सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली निकाली गई
कुशीनगर -सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज राष्ट्रीय सेवा योजना व 50 वी यू पी बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उपस्थित स्वयमसेवको व छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहाकि भारत में महामारियों से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं।इसको जनजागरूकता व यातायात नियमों का पालन करके रोका जा सकता है।सड़क सुरक्षा के लिए जन जागरूकता हेतु इस तरह के आयोजनों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।आज की सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ निगम मौर्य व डॉ पारस नाथ की देखरेख में निकली गयी।
इस अवसर पर डॉ ज्ञानप्रकाश मंगलम, डॉ इंद्रजीत मिश्र,डॉ रमेश विश्वकर्मा, डॉ रितेश सिंह,डॉ विनोद सिंह, डॉ अजित कुमार तिवारी ,फूलचंद,कैडेट अनुराग व रागिनी समेत बड़ी संख्या में कैडेट व स्वयमसेवक आदि उपस्थित रहे।