संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मिशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर्स पर परिषदीय विद्यालयों को करें संतृप्त

चित्र
बलरामपुर -बेसिक शिक्षा विभाग की संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कुल नामांकन लक्ष्य 3 लाख 34 हजार 318 के सापेक्ष 3 लाख 33 हजार 930 छात्रों का नामांकन किया जा चुका है, जोकि लक्ष्य का 99.34% है। जिलाधिकारी द्वारा होम टू होम सर्वे करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन किए जाने का निर्देश दिया गया। मिशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी 19 पैरामीटर्स पर परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया। परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे तारों को हटाने जाने की प्रगति, जीर्ण-शीर्ण भवनों के नीलामी एवं ध्वस्तीकरण की प्रगति, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण, मध्यान्ह भोजन योजना, निपुण भारत मिशन की स्थिति की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुख्...

4 अभियुक्तों को किया गया जिला बदर

अमेठी-जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने अवगत कराया कि जनपद के विभिन्न थानाध्यक्षों के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अमेठी की संस्तुति सहित प्राप्त गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के वादों में अभियुक्त राजेश सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी ग्राम केशवपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, अभियुक्त दीपक सिंह पुत्र रंग बहादुर सिंह निवासी ग्राम पट्टी मजरे बरसण्डा थाना कमरौली जनपद अमेठी एवं अभियुक्त रोहित पाण्डेय पुत्र शिव कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम मिश्रौली थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को आदेश तिथि 29 जून 2022 तथा अभियुक्त मारूफ पुत्र रऊफ निवासी नेवाज मदारगढ़ थाना बाजार शुकुल जनपद अमेठी को आदेश तिथि 27 जून 2022 से छः माह की अवधि हेतु जनपद की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश निर्गत किये गये है तथा जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों को द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जायेगा तो उसके विरूद्ध तत्काल निरोधात्...

फतेहपुर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी निलम्बित

लखनऊ:   उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन, दुग्ध विकास विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्देश पर फतेहपुर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आर0डी0 अहिरवार को गोवंश का समुचित संरक्षण न करने एवं शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने, कर्तव्य के प्रति उदासीनता के कारण निलम्बित किये जाने के आदेश दिये गये हैं | इसी प्रकार फतेहपुर के ही उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संदीप कुमार तिवारी को शासकीय कार्यों में उदासीनता तथा अनुशासनहीनता के कारण निलम्बित करने के आदेश दिये गये। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया गोवंश का संरक्षण और संवर्धन  मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से है और गोशालाओं की समुचित व्यवस्था में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के कारण यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने कहा कि गोशालाओं में किसी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पशुओं की देखरेख, चारा, पानी एवं उपचार आदि के बारे में कोई समझौता नहीं किया जायेगा। 

आज योग समय की मांग- मनोज कुमार

चित्र
  देवरिया - मेहडा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में योग कक्षा के तीसरे दिन योग  प्रशिक्षक विवेक शुक्ला ने वृद्धजनों को योगाभ्यास कराया |   मनोज कुमार ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि " आज योग समय की मांग है , यह हमे वर्तमान में जीना सिखाता है | योग जोड़ने की विधा है , जो वसुधैव कुटुम्बकम " की संकल्पना को साकार करता है | विश्व शांति की स्थापना व संसार के समस्त मानव जाति के कल्याणार्थ हमे योग को अनिवार्य रूप से जीवन में शामिल करना चाहिए | इस अवसर पर नन्द कुमार , अथर्व दिवेदी , वन्दना मिश्र , कमलेश , रमावती , लीलावती , रमाकांत, पन्नालाल , आदि उपस्थित रहें |

3 जुलाई को विशेष लोक अदालत का आयोजन होगा

चित्र
संत कबीर नगर -मा.उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 03 जुलाई 2022 को आर्बिट्रेशन मामलों के निष्पादन वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर संत कबीर नगर में जनपद न्यायाधीश लक्ष्मी कान्त शुक्ल की अध्यक्षता में किया जाएगा।  विशेष लोक अदालत में ऐसे मामलों का निस्तारण किया जाएगा जो व्यवसायिक लेन- देन/बैंक ऋण आदि से संबंधित होंगे। जिले में इस प्रकार के मामले जनपद न्यायाधीश एवम अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश स्तर के न्यायालयों में ही लंबित हैं।  पक्षकार स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित आकर न्यायालय के माध्यम से बैंक प्रतिनिधियों से सुलह समझौता कर अपने मामलों का निस्तारण करा सकते हैं। उक्त विशेष लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर में प्रातः 10 बजे से सायं 03 बजे तक होगा।

नरेंद्र कुशवाहा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित

चित्र
देवरिया - नरेंद्र कुशवाहा पुत्र भोज कुशवाहा ( वरिष्ठ अधिवक्ता ) निवासी देवरिया खास का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है । नरेंद्र एक मेधावी छात्र रहें है वर्तमान में कंपोजिट  विद्यालय उधोपुर (बैतालपुर) में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं ।  नरेंद्र के चयन से कुशवाहा समाज के लोगो में हर्ष का माहौल है । नरेंद्र कुशवाहा ने कुशवाहा  समाज का मान- सम्मान बढ़ाया है ।  नरेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता , भाई, दोस्तो  और पत्नी( रीतू कुशवाहा )  को दिया है , उन्होंने निष्पक्ष प्रतिनिधि से बात करते हुए बताया कि मेरी पत्नी ने समय- समय पर मेरा आत्म बल बढ़ाया है , जिसका परिणाम यह सफलता है । 

