निष्पक्ष प्रतिनिधि ने पांचवा स्थापना दिवस मनाया
कुशीनगर - राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर के अज्ञेेय स्मृति सभागार कुशीनगर में कल निष्पक्ष प्रतिनिधि समाचार पत्र का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ निष्पक्ष प्रतिनिधि के संरक्षक सुरेन्द्र प्रताप मौर्य द्वारा बुद्ध प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया |
कार्यक्रम में श्रीलंका बुद्ध विहाराधिपति डॉ नन्द रतन थेरो ने मंगल कामना की और जान्हवी मौर्य द्वारा बुद्ध वंदना प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम का संचालन श्वेता मेहरोत्रा ने किया |
स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश मौर्य ( प्रधान संपादक ) निष्पक्ष प्रतिनिधि ने किया | श्री मौर्य ने अपने अभिभाषण में अतिथियों के स्वागत के साथ - साथ निष्पक्ष प्रतिनिधि के उपलब्धियों के बारे में बताया | उन्होंने कहा कि निष्पक्ष प्रतिनिधि सिर्फ अखबार नही है एक विचार है , जो विकास की पत्रकारिता पर काम कर रही है | एक नए भारत का निर्माण करने में सहायक साबित होगी |
इस भव्य समारोह में विचार गोष्ठी तथा सुर संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया | गोष्ठी का विषय था " मूल्य निष्ठ लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारिता की भूमिका '|
विषय वस्तु का परिचय नरसिंह द्वारा कराया गया | उन्होंने कहा कि मूल्यनिष्ठ लोकतंत्र की अवधारणा भारत की प्राचीन सनातन संस्कृति है | विभिन्न वक्ताओं ने परिचर्चा में भाग लिया |
प्रो . रवि प्रताप सिंह ने कहा कि निष्पक्षता और मूल्य निष्ठ लोकतांत्रिक व्यवस्था का गहरा संबंध है | इसमें पत्रकारों की भूमिका अग्रणी है |
गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो. अनिल राय ने कहा कि सत्य समाचार ही अच्छे समाज का निर्माण करता है | आज की पत्रकारिता सिर्फ सत्ता के गलियारों का सिमट कर रह गई है , जो भी मीडिया हाउस कॉर्पोरेट सेक्टर के है उनका नाता आम जन से न होकर कंपनी की पालिसी से है | ऐसे समय में क्षेत्रीय अखबारों की जिम्मेदारी बढ़ गयी है |
उन्होंने यह भी कहा कि आजकल मूल्यों की पत्रकारिता करना आसान नही है | राय ने शायराना अंदाज में कहा
आग का दरिया है और डूब कर जाना है
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टेन विरेन्द्र सिंह ने पत्रकार शब्द को परिभाषित किया और मूल्यनिष्ठ लोकतांत्रिक व्यवस्था में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका को बताया |
परिचर्चा के बाद सुर संगम कार्यक्रम आयोजित हुआ | जिसमे कवि रामनरेश " नरेश , नित्यानद "आनंद , मुबारक जौनपुरी और दयाशंकर कुशवाहा ने प्रतिभाग किया |
रामनरेश "नरेश के कविता " काशी से आया हूँ ,बुद्ध का उपदेश साथ लाया हूँ पर जोरदार तालियों का साथ मिला | तो वहीँ नित्यानद ने " भोजपुरी शान ह आपन आपन मात्र भाषा ह सुनाया |
संदीप मौर्य द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया | नृत्य की प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया |
इस कार्यक्रम में राम नरेश " नरेश की दो पुस्तकों का विमोचन किया गया , जो डॉ भीम राव आंबेडकर के जीवन पर आधारित है |निष्पक्ष प्रतिनिधि द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया |
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री हरिचरन कुशवाहा , नथुनी कुशवाहा वरिष्ठ समाजवादी नेता , पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा , राजेंद्र मौर्य प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी बेचू लाल चौधरी, ज्ञान प्रकाश यादव , अगम स्वरूप कुशवाहा , सुदर्शन कुशवाहा , कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी गोरखपुर के विनय कुमार , आनंद सिंह , नरेन्द्र , जिलाध्यक्ष भागीदारी पार्टी ओम प्रकाश चौरसिया, डॉ निगम मौर्य ,डॉ नीरज , सुरेन्द्र मौर्य आदि उपस्थित रहें |