पांच दिवसीय योग कक्षा का आयोजन किया गया


देवरिया - आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन में मेहडा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में पांच दिवसीय योग कक्षा का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का प्रारंभ जिला प्रभारी उपाध्यक्ष सेवा भारती कुसुम मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया | वृद्धाश्रम में लोगो ने योगाभ्यास किया |

अपने उद्बोधन में कुसुम मिश्रा ने कहा कि योग करने से हमारे शरीर में मौजूद 72 करोड़ , 72 लाख ,10 हजार दो सौ एक नाड़ियाँ सक्रिय हो जाती हैं  | शरीर में 20 गुना ज्यादा ऑक्सीजन का प्रवाह होने लगता है | रक्त में हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ जाती है | योग करने से शरीर को बीमार करने वाले विजातीय तत्व स्वत : ही बाहर आ जातें हैं |शरीर में मौजूद अनावश्यक चर्बी खत्म हो जाती है | विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के अनुसार 80 प्रतिशत बीमारियाँ प्रदूषित जल के सेवन से होती है | इसलिए नियमित योग कीजिये और बीमारियों को दूर भगाइए | कार्यक्रम में करो योग , रहो निरोग का श्लोगन दिया गया |

इस अवसर पर डॉ अवधेश सिंह ( O N G C RETD. GM ) मंजुला बरनवाल ( सेवा भारती ) , विजय कुमार शुक्ल  ( वृद्धाश्रम प्रबंधक ) , हर्ष दिवेदी ( टाइम्स ऑफ इंडिया लखनऊ ) ,अथर्व दिवेदी ( jnu university ) , मनोज कुमार ( नगर पालिका देवरिया ) , नन्द कुमार , शांति देवी , जानकी देवी , रमाकांत , लीलावती देवी , बृजमोहन , कमलेश ,प्रदीप  झगरू , हरिश्चंद्र , रमावती देवी दुलारी देवी , राधेश्याम आदि प्रमुख उप से उपस्थित रहें | 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य