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में 17 जनपदों में महिला सदस्य जिला आयोग की नियुक्ति

लखनऊ: उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में 17 जनपदों में महिला सदस्य जिला आयोग (पूर्ण कालिक) की नियुक्ति कि गयी है।  इस संबंध में प्रमुख सचिव वीना कुमारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जनपद प्रयागराज में सरला, जनपद जालौन में प्रीतू, जनपद चित्रकूट में अंजलि सिंह, जनपद जौनपुर में गीता, जनपद गाजियाबाद में शैलजा सचान, जनपद महोबा में डा0 अल्का बाजपेयी, जनपद लखीमपुरखीरी में जूही कुद्दूसी, जनपद बदायूं में अनीता, जनपद शाहजहांपुर में नीतू भारती, जनपद हमीरपुर में स्वर्ण लता जायसवाल, जनपद आजमगढ़ में प्रतिष्ठा वर्मा, जनपद संतकबीर नगर में संतोष, जनपद गाजीपुर में दीपा रानी, जनपद चन्दौली में नितिन ढिल्लन, जनपद बांदा में गीतांजलि भारती तथा जनपद बलिया में सुषमा पाण्डेय को महिला सदस्य जिला आयोग (पूर्णकालिक) के लिए नियुक्त किया गया है।  महिला सदस्य के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष के लिए अथवा 65 वर्ष की आयु तक के लिए नियुक्त किये गये है।

लोक कलाकारों का विवरण अपेक्षित

कुशीनगर-  जनपद कुशीनगर के रामलीला कलाकारों/ लोक कलाकारों के अभिलेखीकरण के संबंध में अयोध्या शोध संस्थान द्वारा रामलीला कलाकारों व लोक कलाकारों की खोज एवं अभिलेखीकरण का कार्य "रामायण कल्चरल मैपिंग" के अंतर्गत कराया जा रहा है इस क्रम में कुशीनगर जिले के लोक कलाकारों व रामलीला कलाकारों का विवरण अपेक्षित है, जो एक फॉर्मेट पर उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है ।  इस क्रम में अपने पूरे विवरण के साथ ग्राम , ब्लाक, ग्राम प्रधान का नाम व मोबाइल नंबर, कला/ विधा का नाम, रामलीला दल में  दल प्रमुख का नाम व मोबाइल नंबर व दल के सदस्यों की संख्या आदि संबंधित विवरण अपेक्षित है। इस संबंध में विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नंबर  9415259497 पर हरिप्रसाद सिंह से संपर्क किया जा सकता है ।

महाराष्ट्र में जारी तमाशे के पीछे भाजपा का हाथ: शिवसेना

मुंबई- महाराष्ट्र के शिवेसना के बागी विधायकों को केंद्र की ओर से 'वाई प्लस' सुरक्षा दिए जाने के बाद सोमवार को पार्टी ने दावा किया कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही यह सब 'तमाशा' कर रही है। शिवेसना के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले पार्टी के बागी विधायकों पर आरोप लगाया गया है कि वे 50-50 करोड़ रुपये में 'बिक' गए हैं। केंद्र सरकार ने रविवार को शिवसेना के कम से कम 15 विद्रोही विधायकों को सीआरपीएफ कमांडो के घेरे वाली 'वाई प्लस' सुरक्षा प्रदान की। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि जिन विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है, उनमें रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवाने, प्रकाश सुर्वे और 10 अन्य विधायक शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा था कि महाराष्ट्र में रह रहे उनके परिवारों को भी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।  अधिकारियों के अनुसार, विधायकों के महाराष्ट्र लौटने के बाद प्रत्येक पाली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ...

पांच दिवसीय योग कक्षा का आयोजन किया गया

चित्र
देवरिया - आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन में मेहडा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में पांच दिवसीय योग कक्षा का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का प्रारंभ जिला प्रभारी उपाध्यक्ष सेवा भारती कुसुम मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया | वृद्धाश्रम में लोगो ने योगाभ्यास किया | अपने उद्बोधन में कुसुम मिश्रा ने कहा कि योग करने से हमारे शरीर में मौजूद 72 करोड़ , 72 लाख ,10 हजार दो सौ एक नाड़ियाँ सक्रिय हो जाती हैं  | शरीर में 20 गुना ज्यादा ऑक्सीजन का प्रवाह होने लगता है | रक्त में हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ जाती है | योग करने से शरीर को बीमार करने वाले विजातीय तत्व स्वत : ही बाहर आ जातें हैं |शरीर में मौजूद अनावश्यक चर्बी खत्म हो जाती है | विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के अनुसार 80 प्रतिशत बीमारियाँ प्रदूषित जल के सेवन से होती है | इसलिए नियमित योग कीजिये और बीमारियों को दूर भगाइए | कार्यक्रम में करो योग , रहो निरोग का श्लोगन दिया गया | इस अवसर पर डॉ अवधेश सिंह ( O N G C RETD. GM ) मंजुला बरनवाल ( सेवा भारती ) , विजय कुमार शुक्ल  ( वृद्धाश्रम प्रबंधक ) , हर्ष दिवेदी ( टाइम्स ऑफ इंडिय...

पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सोलर पम्प प्राप्त करें

बलरामपुर- उप कृषि निदेशक डा0 प्रभाकर सिंह ने किसान भाईयों को सूचित करते हुये बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में पीएम कुसुम योजना के तहत वर्ष 2022-23 में सालर पम्प स्थापना हेतु लक्ष्य प्राप्त हुये है, जिसमें जनपद में 02 जुलाई, 2022 से ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर विभागीय बेवसाइट    upagriculture.com   पर लक्ष्य पूरा होने तक टोकन की आनलाइन बुकिंग की जाएगी। सोलर पम्प स्थापना हेतु इच्छुक कृषक भाई विभागीय बेवसाइट पर अपना टोकन आंनलाइन बुक कर सकते। सोलर पम्प स्थापना हेतु पम्प का प्रकार, क्षमता, दर, कृषक अंश की धनराशि आदि निर्धारित की गयी है। इसके लिए पात्रता एवं शर्ते निर्धारित की गयी है, योजना का लाभ उठाने के लिए कृषकों को विभागीय बेवसाइट   upagriculture.com   पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। आनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त कृषक को चालान के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अन्दर किसी भी इंडियन बैंक की शाखा में जमा करनी होगी, अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जाएगा।  02 एच0पी0 हेतु 04 ईच, 03 एवं 05 एच0पी0 हेतु 06 इंच तथा 7.5 एवं 10 एच0पी0 हेतु 08...

त्रिपुरा उपचुनाव में भाजपा ने तीन, कांग्रेस ने एक सीट जीती

अगरतला- त्रिपुरा में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिये रविवार को हुई मतगणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन सीट पर जीत हासिल की, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। निर्वाचन आयोग ने कहा कि टाउन बोरडोवाली सीट पर मुख्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार माणिक साहा ने 6,104 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 17,181 मत मिले, जो डाले गए कुल मतों का 51.63 प्रतिशत हैं।  उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 11,077 मत मिले, जो कुल मतों का 33.29 फीसद है। अगरतला सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन को 3,163 मतों के अंतर से जीत मिली है। उन्हें 17,241 वोट मिले, जो डाले गए कुल वोट का 43.46 प्रतिशत हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार अशोक सिन्हा को 14,268 (35.57 प्रतिशत) मत मिले। इस जीत के साथ ही रॉय बर्मन विधानसभा में कांग्रेस के एकमात्र विधायक बन गए हैं। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। माकपा के गढ़ जुबराजनगर में भाजपा को 4,572 मतों के अंतर से जीत मिली है। भाजपा उम्मीदवार मलिना देबनाथ को 18,769 (...

आरईडी के अवर अभियंता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी

चित्र
देवरिया- बैतालपुर विकासखंड के तेंदुही ग्राम पंचायत में मानक विरुद्ध एवं अत्यंत घटिया गुणवत्ता का आंगनबाड़ी भवन बनाने तथा एस्टीमेट के प्रावधानों की अनदेखी करने का उत्तरदायित्व तय करते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता जितेंद्र पाल के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की है। साथ ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को परियोजना के ठेकेदार/सप्लायर राजेश कुमार सिंह को ब्लैकलिस्ट करते हुए विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश अधिशासी अभियंता (सिंचाई) दुर्गेश गर्ग, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, बीडीओ अवनींद्र कुमार पांडेय एवं सहायक अभियंता आरईडी श्वेता मौर्या की सदस्यता वाली जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर दिया है। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भवन के मुख्य कक्ष के प्रवेश द्वार की दीवार और खिड़की पर गहरी दरारें पाई गई। यह दरारे कमरे के अंदर एवं बाहर दोनों ओर हैं। भवन के बाहर किए गए प्लास्टर उखड़े हुए पाये गए, जिससे स्पष्ट होता है कि मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग नहीं किया ग...

नोडल अधिकारी ने MRF सेंटर का निरीक्षण किया

चित्र
देवरिया - आज नगर पालिका परिषद् देवरिया के दीनदयाल सभागार में उपेन्द्र तिवारी ( सहायक निदेशक लेखा )नगरीय निकाय निदेशालय ने नोडल अधिकारी के रूप में जनपद देवरिया के नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की | बैठक में स्वच्छ भारत मिशन , सडक सुरक्षा अभियान ,नालियों की सफाई , जल निकासी प्रधानमंत्री आवास योजना विषयों पर समीक्षा की गयी | नोडल अधिकारी ने सी . सी . रोड के नालियों की सफाई , MRF सेंटर तथा पिपरपाती कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया |

इच्छुक सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के रिक्त पदों हेतु करें आवेदन 02 जुलाई तक

अमेठी-जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा उ0प्र0 शासन लखनऊ की अध्यक्षता में हुई वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद अमेठी में संचालित सहायता प्राप्त हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट (बालक/बालिका) तथा राजकीय इण्टर कालेज/हाईस्कूल के माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एल0टी0) एवं प्रवक्ता के रिक्त पदों के सापेक्ष अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, उ0प्र0 प्रयागराज से चयनित अभ्यर्थी के आने तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 प्रयागराज/विभाग से चयनित अभ्यर्थी के आने अथवा 01 जुलाई 2020 से मई सत्र समाप्ति तक के लिए जो पहले घटित हो तक के लिये राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं से जो वार्षिक सत्र से मई में ग्रीष्मावकाश घोषित होने तक की अवधि में 70 वर्ष की आयु पूर्ण न कर रहे हो, को मानदेय (सहायक अध्यापक रू0 15000 एवं प्रवक्ता रू0 20000) पर शिक्षण कार्य किये जाने के लिए 02 जुलाई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया जायेगा। इस स...

