जिलाधिकारी ने तरकुलवा- बंजरिया मार्ग का किया निरीक्षण
देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित तरकुलवा-बंजरिया मार्ग का निरीक्षण किया और मिली खामियों के संबंध में अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप ही सड़क निर्माण का कार्य होना चाहिए।
जिलाधिकारी आज अपराह्न 13 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से बने 6.50 किमी लंबे तरकुलवा- बंजरिया मार्ग का निरीक्षण करने पहुँचे। मौके पर उन्हें अधिशासी अभियंता कमल किशोर ने जिलाधिकारी को परियोजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सात मीटर चौड़ाई वाली इस सड़क मार्ग को 2022 मार्च महीने में पूरा किया गया है।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान रोड के दोनों किनारों पर शोल्डर का निर्माण न होने पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार रोड की चौड़ाई के दृष्टिगत दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर का शोल्डर होना चाहिए, जो कि मौके पर नहीं मिला। उन्होंने अधिशासी अभियंता को तीन दिन के भीतर शोल्डर निर्माण न होने की वजह एवं लागत पर पड़े इसके प्रभाव के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित दिशानिर्देश एवं मानकों का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए। इसमें कोई भी अधिकारी कोताही न बरते।
जिलाधिकारी ने इस मार्ग पर यातायात संकेतकों को यथास्थान लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत रोड पर जेब्रा क्रॉसिंग, अधिक घुमावदार मोड़, यू टर्न, स्पीड लिमिट सहित सभी आवश्यक संकेतक शीघ्र लगने चाहिए। इससे नागरिकों को सुरक्षित यात्रा करने में सहूलियत होगी। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंतागण मौजूद थे।