विपश्यना केंद्र कुशीनगर में संचालित हुआ सफाई अभियान
कुशीनगर- विपश्यना केंद्र कुशीनगर में श्रम दान द्वारा सफाई कार्य का संचालन जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं श्रम दान द्वारा सफाई कार्य किया गया।
मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा,जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, प्रभागीय वन अधिकारी, जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारी गण व अन्य मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने भी अपने-अपने श्रमदान द्वारा सफाई कार्य किया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित को निर्देशित किया कि सफाई कार्य नियमित तौर पर होना चाहिए। स्वच्छता दैनंदिन जीवन का एक आवश्यक पहलू है।