प्रमुख सचिव उद्यान ने आम महोत्सव-2022 का ‘लोगो’ लांच किया

चित्र
  लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण राजेश कुमार सिंह ने आज लोक भवन स्थित मीडिया सेन्टर में लखनऊ आम महोत्सव-2022 का लोगो लांच करते हुए बताया कि यह महोत्सव 04 जुलाई से 07 जुलाई तक अवध शिल्पग्राम, लखनऊ में पर्यटन विभाग, सूचना और जनसम्पर्क विभाग और 20 से अधिक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मंत्रालय और विभागों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। आर के0 सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विश्व में आमों की उच्चतम उत्पादकता (17 मीट्रिक प्रति हेक्टेयर) के लिए प्रसिद्ध है। लखनऊ को आम क्लस्टर के रूप में घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य आम की उत्पादकता को बढ़ाने के साथ ही किसानों की आय को बढ़ाना है।  इस महोत्सव के माध्यम से किसानों को मार्केटिंग के प्रति जागरूक करना भी है। इसी के दृष्टिगत विभिन्न विभागों एवं कंपनियों को इस महोत्सव में आमंत्रित किया गया है और उनके बेहतर सुझावों को विभाग द्वारा अपनाने का प्रयास किया जायेगा। आर के0 सिंह ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा इन फलों से बनने वाले उप उत्पादों को बनाने की दिशा में और बेहतर प्रयास किया ज...

कैदियों के उच्चतर पढ़ाई के लिए नियमों के तहत किया जायेगा प्रावधान-धर्मवीर प्रजापति

लखनऊ-  उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  धर्मवीर प्रजापित ने आज अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। उन्होंने कहा कि लगभग 34 हजार होमगार्ड्स जवानों का वेतन अब होमगार्ड्स विभाग से दिया जायेगा। पहले उनका वेतन गृह विभाग से दिया जाता था।  उन्होंने बताया कि  मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि इन जवानों को ड्यूटी एवं वेतन हेतु गृह विभाग पर निर्भर रहने से उनके सामने समय-समय पर असहज स्थिति आती रहती है। इसी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने बजट को गृह विभाग से अलग करते हुए होमगार्डस विभाग को दे दिया है। धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि 25 हजार होमगार्डस जवान गृह विभाग से सम्बद्ध होकर विभिन्न थानों में एवं 8996 होमगार्डस जवान डॉयल 112 में तैनात थे। इनके हेतु क्रमश: 755 करोड़ एवं 320 करोड़ की बजट की व्यवस्था थी। अब इस बजट को वित्त विभाग ने होमगार्डस विभाग को दे दिया है। उन्होने बताया कि होमगार्ड्स विभाग इसका भुगतान अपने अनुसार कर सकेगा। होमगार्डस जवानो के लिए ड्यूटी की समस्या का भी हल हो जायेगा। होमगार्डस जवानों को गृह विभाग से ड्यू...

27 जून को सहकारिता मंत्री करेंगे 13 नयी कोआपरेटिव बैंको का शुभारम्भ

लखनऊ:- प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0 वी0के0 मिश्र ने बताया कि प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर द्वारा 27 जून 2022 को पूर्वान्हन 11:00 बजे उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0, मुख्यालय महात्मा गांधी मार्ग लखनऊ में उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0 की 13 नयी शाखाओं का शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद फतेहपुर, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, सम्भल, ज्योतिबाफूले नगर, हापुड़, अम्बेडकरनगर, अमेठी, गोरखपुर, महाराजगंज एवं औरैया में बैंक की नयी शाखाएं खुल रही है। मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि0 की अभी कुल 27 शाखाएं संचालित है। 13 नयी शाखाएं खुलने से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बैंक की पहुंच हो जायेगी, जिससे आम जनता तक बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी।    

11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होगा 'हर घर तिरंगा कार्यक्रम

देवरिया - स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ कार्यक्रम देशभर में गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम  शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम मनाया जाएगा, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित किया जाएगा।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि  "हर पर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी / कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाये। वाणिज्यिक एवं व्यावसायिक समूहों एवं संगठनों को उनकी सहभागिता एवं तिरंगा बनवाने के लिए सीएसआर संसाधनों को उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रेरित किया जाये...

वसीयत के मामले में गलत रिपोर्ट देने पर लेखपाल निलंबित

अमेठी - नायब तहसीलदार जामों के न्यायालय में विचाराधीन वसीयत से संबंधित मामले में गलत रिपोर्ट देने पर हरदो के लेखपाल सुकरूराम को उपजिलाधिकारी गौरीगंज ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  बताते चलें कि न्यायालय नायब तहसीलदार जामों के यहां विचाराधीन वसीयत से संबंधित वाद कुलदीप कुमार बनाम रामनाथ एवं माधुरी बनाम रामनाथ के प्रकरण में संबंधित लेखपाल द्वारा दो बार गलत रिपोर्ट लगाई गई | जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार ने संबंधित लेखपाल को अपने पदीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए तहसीलदार अमेठी को जांच अधिकारी नामित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निलंबन अवधि में उक्त लेखपाल राजस्व निरीक्षक कार्यालय से संबंध रहेंगे।

03 दिवसीय महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन

देवरिया -आज राजकीय फल संरक्षण केन्द्र देवरिया द्वारा 03 दिवसीय महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण जागरुकता शिविर का आयोजन ग्राम सभा रुच्चापार न्याय पंचायत जंगल सह्जौली विकास खण्ड बैतालपुर में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान सत्येन्द्र यादव द्वारा फीता काट कर किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उद्यमी सर्वजीत मल्ल द्वारा उद्योग स्थापना के बारे में जानकारी दी गयी। फल-सब्जियों से निर्मित पदार्थ जैम, आचार, चटनी, मुरब्बा बनाने के विधि के बारे में जानकारी दी गयी।  केन्द्र प्रभारी हरि प्रकाश तिवारी द्वारा बताया गया कि ग्राम स्वरोजगार के अन्तर्गत नवयुवक-नवयुवतियों का प्रोत्साहन बढाने हेतु सरकार द्वारा प्रोत्साहन इस शिविर का उद्देश्य है। इस शिविर में 30 महिला/पुरुषों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सुशील कुमार यादव, रवि यादव, सुमन यादव, मालती यादव आदि द्वारा इस कार्यक्रम में  प्रतिभाग किया गया।

