कृषि मंत्री कल नवीन माडर्न वेटेनरी पाली क्लीनिक का करेंगे शिलान्यास

देवरिया -मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० पी०एन० सिंह ने बताया है कि राजकीय पशु चिकित्सालय - देवरिया सदर के परिसर में आर०के०वी०वाई० योजनान्तर्गत नवीन माडर्न वेटेनरी पाली क्लीनिक का शिलान्यास उत्तर प्रदेश सरकार के  कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के कर कमलों द्वारा कल पूर्वाहन 11:00 बजे होना सुनिश्चित है।

शिलान्यास कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डा० रमापति राम त्रिपाठी, सांसद, संसदीय क्षेत्र - देवरिया एवं  शलभ मणि त्रिपाठी विधायक, देवरिया सदर होंगे उत्तर प्रदेश सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। पशुपालक व मवेशी सुरक्षित रहे इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। 

शासन द्वारा पशुपालकों को अपने पशुओं हेतु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनपद स्तर पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक की स्थापना की जा रही है। पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक स्थापित होने के बाद पशुओं को इलाज की बेहतर सुविधा मुहैया होगी।

पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा / लघु शल्य चिकित्सा / कृत्रिम गर्भाधान एवं अन्य पशु चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने के लिये मोबाईल वेटेरिनरी यूनिट (मोबाईल पशु चिकित्सालय) की सुविधा भी जल्द ही जनपद में उपलब्ध होगी।

मोबाईल पशु चिकित्सालयों की स्थापना से सूदुर ग्रामीण अंचलों तक पशुपालकों को पशुपालन विभाग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य