नोडल अधिकारी ने MRF सेंटर का निरीक्षण किया
देवरिया - आज नगर पालिका परिषद् देवरिया के दीनदयाल सभागार में उपेन्द्र तिवारी ( सहायक निदेशक लेखा )नगरीय निकाय निदेशालय ने नोडल अधिकारी के रूप में जनपद देवरिया के नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की |
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन , सडक सुरक्षा अभियान ,नालियों की सफाई , जल निकासी प्रधानमंत्री आवास योजना विषयों पर समीक्षा की गयी |
नोडल अधिकारी ने सी . सी . रोड के नालियों की सफाई , MRF सेंटर तथा पिपरपाती कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया |