दीपमाला यादव, अभिषेक उपाध्याय, हरीकेष बहादुर शाही, कम्प्यूटर आपरेटर सोमनाथ यादव, उत्तम प्रकाश मिश्र, प्रियंका पाण्डेय सम्मिलित है। इ सी प्रकार रुद्रपुर ब्लॉक के टी0ए0 दीपचन्द्र गुप्त, सतीश कुमार सिंह एवं सुरेन्द्र प्रताप, गौरी बाजार ब्लाक के ए0डी0ओ0(ए0जी0) मेव...

मनमानी करने एवं कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने के आरोपों में दोषी पाए जाने पर सेवा से पदच्युत कर दिया गया

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश शासन ने चिकित्साधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय, फिरोजाबाद, डॉ0 अनिल कुमार गुप्ता द्वारा स्वेच्छाचारी कार्य संस्कृति अपनाने, शासन द्वारा निर्मित नोटिस का उत्तर न देने, मनमानी करने एवं कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने के आरोपों में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के फलस्वरूप सेवा से पदच्युत कर दिया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव श्रम, सुरेश चंद्रा की ओर से आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के तहत डॉ0 अनिल कुमार गुप्ता के विरूद्ध कतिपय आरोपों की जाँच हेतु अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए विशेष सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, सूर्य प्रकाश सिंह सेंगर को जांच अधिकारी नामित किया गया।  जांच अधिकारी द्वारा जाँच की गयी, जिसमें  गुप्ता के विरूद्ध लगाये गये सभी आरोप प्रमाणित पाये गये।

भाजपा की राज्य इकाइयों में नड्डा ने की महत्वपूर्ण संगठनात्मक नियुक्तियां

  नयी दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को पार्टी की राज्य इकाइयों में कुछ महत्वपूर्ण संगठनात्मक नियुक्तियां की। इसके तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राजेश जी वी को कर्नाटक में संगठन महासचिव नियुक्त किया गया है। राजेश जी वी ने अरुण कुमार का स्थान लिया है। कुमार आरएसएस में वापस लौट गए हैं।  भाजपा की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक पूर्वोत्तर के राज्यों में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री का जिम्मा संभाल रहे अजय जामवाल को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया है। तेलंगाना में भाजपा के संगठन महामंत्री का कामकाज देख रहे एम श्रीनिवासुलु को पंजाब में संगठन महासचिव का दायित्व सौंपा गया है। गोवा में भाजपा के संगठन महामसचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे सतीश ढोंड अब पश्चिम बंगाल में पार्टी के सह संगठन महासचिव का कामकाज देखेंगे। उनका केंद्र आसनसोल होगा। भाजपा में संगठन महासचिव का पद बेहद अहम और ताकतवर होता है। इस पद पर आरएसएस से आए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जाती है। संगठन महासचिव संघ और भाजपा के बीच कड़ी का काम भ...

केंद्र सरकार के सभी विभागों में ई-कार्यालय प्रणाली लागू

  नयी दिल्ली- सरकार ने बुधवार को लोकसभा को सूचित किया कि केंद्र सरकार के सभी विभागों में डिजिटलीकरण या ई-कार्यालय प्रणाली लागू की गयी है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, न्याय विभाग, कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय और प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत विभाग समेत अनेक विभाग नागरिकों को उनके आवेदन तथा शिकायतें पोर्टलों पर जमा करने की सुविधा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘डिजिटल सचिवालय के तहत भारत सरकार के सभी मंत्रालयों-विभागों में ई-कार्यालय प्रणाली लागू की गयी है। मंत्रालयों में केंद्रीय रजिस्ट्री इकाइयों को भी डिजिटल किया गया है।’’ ( भाषा )

23 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया

देवरिया-जि लाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज प्रातः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, उपनिदेशक कृषि प्रसार, व भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बड़ी संख्या में कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी सुबह 10:10 पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुँचे। वहां उन्होंने उपस्थिति पंजिका मंगाकर जांच की जिसमें कार्यालय में एक दर्जन से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित मिले।  अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों में वीर बहादुर गुप्त, दिनेश्वर कुमार दीपक, रंगनाथ मिश्र, स्वप्नेश कुमार मंगलम, आलोक कुमार पांडेय, ममता राय, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार यादव, चंद्रभूषण, उमेश चन्द्र, राजेन्द्र प्रसाद सोनकर, स्वास्तिका जायसवाल और अखिलेश कुमार आर्य शामिल थे। जिलाधिकारी के निरीक्षण करते समय बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ भी कार्यालय नहीं पहुँच पाए थे। जिलाधिकारी के पहुँचने की ख़बर मिलते ही वे भी कार्यालय पहुँचे। उन्होंने आज गैर जनपद में विभागीय बैठक होने का हवाला दिया...

