19 जून से 30 जून के मध्य होगा उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न का वितरण

देवरिया-जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत माह मई 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न (चावल) का माह जून 2022 में 19 जून से 30 जून के मध्य निःशुल्क वितरण कराया जाएगा। 

अंत्योदय कार्ड एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारक कार्ड में सम्मिलित प्रत्येक यूनिट (व्यक्ति)के सापेक्ष 5 किग्रा का ध्यान चावल प्राप्त कर सकते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि समस्त कार्डधारक निर्धारित समयावधि में उचित दर दुकान से अपना निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य