नरेंद्र कुशवाहा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित
देवरिया - नरेंद्र कुशवाहा पुत्र भोज कुशवाहा ( वरिष्ठ अधिवक्ता ) निवासी देवरिया खास का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है । नरेंद्र एक मेधावी छात्र रहें है वर्तमान में कंपोजिट विद्यालय उधोपुर (बैतालपुर) में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं ।
नरेंद्र के चयन से कुशवाहा समाज के लोगो में हर्ष का माहौल है । नरेंद्र कुशवाहा ने कुशवाहा समाज का मान- सम्मान बढ़ाया है ।
नरेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता , भाई, दोस्तो और पत्नी( रीतू कुशवाहा ) को दिया है , उन्होंने निष्पक्ष प्रतिनिधि से बात करते हुए बताया कि मेरी पत्नी ने समय- समय पर मेरा आत्म बल बढ़ाया है , जिसका परिणाम यह सफलता है ।