कल देवरिया आयेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

चित्र
  लखनऊ - सदस्य विधान परिषद् एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य वरिष्ठ समाजवादी नेता / पूर्व , सांसद स्वर्गीय हरिवश सहाय के शांति सभा स्थान - कुकुरघाटी  में कल उपस्थित रहेंगे |उक्त जानकारी प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश राजेंद्र कुमार मौर्य ने दिया |

स्कूली वाहनों की फिटनेस वैधता समाप्त हो गयी हो वे अपने वाहनों को एआरटीओ कार्यालय परिसर में प्रस्तुत कर फिटनेस प्रमाण-पत्र करें प्राप्त

सुलतानपुर-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नन्द कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि माह जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं, जिस स्कूल कें स्कूली वाहनों की फिटनेस वैधता समाप्त हो गयी है, वे अपने वाहनों को मा0 उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप तैयार कर तकनीकी निरीक्षण हेतु उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर परिसर में प्रस्तुत कर फिटनेस प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लें। अन्यथा की स्थिति यदि बिना फिटनेस के वाहन मार्ग पर संचालित पायी जाती है, तो स्कूल प्रबन्धक एवं वाहन के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।  

अग्निपथ प्रदर्शन : जंतर मंतर पर सत्याग्रह करेगी कांग्रेस

नयी दिल्ली कांग्रेस के सांसद और नेता सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए पेश की गई ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के वास्ते रविवार सुबह यहां जंतर मंतर पर ‘सत्याग्रह’ करेंगे।  देशभर में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और कई शहरों व कस्बों से हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई हैं। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के सांसद, उसकी कार्य समिति के सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी 19 जून को सुबह 10 बजे जंतर मंतर पर शुरू होने वाले ‘सत्याग्रह’ में हिस्सा लेंगे। पार्टी के एक नेता ने कहा, “यह निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि ‘अग्निपथ’ योजना ने हमारे देश के युवाओं को आक्रोशित कर दिया है और वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रकट कर रहे हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके साथ खड़े रहें। -भाषा

कानूनी संरक्षक नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय न्यास पर करे आनलाइन आवेदन

बलरामपुर- जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अजीत कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय न्यास अधिनियम, 1999 की धारा 13(1) के अनुसार लोकल लेवल कमेटी का गठन किया गया है। राष्ट्रीय न्यास अधिनियम की धारा 14 के अनुसार स्वापरायणता, प्रमस्तिष्कघात, मानसिक मंदता और बहु-विकलांगता से ग्रसित व्यक्तियों की संपत्ति की देखरेख करेगा या निःशक्तता वाले किसी व्यक्ति के भरणपोषण के लिए कानूनी संरक्षक नियुक्त करने की व्यवस्था किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनके पुत्र या पुत्री या व्यक्ति के आश्रित स्वपरायणता, प्रमस्तिष्कघात,मानसिक मंदता और बहु-दिव्यांगता से ग्रसित हो कानूनी संरक्षक नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय न्यास पर आनलाइन आवेदन कर सकते है या कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन कक्ष संख्या-05 में प्रार्थना पत्र जमा कर सकता है।  इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की असुविधा/समस्या होने पर दूरभाष संख्या-9140120599, 9452733260 पर सम्पर्क कर सकते है।

19 जून से 30 जून के मध्य होगा उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न का वितरण

देवरिया- जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत माह मई 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न (चावल) का माह जून 2022 में 19 जून से 30 जून के मध्य निःशुल्क वितरण कराया जाएगा।  अंत्योदय कार्ड एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारक कार्ड में सम्मिलित प्रत्येक यूनिट (व्यक्ति)के सापेक्ष 5 किग्रा का ध्यान चावल प्राप्त कर सकते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि समस्त कार्डधारक निर्धारित समयावधि में उचित दर दुकान से अपना निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करें।

जनता की सुविधा हेतु कैम्प लगाकर दिये जायेंगे विद्युत कनेक्शन

लखनऊ: -  मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश में जनता को बिना भाग दौड़ के आसानी से विद्युत कनेक्शन मिल जाये इसके लिये कैम्प लगाकर  कनेक्शन  दिये जायेंगे।  उपभोक्ता यहॉ जाकर नये विद्युत  कनेक्शन  के लिये आवेदन कर सकेगा। इस कार्य में बिजली कर्मी उसका सहयोग करेंगे। प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम0 देवराज ने प्रदेश  के सभी वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशकों को इस संदर्भ में एक परिपत्र जारी कर निर्देषित किया है। निर्देश में कहा गया है कि 1 किलोवाट तक के घरेलू एवं वाणिज्यिक संयोजनों पर प्रतिभूति धनराशि संयोजन निर्गमन के समय नही ली जायेगी अपितु किश्तों में आगामी 06 मासिक बिलों में समान रूप में जोड़ी जायेगी। अध्यक्ष ने कहा है कि एम0ओ0यू0 के अनुसार संयोजन के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करें। जिसके अंतर्गत काम्बिंग, मॉर्निंग रेड, संयोजन विच्छेदन एवं कटिया हटाओ अभियान के दौरान नये संयोजन निर्गमन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये एवं गा्रमवार एवं उपकेन्द्रवार कैम्प आयोजित कर नये संयोजन हेतु आवेदकों से ...

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत कृषक बन्धु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर उठाएं लाभ

सुलतानपुर -जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनायें यथा-एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में- (केला, आम, अमरूद, नींबू वर्गीय, कटहल, बेल करौंदा, ड्रैगनफ्रूट, स्ट्राबेरी, अंजीर रोपण कार्यक्रम, मसाला- प्याज, पुष्प- गेंदा व गुलाब, मौनपालन कार्यक्रम, संरक्षित खेती में-पाली हाउस, शेडनेट हाउस का निर्माण, मशीनीकरण कार्यक्रम-पावरटिलर, ट्रैक्टर 20 बीएचपी से कम, पावर माउंटेडस्प्रेयर आदि) तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई-मिनी स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर, रेनगन स्प्रिंकलर) में आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने बताया कि कृषक बन्धु  dbt.uphorituculture.in  पर तत्काल अपना पंजीकरण (आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रथम पेज की छायाप्रति, खतौनी व एक फोटो के साथ) कर सरकार द्वारा योजनाओं के अन्तर्गत कार्यक्रम में दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठायें।

निष्पक्ष प्रतिनिधि ने पांचवा स्थापना दिवस मनाया

चित्र
    कुशीनगर - राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर के अज्ञेेय स्मृति सभागार कुशीनगर में कल निष्पक्ष प्रतिनिधि समाचार पत्र का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ निष्पक्ष प्रतिनिधि के संरक्षक सुरेन्द्र प्रताप मौर्य द्वारा  बुद्ध प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया |  कार्यक्रम में श्रीलंका बुद्ध विहाराधिपति डॉ नन्द रतन थेरो ने मंगल कामना की और जान्हवी मौर्य द्वारा बुद्ध वंदना प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम का संचालन श्वेता मेहरोत्रा ने किया | स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश मौर्य ( प्रधान संपादक ) निष्पक्ष प्रतिनिधि ने किया | श्री मौर्य ने अपने अभिभाषण में अतिथियों के  स्वागत के साथ - साथ निष्पक्ष प्रतिनिधि के उपलब्धियों के बारे में बताया | उन्होंने कहा कि निष्पक्ष प्रतिनिधि सिर्फ अखबार नही है एक विचार है , जो विकास की पत्रकारिता पर काम कर रही है | एक नए भारत का  निर्माण करने में सहायक साबित होगी | इस भव्य समारोह में विचार गोष्ठी तथा सुर संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया | गोष्ठी का विषय था " मूल्य निष्ठ लोकतांत्रिक व्य...

उत्तर प्रदेश में हिंसा के सिलसिले में अब तक 325 लोग गिरफ्तार

लखनऊ-  उत्तर प्रदेश पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 13 प्राथमिकी दर्ज की और 325 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राज्य के आठ जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शर्मा की कथित टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किये गये थे।  अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सोमवार की सुबह यहां जारी एक बयान में बताया, "राज्य के आठ जिलों से 325 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस संबंध में नौ जिलों में 13 प्राथमिकी दर्ज की गई। जिलेवार ब्यौरा देते हुए कुमार ने बताया, "प्रयागराज में 92, सहारनपुर में 80, हाथरस में 51, आंबेडकर नगर में 41, मुरादाबाद में 35, फिरोजाबाद में 16, अलीगढ़ में छह और जालौन में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।" कुमार ने बताया कि प्रयागराज और सहारनपुर में तीन-तीन प्राथमिकी तथा फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, आंबेडकरनगर, खीरी और जालौन में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर जिले मे...

आठवॉ अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को

अमेठी-जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आठवॉ अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि योगा दिवस का थीम ’’मानवता के लिये योग’’ पर आधारित है जिसमें प्रदेश के 3.5 करोड़ लोगों को योग से जुड़ेगें। आठवॉ अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस तीन स्तर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें 21 मई से 21 जून 2022 तक अमृत योग माह, 14 से 21 जून 2022 तक अमृत योग सप्ताह तथा 21 जून 2022 को वृहद स्तर पर अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा।  जो जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, चिकित्सा विभाग सहित आयुष विभाग, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, योग वेलनेस सेन्टर, ब्रह्म कुमारी, पंतजति योग संस्थान व अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा आयोजन किये जायेगे, जिसमें अमृत योग माह के अर्न्तगत प्रातः 6 से 8 बजे तक 40-40 मिनट के आठ लाइन योग सत्र ऐसे स्थानों पर आयोजित किये जायेगे। जहॉ जनमानस का आवागमन अधिक हो तथा हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर योग का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। अमृत योग सप्ताह के अर्न्तगत 14 जू...

मानक के अनुरूप खाद्य सामग्री न बेचने पर अपर जिलाधिकारी द्वारा लगाया गया रु0 82,000 का जुर्माना

बलरामपुर- खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी/न्याय निर्णायक अधिकारी राम अभिलाष द्वारा निर्णय देते हुये कुल 82,000 का अर्थदण्ड किया गया।  जिसमें अजय कुमार, बलदेव नगर के मिथ्याछाप पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर पर 10,000, सुहैल खान, रमवापुर के अधोमानक दूध बेचने पर रु0 8,000, सरताज, टेगनहिया मानकोट के अधोमानक खोया बेचने पर 10,000, सुरेश कुमार, भगवतीगंज के मिथ्याछाप व अधोमानक सरसों का तेल बेचने पर 10,000, संदीप जायसवाल खरदौरी के मिथ्याछाप जूसी व पवन कुमार भगरहवा जूसी(स्वीट एण्ड टेस्टी बाम्बे पेप्सी) बेचने पर प्रत्येक पर रु0 11,000-11,000, सिद्ध विनायक इण्टर प्राइजेज पटेल नगर उतरौला पर रु0 12,000 तथा प्रदीप कुमार शिवपुरा के मिथ्याछाप रस्क(टोस्टी ब्राण्ड) बेचने पर रु0 10,000 का जुर्माना किया गया।  दुकानदारों को जुर्माना की रकम एक माह के भीतर जमा करना होगा अन्यथा भू-राजस्व की भांति वसूली की जायेगी।

ग्राम पकड़ी वीरभद्र के तत्कालीन ग्राम प्रधान से गबन की आधी धनराशि 1,18,542 को जमा करने का डीएम ने दिया निर्देश

देवरिया-  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने देसही देवरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पकड़ी वीरभद्र की तत्कालीन ग्राम प्रधान आशा शाही द्वारा दुरुपयोग की गई धनराशि 2,37,085 रुपए की आधी धनराशि 1,18,542 रुपये को 15 दिन के अंदर ग्राम निधि खाते में जमा करने का निर्देश दिया है।  उन्होंने कहा है कि जमा नहीं करने की दशा में दुरुपयोग की गई समस्त शासकीय धनराशि की वसूली भू-राजस्व बकाए की भाँति करते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी, जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित का होगा। जिलाधिकारी के इस आदेश से शासकीय धन का दुरुपयोग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। पकड़ी वीरभद्र ग्राम के ही निवासी नरसिंह प्रताप सिंह द्वारा नोटरी बयान हल्फ़ी के साथ शासकीय धन के दुरुपयोग की शिकायत की गई थी, जिसकी जांच हेतु एक समिति परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियंता आरईडी एवं सहायक अभियंता जिला ग्राम विकास अभिकरण को नामित करते हुए गठित की गई थी। इस समिति ने जांचोपरांत अपनी आख्या प्रस्तुत की, जिसमें ग्राम पंचायत पकड़ी वीरभद्र में रु 2,37, 085 की शासकीय धनराशि का दुरुपयोग पाया गया तथा इसके लिए तत्कालीन ग्राम प्रधान आशा शाही को कारण...

‘वीरांगना सम्मान‘ से सम्मानित किये जाने हेतु साहसिक खेलों के क्षेत्र में योगदान देने वाली महिलाओं का चयन होगा

गोरखपुर -  देश की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत  18 जून, 2022 को रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर सचिव, भारत सरकार के अर्द्ध शासकीय पत्र संख्या-CM-21035/3/2020-spl. Cell  25 मई, 2022 के अनुक्रम में झांसी में विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में साहसिक व रोमांचक खेलों तथा वीरतापूर्ण कार्यों यथा सौष्ठव-क्रीड़ा, पर्वतारोहण, रिवर राफ्टिंग, साइक्लिंग, ट्रैकिंग, कबड्डी, तलवारबाजी, शूटिंग, फायरफाइटिंग, मोटर बाइकिंग, घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग, ड्राइविंग, मलखंब, कुश्ती, तीरंदाजी, बाक्सिंग, ताइक्वाण्डो, जूडो कराटे, कलरियापयट्टू, वुशू, ताई-ची, योग-प्रदर्शन आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाली अथवा सैन्य बलों, अर्द्ध-सैन्य बलों, एन.सी.सी. पुलिस, होमगाडर््स आदि विभागों में अपने साहस का प्रदर्शन कर समाज व देश का नाम रोशन करने वाली ख्यातिलब्ध महिलाओं को सम्मानित किया जाना है।   उपरोक्त के क्रम में निम्नानुसार कार्यवाही की जानी है - 1 . सम्मानित किये जाने हेतु प्रत्येक जनपद से उपरोक्त क्षेत्रों म...

बिना अधिकार पंचायत भवन का नक्शा बदलने वाले अवर अभियंता को किया गया संबद्ध

देवरिया- अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखंड देवरिया अबरार अहमद ने बताया कि रुद्रपुर ब्लॉक के सेमरौना में पंचायत भवन के नक्शे में परिवर्तन करने वाले ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता तेज बहादुर पासवान को कार्यालय अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड देवरिया से संबद्ध कर दिया गया है।  सम्बद्ध रहकर अवर अभियंता प्रगति रिपोर्ट तैयार करेंगे और प्रगति की मॉनिटरिंग करेंगे। उल्लेखनीय है कि सेमरौना ग्राम पंचायत भवन की जांच रिपोर्ट में अवर अभियंता तेजबहादुर पासवान को बिना किसी अधिकार के पंचायत भवन के नक्शे में पूर्व स्वीकृत आठ कमरों को घटाकर चार कमरे करने के मामले में दोषी ठहराया गया है। जिलाधिकारी ने अवर अभियंता के विरुद्ध पंचायत सचिवालय और अंत्येष्टि स्थल में घटिया गुणवत्ता का कार्य करने के लिए कड़े अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। 

प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याणार्थ चला रही विभिन्न योजनाएं-केशव प्रसाद मौर्य

चित्र
सुलतानपुर - उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य का एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान बुधवार को पूर्वान्ह में हेलीकाप्टर द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन में आगमन हुआ। सुलतानपुर में उपमुख्यमंत्री के आगमन पर हेलीकाप्टर से उतरने के पश्चात केशव प्रसाद मौर्य का गार्ड आफ आनर हुआ।     तत्पश्चात वरिष्ठ अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा शंकर गिरि, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, एम.एल.सी. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, विधायक जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय, विधायक कादीपुर राजेश गौतम विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, उ0प्र0 किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री सोनम चिश्ती, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित भाजपा पदाधिकारीगण आदि ने पुष्प गुच्छ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी को भेंटकर भव्य स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य द्वारा जनपद सुलतानपुर स्थित पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार के प्रांगण में आयोजित गरीब कल्याण जन सभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए...

