देवरिया -राष्ट्रीय समानता दल सामाजिक व आर्थिक न्याय,ब्यवस्था परिवर्तन का प्रबल पक्षधर है,प्रत्येक नागरिक को सामाजिक सुरक्षा मिलना चाहिए इसका पैरोकार है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगमस्वरूप कुशवाहा राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव राष्ट्रीय समानता दल प्रत्याशी होंगे। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा का चुनाव राष्ट्रीय समानता दल,सामान्य जनगणना,जातिवार जनगणना,मुफ्त व समान शिक्षा ,चिकित्सा ब्यवस्था,मतदाता सामाजिक सुरक्षा भत्ता, पुरानी पेंशन बहाली,संविदा,ठेका कर्मचारियों का नियमितीकरण, युवाशक्ति के लिए रोजगार मौलिक अधिकार बने,आरक्षण ओवरलैपिंग की बहाली,अग्निवीर योजना की समाप्ति,न्यायिक आयोग का गठन,अर्थ नियंत्रण बोर्ड का गठन,कृषि को उद्योग का दर्जा,सामाजिक न्याय का देश बनाने साथ क्षेत्रीय समस्याओं के सवालों को लेकर पूरे प्रदेश में 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। राष्ट्रीय समानता दल देश की सत्ता में,संपदा में,न्याय पालिका व पूरे राजब्यवस्था में दलित,पिछड़े,आदिवासी, अल्पसंख्यक समाज का आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी व सामाजिक सम्मान चाहता है।