भाषा विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया

  लखनऊ: आज  ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स विषय पर एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर जसप्रीत सिंह, फाउंडर आई पी कवाड उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एन बी सिंह के स्वागत भाषण से हुआ जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षकों एवं शोधार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में डायवर्सिफाई करने का सुझाव दिया। उन्होंने विशेष रूप से इस कार्यशाला का लाभ उठाते हुए सभी शिक्षकों एवं शोधार्थियों से पेटेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही । जसप्रीत सिंह ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स की मूलभूत बातों का परिचय देते हुए,  इससे एकेडमिक स्कोर पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को समझाया। साथ ही उन्होंने नैक से जुड़ी प्रक्रियाओं में आई पी आर के महत्व की भी जानकारी दी। उन्होंने कॉपीराइट तथा पेटेंट से जुड़े विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिये और उससे जुड़ी कानूनी प्रक्रिया को भी समझाया। उन्होंने बताया कि पेटेंट उतना जटिल मुद्दा नहीं है जितना इसको समझा जाता है। उन्होंने बेहद ही आसान भाषा ...

1.61 एकड़ में बनेगा गोरखपुर गौरव संग्रहालय -जयवीर सिंह

लखनऊ: गोरखपुर में पर्यटकों के आवागमन को देखते हुए उच्च स्तरीय पर्यटक सुविधाये उपलब्ध कराने तथा उनके अनुभव को और यादगार बनाने के लिए गोरखपुर गौरव संग्रहालय का निर्माण कराया जायेगा। इस परियोजना का अभी हाल में ही मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया था। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज यहां देते हुए बताया कि गोरखपुर में प्रस्तावित गौरव संग्रहालय का क्षेत्रफल 1.61 एकड़ होगा तथा इस संग्रहालय का भवन 03 मंजिला बनाने का प्रस्ताव है। इसके अंदर प्रदर्शन हेतु 12 गैलरी प्रस्तावित की गयी है। इसके अलावा अतिरिक्त प्रशासनिक ब्लाक, कैफेटेरिया, ऑडिटोरियम, ओपन एयर थीयेटर, पार्किंग तथा पाथ-वे का प्रावधान किया गया है। पर्यटन मंत्री ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इंगित किया गया है कि गोरखपुर स्वतंत्रता आंदोलन कि 04 बड़ी घटनाओं का साक्षी रहा है। इसलिए संग्रहालय में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो को प्रमुखता से स्थान दिया जाये। इसके अलावा संग्रहालय में स्वतंत्रता आंदोलन से संबधित पूरे भारत तथा भारत में उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से लेकर आ...

जनसुनवाई में अनुपस्थित मिले 3 बीडीओ, वेतन आहरण पर लगी रोक

देवरिया - मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव  एवं जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सभी अधिकारी / कर्मचारी पूर्वान्ह 10.00 से 12.00 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनसमस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित निस्तारण करायेंगे /तथा समय-समय पर अधिकारी / कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति की भी जॉच कर लिया जाए। इसी क्रम आज मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने  पूर्वान्ह 10.25 बजे 05 अधिकारियों के द्वारा वीडियो कालिंग के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारियों के ब्लाक पर पहुॅचने एवं जन सुनवाई करने की उपस्थिति की जॉच की| जिसमें खण्ड विकास अधिकारी देसही देवरिया विनय कुमार द्विवेदी,  खण्ड विकास अधिकारी पथरदेवा अनिल कुमार सिंह तथा खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर राजीव गुप्ता अनुपस्थित पाए गए।  03 अनुपस्थित खण्ड विकास अधिकारियों का आज  का वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।

