लोक कलाकारों का विवरण अपेक्षित

कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के रामलीला कलाकारों/ लोक कलाकारों के अभिलेखीकरण के संबंध में अयोध्या शोध संस्थान द्वारा रामलीला कलाकारों व लोक कलाकारों की खोज एवं अभिलेखीकरण का कार्य "रामायण कल्चरल मैपिंग" के अंतर्गत कराया जा रहा है इस क्रम में कुशीनगर जिले के लोक कलाकारों व रामलीला कलाकारों का विवरण अपेक्षित है, जो एक फॉर्मेट पर उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है । 

इस क्रम में अपने पूरे विवरण के साथ ग्राम , ब्लाक, ग्राम प्रधान का नाम व मोबाइल नंबर, कला/ विधा का नाम, रामलीला दल में  दल प्रमुख का नाम व मोबाइल नंबर व दल के सदस्यों की संख्या आदि संबंधित विवरण अपेक्षित है।

इस संबंध में विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नंबर  9415259497 पर हरिप्रसाद सिंह से संपर्क किया जा सकता है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य