वसीयत के मामले में गलत रिपोर्ट देने पर लेखपाल निलंबित
अमेठी - नायब तहसीलदार जामों के न्यायालय में विचाराधीन वसीयत से संबंधित मामले में गलत रिपोर्ट देने पर हरदो के लेखपाल सुकरूराम को उपजिलाधिकारी गौरीगंज ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बताते चलें कि न्यायालय नायब तहसीलदार जामों के यहां विचाराधीन वसीयत से संबंधित वाद कुलदीप कुमार बनाम रामनाथ एवं माधुरी बनाम रामनाथ के प्रकरण में संबंधित लेखपाल द्वारा दो बार गलत रिपोर्ट लगाई गई |
जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार ने संबंधित लेखपाल को अपने पदीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए तहसीलदार अमेठी को जांच अधिकारी नामित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निलंबन अवधि में उक्त लेखपाल राजस्व निरीक्षक कार्यालय से संबंध रहेंगे।