गन्ना पेराई सत्र 2022-23 के सर्वेक्षण के उपरान्त गन्ना सर्वे सूची का कराया जा रहा है प्रदर्शन

सुलतानपुर-जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार ने जनपद के समस्त गन्ना कृषकों को सूचित किया है कि पेराई सत्र 2022-23 के सर्वेक्षण के उपरान्त गन्ना सर्वे सूची प्रदर्शन(63 कॉलम) का कार्य विभाग एवं चीनी मिलों द्वारा कराया जा रहा है।  उन्होंने समस्त गन्ना कृषक से अनुरोध है कि प्रदर्शन के दौरान ग्राम में उपस्थित रहकर गन्ना पर्यवेक्षक से अपने गन्न के रकबे का मिलान सर्वेक्षण पर्ची से कर लें, उपरोक्त कार्य 20 जुलाई, 2022 से प्रारम्भ हो रहा है। 

160 जन सेवा केंद्र संचालकों की आईडी निरस्त

देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर आयुष्मान भारत पखवाड़ा, लेबर रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, किसान मानधन योजना व अन्य योजनाओं के विस्तार में रुचि न लेने पर 160 जनसेवा केंद्रों की आईडी निरस्त कर दी गई है।  इन केंद्रों के संचालकों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं के विस्तार में रुचि न लिए जाने के कारण संबंधित ग्राम पंचायतों के लाभार्थी इन योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।          अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सोसायटी के सचिव कुँवर पंकज ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद 160 जनसेवा केंद्र के संचालकों की आईडी को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। कॉमन सर्विस सेंटर से संबंधित अनुबंधित डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर के स्तर से जनपद में नियुक्त/अधिकृत जिला प्रबंधक, सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड देवरिया को इस संबन्ध में आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन केंद्रों के संचालकों का लॉगिन आईडी निरस्त किया गया है, उनमें ब्लॉक बैतालपुर के ग्राम जमुआ, इजराही...

राज्यसभा में उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन किया गया

नयी दिल्ली-राज्यसभा में उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन किया गया है। उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को इसकी घोषणा की। नायडू ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर कहा कि राज्यसभा में उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि नवगठित पैनल में भुवनेश्वर कालिता, इंदुबाला गोस्वामी, एल हनुमंतैया, तिरूचि शिवा, वी विजय साई रेड्डी और सस्मित पात्रा को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि विजय साई रेड्डी और सस्मित पात्रा ने आज ही अपने दूसरे कार्यकाल के लिए उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली। वाईएसआर कांग्रेस सदस्य विजय साई रेड्डी ने तेलुगू में शपथ ली जबकि बीजू जनता दल (बीजद) के सस्मित पात्रा ने ओडिया में शपथ ली।  (भाषा) 

कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 5 न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश दोहराई

नयी दिल्ली- प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने पांच अधिवक्ताओं को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत करने की अपनी अनुशंसा को फिर दोहराया है। कॉलेजियम में न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर भी शामिल हैं। कॉलेजियम ने दो और अधिवक्ताओं - सौरभ श्रीवास्तव और ओमप्रकाश शुक्ला- के नाम का प्रस्ताव भी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर प्रस्तावित किया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के लिए जिन अधिवक्ताओं के नाम की सिफारिश कॉलेजियम ने फिर की है उनमें शिशिर जैन, मनु खरे, ऋषद मुर्तजा, ध्रुव माथुर और विमलेन्दु त्रिपाठी शामिल हैं। एक अन्य फैसले में कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी राधाकृष्ण अग्रवाल और अधिवक्ता राकेश मोहन पांडे के नाम को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत करने के लिये मंजूरी दी है। उसने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उच्च न्यायालय में न्यायिक अधिकारी राजेश सेखरी को न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।  तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने 14 जुलाई को हुई ब...

