23 मई से 30 मई तक रोजगार कैंप
कुशीनगर- सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली एवं ग्लोबल स्किल प्लेसमेंट के सौजन्य से एस0 आई0 एस0 के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु विभिन्न सरकारी/ निजी प्रतिष्ठानों/ संस्थानों में सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद हेतु जनपद के समस्त विकासखंडो में 23 मई 2022 से 30 मई 2022 तक प्रातः 10:00 से 3:30 तक भर्ती कैंप का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जा रहा है।
23 मई विकासखंड- दुदही/ मोतीचक, 24 मई विकासखंड- तमकुही /सुकरौली, 25 मई विकासखंड- सेवरही /हाटा, 26 मई विकासखंड -रामकोला/ खड्डा, 27 मई विकासखंड- विशुनपुरा /नेबुआ नौरंगिया, 28 मई विकासखंड- फाजिलनगर/ कप्तानगंज, 30 मई विकासखंड- पडरौना/ कसया।
बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु दसवीं पास ,उम्र 21 से 35 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास, उम्र 21 से 35 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर आवेदन कर सकते हैं।