बिना अधिकार पंचायत भवन का नक्शा बदलने वाले अवर अभियंता को किया गया संबद्ध

देवरिया-अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखंड देवरिया अबरार अहमद ने बताया कि रुद्रपुर ब्लॉक के सेमरौना में पंचायत भवन के नक्शे में परिवर्तन करने वाले ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता तेज बहादुर पासवान को कार्यालय अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड देवरिया से संबद्ध कर दिया गया है। 

सम्बद्ध रहकर अवर अभियंता प्रगति रिपोर्ट तैयार करेंगे और प्रगति की मॉनिटरिंग करेंगे। उल्लेखनीय है कि सेमरौना ग्राम पंचायत भवन की जांच रिपोर्ट में अवर अभियंता तेजबहादुर पासवान को बिना किसी अधिकार के पंचायत भवन के नक्शे में पूर्व स्वीकृत आठ कमरों को घटाकर चार कमरे करने के मामले में दोषी ठहराया गया है।

जिलाधिकारी ने अवर अभियंता के विरुद्ध पंचायत सचिवालय और अंत्येष्टि स्थल में घटिया गुणवत्ता का कार्य करने के लिए कड़े अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य