दिव्यांगजन विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर लाभ प्राप्त करें

बलरामपुर- मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्या ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की 06 माह में पूर्ण/आरम्भ होने वाली कार्ययोजना मे कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना को आनलाइन संचालित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  इस योजना के लिए विभाग द्वारा पोर्टल (   http://divyangjanup.in   ) का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिनकी आय गरीबी रेखा हेतु निर्धारित आय सीमा के अन्तर्गत हो तथा सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिसमें दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक हो, ऐसे दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के तहत सहायक उपकरण (ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, कृत्रिम हाॅथ/पैर, कैलिपर आदि) हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ के पोर्टल   (  http://divyangjanup.in   )  पर आनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त करें।

आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम एस0डी0आर0 एफ0 लखनऊ हेतु रवाना

चित्र
प्रयागराज -एन0डी0एम0ए0, भारत सरकार द्वारा संचालित आपदा मित्र परियोजना देश के कुल-350 जनपदों में लागू है, जिसमें से 25 जनपद उ0प्र0 के सम्मिलित है।  आपदा मित्र परियोजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज से कुल-120 आपदा मित्रों को आज प्रातः11.30 बजे जिलाधिकारी  द्वारा हरी झण्डी दिखाकर 12 दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एस0डी0आर0 एफ0 लखनऊ हेतु रवाना किया गया।  उक्त अवसर पर जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी, (वि0/रा0), प्रयागराज, अंतिम कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सहायक आपदा, दीपक चौधरी आपदा विशेषज्ञ, डा प्रयागराज, साक्षी मोदी, कनिष्ठ आपदा सहायक एवं  जगदेव चौरसिया, राजस्व कानूनगो, तहसील सदर तथा अन्य तहसीलों की राजस्व कानूनगों उपस्थित रहे।

15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान करेंगे सांसद एवं विधायक

नयी दिल्ली- देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को करीब 4,800 निर्वाचित सांसद एवं विधायक मतदान करेंगे।  इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की स्थिति विपक्ष के यशवंत सिन्हा की तुलना में स्पष्ट रूप से मजबूत है और उनके पक्ष में 60 प्रतिशत से अधिक मत पड़ने की संभावना है। मतदान संसद भवन और राज्य विधानसभाओं के भवनों में होगा, जिसके लिए मतपेटियां पहले ही अपने गंतव्यों तक पहुंच चुकी हैं।  मतगणना 21 जुलाई को होगी और अगले राष्ट्रपति द्वारा 25 जुलाई को शपथ ग्रहण की जाएगी। बीजू जनता दल (बीजद), वाईएसआर कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक), जनता दल (सेक्लुयर), तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), शिरोमणि अकाली दल (शिअद), शिवसेना और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जैसे क्षेत्रीय दलों के समर्थन के साथ राष्ट्रपति पद के लिए राजग की उम्मीदवार मुर्मू की वोट हिस्सेदारी करीब दो-तिहाई पहुंच सकती है और वह इस शीर्ष संवैधानिक पद पर पहुंचने वाली पहली आदिवासी महिला बन सकती हैं। राजग की उम्मीदवार के पास अब कुल 10...

31 जुलाई तक फसल बीमा करा सकेंगे किसान

देवरिया-जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिये अधिसूचना खरीफ 2022 जारी कर दी गयी है। फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित की गयी है।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी किसानो के लिये स्वैच्छिक कर दी गयी है। जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु एग्रीकल्चर इन्शोरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया नामित है तथा अधिसूचित फसल धान, मक्का, अरहर एवं मूंगफली हेतु कृषको द्वारा देय प्रीमियम बीमित राशि का 2 प्रतिशत है। "प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना" सभी किसानो के लिये स्वैच्छिक कर दी गयी है। फसली ऋण लेने वाले ऋणी किसान यदि अपनी फसलों का बीमा नहीं कराना चाहते है तो बैंक शाखा स्तर पर जहाँ से उनको फसली ऋण की सुविधा प्राप्त हुयी है, वहाँ वे 24 जुलाई 2022 तक लिखित रूप से अवगत करा दें अन्यथा किसान के खाते से बैंक द्वारा प्रीमियम अनिवार्य रूप से काट लिया जायेगा।" जो कृषक गैर ऋणी है फसल बीमा कराना चाहते है यह नजदीकी जन सेवा केन्द्र से सम्पर्क कर बीमा करा सकते है।  फसल नुकसान की स्थिति में कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1800 889 6868 एव...

अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों को संचालित करने पर विक्रेताओं को दिया गया कड़ा निर्देश

सुलतानपुर -प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनुभाग लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुलतानपुर के आदेश सं0 1326  5 नवम्बर .2019 के द्वारा गठित टीम द्वारा जनपद सुलतानपुर के नगरीय क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मांस विक्रेताओं यथा- अन्नू चैराहा, रियाज अहमद पुत्र युसुफ, राहुल चैराहा, समस अहमद पुत्र जुबेर अहमद, राहुल चैराहा तौहीर पुत्र मुनावर मुस्तफा तथा दरियापुर, सुलतानपुर इस्तिहाक पुत्र मो0 हफीज के यहाँ छापा डाला गया तथा मांस की दुकानों को बिना लाइसेन्स के संचालित न करने हेतु कड़ा निर्देश दिया गया।  इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, अधिशासी अभियन्ता नगर पालिका सुलतानपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।  

गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत वांछित 07 अभियुक्तों को किया गया जिला बदर

अमेठी - जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद के विभिन्न थानाध्यक्षों के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अमेठी की संस्तुति सहित प्राप्त गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के वादों में अभियुक्त विकास सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह निवासी ग्राम शिवगढ़ जलालपुर थाना अमेठी, रोहित कसौंधन पुत्र महेश प्रसाद कसौंधन निवासी ग्राम रायपुर फुलवारी थाना अमेठी, गुलफान पुत्र सुहील निवासी ग्राम पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली, शमीम उर्फ शन्नू पुत्र सुहील निवासी ग्राम पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली, बृजेश कनौजिया पुत्र हरीलाल कनौजिया निवासी ग्राम केशवपुर थाना संग्रामपुर, राजेश कनौजिया पुत्र हरीलाल कनौजिया निवासी ग्राम केशवपुर थाना संग्रामपुर एवं शिवनायक सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह निवासी ग्राम गुडूर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को आदेश तिथि 13 जुलाई 2022 से छः माह की अवधि हेतु जनपद की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश निर्गत किये गये है तथा जनपद के किसी भी थाना क्ष...

बिजली मोटर रिपेयरिंग एवं साड़ियों की कढ़ाई छपाई ट्रेड में अभ्यर्थियों को चार माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

बलरामपुर- उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों के स्वरोजगार प्रदान करने एवं उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने तथा उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सामूहिक प्रशिक्षण योजना, जिसमें चार माह का प्रशिक्षण दिये जायेंगें। इस वर्ष के प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु अभ्यर्थियों हेतु दो ट्रेडो यथा बिजली मोटर रिपेयरिंग एवं साड़ियों की कढ़ाई छपाई में ट्रेड का चयन किया गया । प्रशिक्षण योजना के तहत जनपद के पिछ़डा वर्ग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्ति ही पात्र होंगे। जिनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल एवं आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए। जिसमें चार माह का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जायेगा, साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात् प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को रु0 5000 की धनराशि मानदेय के रूप में उनके खाते में हस्तान्तरित ही जायेगी।   इस योजना के तहत आवेदन आनलाइन माध्यम से विभाग की वेबसाइट-   https://diupmsme.upsdc.gov.in  and  https://msme.up.up.g...

13 अगस्त को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत

बलरामपुर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर द्वारा बताया गया कि 13 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत में यातायात, लघु आपराधिक प्रकरण, नगरपालिका आदि से सम्बन्धित मामलों एवं बैंक वसूली मामले, धारा 138 पराक्रम लिखित अधिनियम वाद आदि (लम्बित एवं प्री-लिटिगेशन मामले) के साथ-साथ आवश्यकतानुरूप सभी सुलह योग्य आपराधिक वादों, सिविल वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर मामले, पारिवारिक वादों, उपभोक्ता फोरम वादों, राजस्व वादों नगरपालिका/नगर निगम टैक्स वसूली मामलों आदि का पक्षकारों की सहमति से निस्तारण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विद्युत अधिनियम के तहत सुलह योग्य वाद, नगर निगम/नगर पालिका के अन्तर्गत चालान, विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत चालान मोबाइल फोन एवं केबल नेटवर्क सम्बन्धी प्रकरण, प्री-लिटिगेशन प्रकरण अन्य प्रकार के वादों/प्रकरणों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर तथा अर्थदण्ड अधिरोपित करके किया जायेगा।

वृद्धाश्रम में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
देवरिया - आज मेहडा पुरवा स्थित वृद्धा श्रम में चित्रतूली दांत अस्पताल बॉस देवरिया के चिकित्सक डॉ मनीष विश्वकर्मा द्वारा निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | अपने उद्बोधन में डॉ मनीष ने कहा कि " आपका मुख व मुख में लगी दन्त पंक्तिया आपके स्वास्थ्य की चाभी है " | दांत संबंधी किसी भी तरह की समस्या को हल्के में नही लेना चाहिए | कभी भी किसी तरह की छोटी - मोटी दांत की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल दन्त चिकित्सक से दिखाना चाहिए | कई बार हम दांत के दर्द को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देतें हैं , लेकिन यही बाद में चलकर अन्य रोग पायरिया , कैविटी , मसुडो के दर्द के जरिये किसी बड़े रोग के रूप में सामने आता है | कार्यक्रम में डॉ विवेक ( फारमासिस्ट ), अजीत पाल  ( लैब टेक्नीशियन ), निधि तिवारी , विजय शुक्ल ( वृद्धाश्रम प्रबंधक ) , डॉ अवधेश मिश्र ( Rtd, GM ONGC ) , कुसुम मिश्रा , रेनूसिन्हा, मनोज कुमार , नन्द कुमार , दिलीप कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें |  

किसान अपने फसल का बीमा अवश्य करवा लें- डीएम

संत कबीर नगर - जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के किसान भाईयों के सूचनार्थ अवगत कराया है कि खरीफ 2022 में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण 13 जुलाई 2022 तक सामान्य वर्षा के सापेक्ष लगभग 35 प्रतिशत वर्षा हुई है।  उन्होंने जनपद के किसान भाईयों को संज्ञानित कराया है कि इस प्रकार के दैवीय आपदा के विरुद्ध फसलों को बीमा कवर प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का संचालन ग्राम पंचायत स्तर को इकाई मानते हुए कराया जा रहा है। यदि इकाई क्षेत्र में अधिसूचित फसल की बुवाई 31 जुलाई तक 75 प्रतिशत या उससे कम रह जाती है तो बीमित किसानों को बीमित राशि के सापेक्ष 25 प्रतिशत धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान करते हुए बीमा कवर समाप्त कर दिया जाता है। यदि फसल की बुवाई से कटाई के 15 दिवस पूर्व तक यदि किसी भी दैवीय आपदा के कारण फसलों को संभावित उपज में 50 प्रतिशत से अधिक की क्षति की संभावना बनती है, तो नियमानुसार क्षति का आकलन कराते हुए क्षतिपूर्ति की धनराशि का 25 प्रतिशत तत्काल सहायता रूप में सर्वेक्षण के 15 दिन के अंदर भुगतान का प्रावधान है। जिलाधिकारी ने बताया है कि फसल...

जिलाधिकारी ने कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण पेश किया

चित्र
कुशीनगर-  जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने  आज दरियादिली व कर्तव्यनिष्ठता का परिचय देते हुए  विकलांग फरियादी की फरियाद कार्यालय प्रवेश द्वार के पास ही सुनी। हुआ यों कि आज जिलाधिकारी जैसे ही कार्यालय जाने हेतु मेन गेट  की तरफ जाने लगे इस दौरान विकलांग फरियादी को  गेट के पास बैठा देखकर खुद इनके पास चल कर आये और विकलांग फरियादी सफी कुन्निशा ग्राम बांसगांव, विकासखंड दुदही, तहसील तमकुहीराज तथा फरियादी नेबुलाल से उनकी समस्यायें सुनी। इन फरियादियों ने अपनी फरियाद में पट्टे की भूमि, आवास, ट्राईसाईकिल, राशन कार्ड  और शौचालय की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने मामले का त्वरित  संज्ञान लेते हुए संबंधित सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया और एक अधिकारी डीसी मनरेगा राकेश कुमार जो वहीं मौजूद थे को  आवास हेतु, दिव्यांग जन अधिकारी अनुरिता को ट्राई साइकिल हेतु, राशन कार्ड हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया।  इतना ही नहीं  विकलांग फरियादियों हेतु कलेक्ट्रेट में एक व्हीलचेयर की व्यवस्था व रैंप की  व्यवस्था किए जाने हेतु ...