कृषि मंत्री कल नवीन माडर्न वेटेनरी पाली क्लीनिक का करेंगे शिलान्यास

देवरिया -मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० पी०एन० सिंह ने बताया है कि राजकीय पशु चिकित्सालय - देवरिया सदर के परिसर में आर०के०वी०वाई० योजनान्तर्गत नवीन माडर्न वेटेनरी पाली क्लीनिक का शिलान्यास उत्तर प्रदेश सरकार के  कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के कर कमलों द्वारा कल पूर्वाहन 11:00 बजे होना सुनिश्चित है। शिलान्यास कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डा० रमापति राम त्रिपाठी, सांसद, संसदीय क्षेत्र - देवरिया एवं  शलभ मणि त्रिपाठी विधायक, देवरिया सदर होंगे उत्तर प्रदेश सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। पशुपालक व मवेशी सुरक्षित रहे इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है।  शासन द्वारा पशुपालकों को अपने पशुओं हेतु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनपद स्तर पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक की स्थापना की जा रही है। पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक स्थापित होने के बाद पशुओं को इलाज की बेहतर सुविधा मुहैया होगी। पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा / लघु शल्य चिकित्सा / कृत्रिम गर्भाधान एवं अन्य पशु चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने के लिये मोबाईल वेटेरिनरी यूनिट ...

अनुसुचित जाति के बेरोजगार बीपीएल श्रेणी की युवतियां आर्थिंक सहायता हेतु 13 जून तक करें आवेदन

प्रयागराज -  जिला प्रबंधक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 त्रिनेत्र कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि अनुसूचित जाति के बेरोजगार बी0पी0एल0 श्रेणी के युवतियों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित ‘‘आटा/मसाला चक्की योजनान्तर्गत जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे संचालित है।  अनुसुचित जाति के युवतियों को रू0 20000.00 (बीस हजार मात्र) जिसमे रू0 10000.00 (रू0 दस हजार मात्र) अनुदान तथा शेष धनराशि ब्याजमुक्त ऋण के रूप में विशेष केन्द्रीय सहायता की धनराशि से दी जायेगी। शहरी आवेदक 13 जून 2022 तक आवेदन हेतु विकास भवन कक्ष संख्या 82 तृतीय तल मे समय अपराह्न 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन सम्बन्धित विकास खण्ड में ग्राम विकास अधिकारी (स0क0)/सहायक विकास अधिकारी (स0क0) से सम्पर्क कर सम्बन्धित विकास खण्ड में आवेदन कर सकते है। आवेदक आय प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र के आवेदिका की आय रू0 56460.00 और ग्रामीण क्षेत्र की आय रू0 46080.00 वार्षिक होनी चाहिए), जाति, निवास, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ न...

प्रदेश में मसालों की खेती से किसानों की आय में हो रही है वृद्धि

बलरामपुर- भारत प्राचीन काल से ही मसालों की भूमि के नाम से जाना जाता रहा है। मसाला एक लो वॉल्यूम एवं हाई वैल्यू वाली फसल हैं। अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन के अनुसार विश्व के विभिन्न भागों में 109 मसाला प्रजातियों की खेती की जाती है। भारत में भी विभिन्न प्रकार की मृदा एवं जलवायु होने के कारण 20 बीजीय मसालों सहित कुल 63 मसाला प्रजातियां उगाई जाती है। भारत विश्व में मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता एवं निर्यातक देश है। भारत के कुल मसाला उत्पादन का 90 प्रतिशत घरेलू माँग की पूर्ति में उपयोग होता है तथा उत्पादन का लगभग 10 प्रतिशत भाग विश्व के करीब 130 देशों में निर्यात होता है। वर्तमान में भारत में मसालों का उपभोग 3.25 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष है, जिसमें परिवार के कुल खाद्य का 4.4 प्रतिशत खर्च होता है।  कुल कृषि निर्यात में मसालों की हिस्सेदारी 6 प्रतिशत है। कुल विभिन्न मसालों के निर्यात में मिर्च की हिस्सेदारी 42 प्रतिशत, बीजीय मसालों की 25 प्रतिशत, हल्दी 5 प्रतिशत, अदरक 4 प्रतिशत व अन्य मसालों की 7 प्रतिशत है। विश्व में मसालों की अनुमानित माँग वृद्धि 3.19 प्रतिशत है, जो की जनस...

घर-घर दस्तक देकर वैक्सीनेशन के लिए करेंगे प्रोत्साहित

 देवरिया-जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज वर्चुअल माध्यम से घर-घर दस्तक अभियान के तहत आगामी 12 दिनों तक चलने वाले विशेष 'कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव' की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी 1185 ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाकर टीकाकरण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। वैक्सीनेशन से ही इससे सुरक्षित रहा जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि मोबिलाइजेशन टीम के पास ड्यू लिस्ट प्रत्येक दशा में उपलब्ध होना चाहिए। इस टीम में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, पंचायत सहायकों को अपने कार्यदायित्वों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। कोटेदार, लेखपाल एवं ग्राम प्रधान की सक्रिय भागीदारी से वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण केंद्र पर लाया जाए। डीएम ने कहा कि इस विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। इस कार्य में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शासन की मंशानुरूप पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह को निर्देश दिया कि सभी टीकाकरण ...