एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत कृषक बन्धु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर उठाएं लाभ
सुलतानपुर -जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनायें यथा-एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में- (केला, आम, अमरूद, नींबू वर्गीय, कटहल, बेल करौंदा, ड्रैगनफ्रूट, स्ट्राबेरी, अंजीर रोपण कार्यक्रम, मसाला- प्याज, पुष्प- गेंदा व गुलाब, मौनपालन कार्यक्रम, संरक्षित खेती में-पाली हाउस, शेडनेट हाउस का निर्माण, मशीनीकरण कार्यक्रम-पावरटिलर, ट्रैक्टर 20 बीएचपी से कम, पावर माउंटेडस्प्रेयर आदि) तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई-मिनी स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर, रेनगन स्प्रिंकलर) में आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गया है।
उन्होंने बताया कि कृषक बन्धु dbt.uphorituculture.in पर तत्काल अपना पंजीकरण (आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रथम पेज की छायाप्रति, खतौनी व एक फोटो के साथ) कर सरकार द्वारा योजनाओं के अन्तर्गत कार्यक्रम में दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठायें।