लोक कलाकारों का विवरण अपेक्षित
कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के रामलीला कलाकारों/ लोक कलाकारों के अभिलेखीकरण के संबंध में अयोध्या शोध संस्थान द्वारा रामलीला कलाकारों व लोक कलाकारों की खोज एवं अभिलेखीकरण का कार्य "रामायण कल्चरल मैपिंग" के अंतर्गत कराया जा रहा है इस क्रम में कुशीनगर जिले के लोक कलाकारों व रामलीला कलाकारों का विवरण अपेक्षित है, जो एक फॉर्मेट पर उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है ।
इस क्रम में अपने पूरे विवरण के साथ ग्राम , ब्लाक, ग्राम प्रधान का नाम व मोबाइल नंबर, कला/ विधा का नाम, रामलीला दल में दल प्रमुख का नाम व मोबाइल नंबर व दल के सदस्यों की संख्या आदि संबंधित विवरण अपेक्षित है।
इस संबंध में विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9415259497 पर हरिप्रसाद सिंह से संपर्क किया जा सकता है।