Good Helth Capsule की बिक्री को किया गया प्रतिबंधित

प्रयागराज -  क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ शारदा प्रसाद ने बताया कि Good Helth Capsule (आयुर्वेदिक औषधि) के नमूनों की जाॅंच में औषधि में  Steroid की मात्रा पायी गई है जो कि स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त हानिकारक है।  उक्त औषधि का प्रयोग व विक्रय पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि समस्त दवा बिक्रेता ध्यान दें कि Good Helth Capsule (आयुर्वेदिक औषधि) का भण्डारण एवं बिक्रय करता पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी साथ ही चिकित्सक एवं जनसामान्य से अनुरोध है कि उक्त औषधि का प्रयोग कदापि न करें और न ही किसी को इसके प्रयोग की सलाह दें साथ ही यदि कियी प्रतिष्ठान पर उक्त औषधि का भण्डारण अथवा बिक्रय किया जाना पाया जाये, तो क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के मोबाईल नं0ः  8318300748 पर सूचित करें। 

हर घर फहरेगा तिरंगा: डीएम

देवरिया - जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संबंध में आज विकास भवन के गांधी सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य प्रत्येक जनपदवासी को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जनपद में 670 स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 105000 झंडे का उत्पादन किया जाएगा। 5 एनजीओ के माध्यम से 25000 झंडे का उत्पादन तथा निजी सिलाई केंद्रों से तीन लाख झंडे के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  11 से 17 अगस्त तक सरकारी और अर्द्धसरकारी संस्थानों पर खादी के झंडे फहराये जाएंगे। इन तिथियों को प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सिविल सोसायटी, व्यापार मंडल, एनजीओ को इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। समस्त पीए सिस्टम के माध्यम कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को योजना की इंप्लीमेंटेशन और मॉनिटर...

खेलो इण्डिया सेन्टर के लिए एथलेटिक्स प्रशिक्षक हेतु करें आवेदन

अमेठी-उप क्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि जनपद अमेठी के जिला खेल कार्यालय अमेठी में खेलो इण्डिया सेन्टर संचालित किये जाने हेतु एथलेटिक्स प्रशिक्षक रखे जायेंगे। उन्होंने बताया कि सेन्टर में कोच के रूप में पिछले चैम्पियन्स को रखे जाने के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों के तहत मान्यता प्राप्त अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप/खेलो इण्डिया गेम्स में पदक विजेता, अखिल भारतीय विश्व विद्यालय खेलों में पदक विजेता व मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप/खेलो इण्डिया गेम्स में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अर्ह होंगे। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपना विवरण तीन प्रतियों में निर्धारित प्रारूप (क्र0सं0, खिलाड़ी का नाम, खेल का नाम, स्थायी पता व मोबाइल नम्बर) में तैयार कर अपने आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता, खेल प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति 15 जुलाई 2022 तक जिला खेल कार्यालय अमेठी को उपलब्ध कराना सुन...

02 शोधर्थियों को पीएच• डी• की उपाधि प्रदान की गयी

लखनऊ -डा• शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के 02 शोधर्थियों को पीएच• डी• की उपाधि प्रदान की गयी | जिसमें शोधार्थी अनिल कुमार बाथम ने " A Study of Human Resource Development Practices in UPSRTC :(with Special Reference to Lucknow Region) " विषय पर अपना शोध कार्य डा. संजीव गुप्ता के निर्देशन में पूर्ण किया |  शोधार्थी सरोज कुमार ने " socio -Economic  Empowerment of People With Disability Through Entrepreneurship and Skill Development Schemes of NHFDC An Explorative Study " विषय पर अपना शोध कार्य डा. कौशकी सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया |

मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

चित्र
गोरखपुर  - मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा गोरखपुर में आज विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के अवसर पर संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  जिसमें से धोबिया लोक नृत्य साल्टू राम , गाजीपुर, फरूआही लोक नृत्य छविलाल पाल, अम्बेडकर नगर एवं विद्याचल  आजाद, गोरखपुर तथा विविध लोकनृत्य सुश्री हिना मौर्या, गोरखपुर ने अपने टीम कलाकारों के साथ प्रस्तुत किया। क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के प्रभारी एवं उप निदेशक राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर ने कहा कि संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा गोरखपुर सहित पूर्वांचल की सांकृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।  संस्कृति विभाग अपनी पारम्परिक संस्कृति को सहेजने के लिए लोक कलाकारों को विशेष अवसर प्रदान करने हेतु हमेशा तत्पर है। यह क्षेत्र वास्तव में सांस्कृतिक सम्पदा से परिपूर्ण है।  इस क्षेत्र की विभिन्न पारम्परिक कलाओं जैसे लोक गायन, लोक वादन एवं लोकनृत्य इत्यादि कला प्रतिभाओं को निखारने के लिए क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, गोरखपुर प्रतिबद्ध है।    ...

जिलाधिकारी द्वारा सैनिक पुनर्वास कल्याण परिषद को ₹01 लाख का चेक प्रदान किया गया

चित्र
कुशीनगर-  जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से सैनिक पुनर्वास कल्याण परिषद के जर्जर भवन की मरम्मत हेतु रु 01 लाख का चेक सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना को प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि देश की सुरक्षा में वीर सैनिकों का योगदान अतुलनीय है।  उपस्थित पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि आपलोगों के द्वारा देश की सुरक्षा के साथ साथ सेवानिवृति उपरांत भी आपकी सक्रियता महत्वपूर्ण है। सैनिक पुनर्वास कल्याण अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने  जिलाधिकारी महोदय का धन्यवाद प्रकट करते हुए उनके सैनिकों/पूर्व सैनिकों के प्रति संवेदनशीलता, लगाव और योगदान को सराहनीय बताया। उन्होनें कहा कि उनके द्वारा प्रदान की गई यह राशि सैनिक पुनर्वास  कल्याण परिषद के जर्जर भवन की मरम्मत में काम आएगी। इस अवसर पर कैप्टन एल0 बी0 त्रिपाठी ने कहा कि जिलाधिकारी एक अच्छे और नेक इंसान हैं, वे फौजियों का ध्यान रखते हैं। जब भी कोई कार्य होता है तो उस कार्य को वे बड़ी ही गंभीरता और संजीदगी से लेते हुए  कार्य करते हैं। हम उनके बहुत ...

ओ डी ओ पी के साथ लुलु ग्रुप के जुड़ने से छोटे-छोटे कारीगरों को मिलेगा बढ़ावा- राकेश सचान

लखनऊः एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) की ब्रांडिंग और मार्केटिंग लुलु इण्डिया शॉपिंग मॉल प्रा0लि0 द्वारा की जायेगी। साथ ही ओडीओपी उत्पादों का निर्यात बढ़ाने  में सहयोग प्रदान करेगा। इस संबंध में आज शहीद पथ स्थित लुलु मॉल में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान एवं लुलु ग्रुप के  मैनेजिंग डायरेक्टर एम0ए0 युसुफ अली की उपस्थिति में अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई डा0 नवनीत सहगल एवं  लुलु के निदेशक अन्नत ए0वी0 के बीच एम0ओ0यू0 का आदान-प्रदान हुआ।  इस अवसर पर सचान ने कहा कि ओडीओपी योजना के साथ लुलु ग्रुप  के जुड़ने से छोटे-छोटे कारीगरों को बढ़ावा मिलेगा। लुलु मॉल कई देशों में होने से ओडीओपी उत्पादों की ब्रांडिंग के साथ-साथ मार्केटिंग भी होगी। इससे स्थानीय पारंपरिक कारीगरों को फायदा होगा तथा उनके उत्पादों का सही दाम भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह कदम ओडीओपी को वैश्विक पहचान दिलाने में मददगार होगा। श्री सचान द्वारा मॉल में ओडीओपी डिस्प्ले सेंटर का निरीक्षण भी किया गया।  डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि समझौते के तहत लुलु मॉल में ओडीओपी उत्पादों का फ्री म...