27 जून को सहकारिता मंत्री करेंगे 13 नयी कोआपरेटिव बैंको का शुभारम्भ
लखनऊ:-प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0 वी0के0 मिश्र ने बताया कि प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर द्वारा 27 जून 2022 को पूर्वान्हन 11:00 बजे उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0, मुख्यालय महात्मा गांधी मार्ग लखनऊ में उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0 की 13 नयी शाखाओं का शुभारम्भ किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद फतेहपुर, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, सम्भल, ज्योतिबाफूले नगर, हापुड़, अम्बेडकरनगर, अमेठी, गोरखपुर, महाराजगंज एवं औरैया में बैंक की नयी शाखाएं खुल रही है।
मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0 की अभी कुल 27 शाखाएं संचालित है। 13 नयी शाखाएं खुलने से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बैंक की पहुंच हो जायेगी, जिससे आम जनता तक बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी।