संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेंहदावल, सेमरियांवा व हैसर बाजार सीएचसी को कायाकल्‍प अवार्ड

चित्र
संतकबीरनगर- बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा, सफाई समेत सात मानकों पर खरे उतरने पर जिले के तीन सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों मेंहदावल, सेमरियांवा व हैसर बाजार को कायाकल्‍प अवार्ड प्राप्‍त हुआ है। इन तीनों चिकित्सा इकाइयों को एक – एक लाख रुपए पुरस्‍कार के रुप में प्राप्‍त होंगे। सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र मेंहदावल को जिले में पहली, हैसर बाजार को दूसरी तथा सेमरियांवा को तीसरी रैंक मिली है। अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के क्‍वालिटी एश्‍्योरेंस असेसमेण्‍ट के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ मोहन झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कायाकल्‍प अवार्ड योजना के तहत इस बार जनपद के कुल छह  सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों का मूल्‍यांकन किया गया था। इसमें खलीलाबाद, मेंहदावल, सांथा, हैसर बाजार, नाथनगर व सेमरियांवा शामिल थे। इनमें से मेंहदावल, सेमरियांवा व हैसर बाजार सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ने ही मूल्‍यांकन में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्‍त किए।  तीनों स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों के डॉ इन्‍द्रदेव गौरव, डॉ सीताराम यादव और डॉ नियाज अहमद ने अपने स्‍वास्‍थ्‍य इकाइयों के स्‍वास्‍...

हार्दिक पटेल दो जून को भाजपा में शामिल होंगे : पार्टी प्रवक्ता

अहमदाबाद (गुजरात)-कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल की मौजूदगी में दो जून को भाजपा में शामिल होंगे। राज्य में पार्टी के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पटेल ऐसे समय में पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जब इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा पिछले दो दशक से अधिक समय से राज्य में सत्ता में हैं। पटेल (28) ने 2015 में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक आंदोलन का नेतृत्व किया था। कभी भाजपा के धुर आलोचक रहे पटेल के खिलाफ गुजरात की तत्कालीन भाजपा सरकार ने राजद्रोह सहित कई आरोपों में मामले दर्ज किए थे। पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे और बाद में उन्हें राज्य इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि, इस महीने की शुरुआत में उन्होंने पार्टी से अलग होने का फैसला किया था। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद, ऐसी अटकलें थीं कि वह राज्य में सत्तारूढ़ दल भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की कड़ी आलोचना की थी जबकि फैसले करने की भाजपा की क्षमता और कार्यशैली की ...

सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली निकाली गई

चित्र
कुशीनगर - सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज राष्ट्रीय सेवा योजना व 50 वी यू पी बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर  बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित स्वयमसेवको व छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहाकि भारत में महामारियों से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं।इसको जनजागरूकता व यातायात नियमों का पालन करके रोका जा सकता है।सड़क सुरक्षा के लिए जन जागरूकता हेतु  इस तरह के आयोजनों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।आज की सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली  राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ निगम मौर्य व डॉ पारस नाथ की देखरेख में निकली गयी। इस अवसर पर डॉ ज्ञानप्रकाश मंगलम, डॉ इंद्रजीत मिश्र,डॉ रमेश विश्वकर्मा, डॉ रितेश सिंह,डॉ विनोद सिंह, डॉ अजित कुमार तिवारी ,फूलचंद,कैडेट अनुराग व रागिनी समेत बड़ी संख्या में कैडेट व स्वयमसेवक आदि उपस्थित रहे।

गरीब परिवार की पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना वरदान साबित हुई

बलरामपुर - प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत किसी भी गरीब, मजदूर परिवार में पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है। आज देश में अधिकांश महिलाओं को अल्पपोषण का सामना करना पड़ता है। अल्प पोषण व रक्त अल्पता अधिकतर महिलाओं में पाया जाता है। अल्पपोषित माता अधिकांशतः कम वजन वाले शिशुओं को ही जन्म देती है। यदि गर्भवती महिला कुपोषित है तो बच्चों का कुपोषण गर्भावस्था से ही शुरू होता है, तो जीवन भर चलता रहता है और ज्यादातर अपरिर्वतनीय होते हैं। अक्सर आर्थिक एवं सामाजिक तंगी के कारण मजदूरी करने वाली कई गरीब महिलायें अपनी गर्भावस्था के आखिरी दिनों तक अपने परिवार के लिए जीविका अर्जित करना जारी रखती हैं।  इसके अलावा वे बच्चे को जन्म देने के बाद, स्वस्थ होने से पहले काम करना शुरू कर देती है, जबकि उनका शरीर इसके लिए तैयार नहीं रहता। इस तरह आर्थिक परेशानी के कारण धात्री महिलायें पूरी तरह स्वस्थ भी नहीं हो पाती और अपने शिशु को स्तनपान कराने में समर्थ भी नहीं हो पाती है। इससे माँ और शिशु दोनों कमजोर रहते हैं और विभिन्न रोग घेरने लगते हैं। मजदूरी करने व...

बैंक एजेन्ट के रूप में व्यवसाय संवाददाता बनाने की एक नयी योजना प्रारम्भ

प्रयागराज - उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, के माध्यम से जनपद में अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले व्यक्तियों के आर्थिक उत्थान हेतु विशेष केन्द्रीय सहायता की धनराशि से बेरोजगार शिक्षित युवक/युवतियों को बैंक एजेन्ट के रूप में बिजनेस करेपोन्डेट (व्यवसाय संवाददाता) बनाने की एक नयी योजना प्रारम्भ की जा रही है।  संदर्भित योजना के अन्तर्गत जनपद मे 23 चयनित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को बैकिंग सुविधा प्रदाता (बिजनेस करेपोन्डेट) व्यवसाय संवाददाता का प्रशिक्षण दिलाकर योजना लागत रू0 100000.00 (रू0 एक लाख मात्र) की धनराशि स्वीकृत की जायेगी। जिसमें अनुदान रू0 10000.00, मार्जिन मनी ऋण रू0 25000.00 (4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर) एवं ब्याजमुक्त ऋण रू0 65000.00 दिये जाने का प्राविधान है। जिसकी अदायगी 36 मासिक किस्तों मे किया जायेगा। उक्त योजना में ऋणगृहीता को व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक संसाधन (यथा फर्नीचर, एक कम्प्यूटर फिंगर प्रिन्ट मशीन तथा इनवर्टर आदि) की व्यवस्था मार्गदार्शी संस्था के सहयोग से निगम द्वारा लाभार्थी को उपलब्ध करायी गयी वित्तीय सहायता (अन...

राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस में उभरे असंतोष के स्वर

नयी दिल्ली- कांग्रेस द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने के बाद पार्टी के भीतर असंतोष के स्वर उठने लगे हैं। अभिनेत्री और महिला कांग्रेस की महासचिव नगमा ने सोमवार को कहा कि उनसे उच्च सदन में भेजे जाने का वादा 18 साल पहले किया गया था, लेकिन यह आज तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और शायर इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव के वास्ते रविवार को 10 उम्मीदवारों की घोषणा की। पी चिदंबरम को तमिलनाडु से, जयराम रमेश को कर्नाटक से, अजय माकन को हरियाणा से और रणदीप सुरजेवाला को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राजस्थान से, विवेक तन्खा को मध्य प्रदेश से, राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ से तथा इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने परोक्ष रूप से अपनी नाखुशी का इजहार किया। उन्होंने ट्वीट कर क...

पुनर्प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पीआरडी जवानों को वितरित की गई वर्दी

चित्र
बलरामपुर  - जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि 15 दिवसीय आवासीय पुनर्प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले 45 पीआरडी जवान (39 पुरुष और 6 महिला) को कार्यालय जिला युवा कल्याण में  वर्दी वितरित की गई। वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शक्ति मिश्रा, ज्ञान बाबू तिवारी, स्वाति सिंह, श्वेता सिंह व्यायाम प्रशिक्षक तरुण तिवारी उपस्थित रहे।

मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने के छह वादों में तीन लाख सत्रह हजार रुपये का जुर्माना

देवरिया- सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि जनपद देवरिया में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु लखनऊ एवं झाँसी के  खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में भेजा गया था। जाँच रिपोर्ट में 6 प्रतिष्ठानों के सैम्पल में मिलावट की पुष्टि हुई थी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/न्याय निर्णायक अधिकारी की न्यायालय में वाद को प्रस्तुत किया। न्याय निर्णायक अधिकारी देवरिया के न्यायालय द्वारा सम्यक विचारोपरांत 6 वादों पर कुल 3,17,000 रुपये का अर्थदंड आरोपित किया गया है। अर्थदंड समय से जमा न करने पर आरसी के माध्यम से वसूली की जाएगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि सरसों का तेल अथवा मानक मिलने पर शुभम गुप्ता निवासी गरुलपार, निकट विजय टॉकीज पर ₹8000 का जुर्माना लगाया गया है। पनीर अधोमानक मिलने पर विजय शंकर मद्धेशिया निवासी वार्ड नंबर 12, गांधी चौक भटनी पर ₹9000 का जुर्माना लगाया गया। मिल्क केक अधोमानक एवं बाह्य पदार्थ युक्त मिलने पर संजय मद्धेशिया निवासी एलआईसी गली, वार्ड ...

पोखरी की भूमि से मिट्टी का अवैध खनन का मामला, छह ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

चित्र
देवरिया- सदर तहसील के हिरिन्दापुर गांव में पोखरी की भूमि से अवैध खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए छह ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज कर दी गई है।  नायब तहसीलदार सदर धर्मवीर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत हिरिन्दापुर में पोखरी की भूमि में मिट्टी खुदाई की गतिविधि होते दिखी। खननकर्ताओं से अनुमति पत्र की मांग की गई, जिसे देने में उन्होंने असमर्थता व्यक्त की। जिस पर नायब तहसीलदार ने मौके पर मिले छह ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज करते हुए खनन अधिकारी राजरंजन कुमार के सुपुर्द कर दिया। माइनमित्रा पोर्टल पर करें आवेदन- खनन अधिकारी राजरंजन कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों को निजी उपयोग के लिए मिट्टी की खुदाई करने के लिए पर्याप्त सहूलियते उपलब्ध कराई है। इसके लिए उन्हें कहीं भटकने की जरूरत नहीं है, बल्कि माइनमित्रा पोर्टल पर घर बैठे-बैठे निजी उपयोग के लिए मिट्टी खनन की अनुमति पा सकते हैं। इसके लिए किसानों को खनन विभाग के पोर्टल  www.upminemitra.in  पर 'निजी उपयोग हेतु स्वयं की भूमि से साधारण मिट्टी के खनन परिवहन की अनुमति हेतु पंजीकरण' के विकल्प पर क्लिक कर पंजीकरण कराना होग...

उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में 25 फीसद से कम परिवारों को मिला नलजल कनेक्शन

नयी दिल्ली-केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत भले ही देशभर में लगभग 50 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नलजल की सुविधा मिल गयी है, लेकिन उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड में 25 प्रतिशत से कम परिवारों को चालू नलजल कनेक्शन मिला है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे कम 13.75 प्रतिशत, झारखंड में 20.01 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 23.26 प्रतिशत और राजस्थान में 24.58 प्रतिशत परिवारों को ही चालू नलजल कनेक्शन मिला है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी पहल का उद्देश्य ग्रामीण भारत के सभी परिवारों को 2024 तक घरेलू नलजल कनेक्शन दिलाकर उन्हें सुरक्षित एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। देश के 19.13 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 9.59 करोड़ के पास चालू नलजल कनेक्शन हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गोवा, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, पुडुचेरी और हरियाणा में पहले ही शतप्रतिशत परिवारों को नलजल कनेक्शन दिया जा चुका है , जबकि पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और बिहार में 90 प्रतिशत से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन मिले हैं और ये राज्य 'हर घर जल...

मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति बनाए जाने के प्रस्ताव पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

कोलकाता- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्यपाल की जगह प्रदेश के विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति बनाने के प्रस्ताव पर शिक्षक संगठनों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। जादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संगठन (जेयूटीए) और वाम झुकाव वाले पश्चिम बंगाल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय शिक्षक संगठन (डब्ल्यूबीसीयूटीए) जैसे संगठनों ने इस कदम की निंदा की और किसी भी प्रख्यात शिक्षाविद को कुलाधिपति के पद पर नियुक्त करने का आह्वान किया है। वहीं एबीयूटीए जैसे संगठन का कहना है कि इस कदम से शिक्षण संस्थान राजनीति का अड्डा बन जाएंगे। लेकिन पश्चिम बंगाल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रोफेसर संगठन (डब्ल्यूबीसीयूपीए) ने कहा कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ के असहयोगी रवैये के कारण यह आवश्यक था। माना जाता है कि डब्ल्यूबीसीयूपीए तृणमूल कांग्रेस के निकट है। जेयूटीए ने एक बयान में कहा है कि इस कदम से विश्वविद्यालयों पर राज्य का दबदबा बढ़ेगा। जेयूटीए के महासचिव पार्थ प्रतिम रॉय ने कहा, "... इससे लंबे समय से चली आ रही स्वायत्तता की अवधारणा को निरर्थक और अस्तित्वहीन बना दिया जाएगा। इससे राज्य के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाच...

सहायक निदेशक कारखाना बिजनौर, रवि प्रकाश सिंह तत्काल प्रभाव से निलम्बित

लखनऊ-  प्रदेश सरकार ने श्रम विभाग के तत्कालीन सहायक निदेशक कारखाना, बिजनौर सम्प्रति सहायक निदेशक कारखाना मेरठ,  रवि प्रकाश सिंह को कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है और इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित किये जाने के निर्देश दिये हैं। अपर मुख्य सचिव श्रम,  सुरेश चन्द्रा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में मै० मोहित पैट्रोकेमिकल्स प्रा० लि०, बिजनौर कम्पनी में 12 सितम्बर, 2018 को मीथेन गैस का टैंक फटने से 07 लोगों की मृत्यु हो गयी थी। इस घटना के संबंध में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), बिजनौर द्वारा प्राप्त जाँच आख्या एवं श्रमायुक्त द्वारा की संस्तुति के आधार पर यह कार्यवाही की गयी है। जांच आख्या में रवि प्रकाश सिंह द्वारा निरीक्षण समय पर न किये जाने तथा निरीक्षण में एम०एस०आई०एच०सी०रुल्स, 1989 संशोधित 2000 व उ0प्र0 कन्ट्रोल ऑफ मेजर एक्सीडेन्ट हैजार्ड रुल्स, 1996 के अन्तर्गत उल्लंघन तथा धारा-40 (बी) के अन्तर्गत सुरक्षा अधिकारी की तैनाती न होने एवं दिये जाने वाले निर्देशों का अनुपालन फैक्ट्री संचालकों द्वारा न कराये जाने...

कल चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई जाएगी - बेचू लाल

सोनुघाट/ देवरिया - किसानो के मसीहा एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पूण्यतिथि सोनुघाट चौराहे पर कल सुबह 10 बजे से मनाई जाएगी | उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव  बेचूलाल चौधरी ने दिया |  

कबीर निर्वाण स्थली मगहर में राष्ट्रपति 5 जून को आयेंगे

चित्र
संत कबीर नगर - जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने 05 जून 2022 को कबीर निर्वाण स्थली मगहर में राष्ट्रपति के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं/विभागो द्वारा कराये जा रहें कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों/कार्यदायी संस्थाओं के साथ संत कबीर अकाकदमी एवं शोध संस्थान में आवश्यक बैठक करते हुए प्रत्येक दशा में 30 मई 2022 तक सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्ण रूप से सम्पन्न करा देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बैठक में हेलीपैड निर्माण एवं एप्रोच, रंगाई पुताई, पार्क का सुन्दरीकरण, परिसर की साफ-सफाई आदि कार्यो की प्रगति सम्बंधित अधिकारियों से जानते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  बैठक में पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने राष्ट्रपति  के आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद एवं सम्बन्धित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, उप जिलाधिक...

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत करें आवेदन

देवरिया- उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि जनपद के इच्छुक युवक / युवतियां / भावी उद्यमी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एम0वाई०एस०वाई०) के अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर अपना उद्यम (विनिर्माण / सेवा) स्थापित किया जा सकता है। इसके लिये आवेदन पत्र   diupmsme.upsdc.gov.in   पर 15जून 2022 तक आन लाइन किया जा सकता है। आन लाइन आवेदन पत्र करने हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण आय प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं शपथ-पत्र अनिवार्य है।  योजनान्तर्गत आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए तथा किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो। साथ ही पूर्व में संचालित किसी योजना जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना एवं अन्य सरकारी योजना में मार्जिन मनी (सब्सिडी) का लाभ प्राप्त न किये हो। योजनान्तर्गत उद्योग क्षेत्र की रू0 25.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की सूक्ष्म इ...

रोजगार मेले का आयोजन 30 मई को होगा

सुलतानपुर -जिला सेवा योजन अधिकारी संदीप ने बताया कि जिला सेवा योजन कार्यालय, पयागीपुर सुलतानपुर में 30 मई, 2022 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।  इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन फोन, मोबाइल के माध्यम आनलाइन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई0टी0आई0 अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण हों तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के मध्य हों वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग के पोर्टल  www.sewayojan.up.nic.in  पर निःशुल्क पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।  

ओडीओपी के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए करें आवेदन

देवरिया- उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि जनपद के इच्छुक युवक / युवतियों / भावी उद्यमियों को सूचित किया जाता है कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना (ओ०डी०ओ०पी०. ) के अन्तर्गत (सजावटी उत्पाद, कढ़ाई बुनाई एवं रेडीमेड गारमेन्ट्स (शो-रूम) उत्पाद हेतु) ऋण प्राप्त कर अपना उद्यम (विनिर्माण/सेवा/व्यवसाय) स्थापित किया जा सकता है। इसके लिये आवेदन पत्र   diupmsme.upsdc.gov.in   पर 15 जून 2022 तक आन लाईन किया जा सकता है।  आन लाईन आवेदन-पत्र करने हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण आय प्रमाण पत्र शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों, प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं प्रपथ-पत्र अनिवार्य है। योजनान्तर्गत आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्था का योजना मुख्यमंत्री रोजगार योजना एवं अन्य सरकारी योजना में मार्जिन मनी (सब्सिडी) का लाभ प्राप्त न किये हो। योजनान्तर्गत उद्योग/सेवा/व्यवसाय क्षेत्र की रू0 25.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की सूक्ष्म इकाईयों को 25 प्रतिशत अधिकतम रू0 6.25 लाख तथा 25.00 से 50. 00 लाख तक क...

धान की नर्सरी डालने से पहले भूमि का शोधन अवश्य कर लें- विश्वकर्मा

संत कबीर नगर-  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी पी.सी. विश्वकर्मा ने जनपद के सभी किसान भाइयों को सूचित किया है कि रबी फसल की कटाई पूर्ण कर ली गयी है। जिसके क्रम में ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई माह मई-जून में करना आवश्यक होता है, जिससे मृदा की संरचना में सुधार होता है तथा भूमि की जल धारण क्षमता बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई से मृदा मे उपस्थित कीट पतंगे एवं इनकी अपरिपक्व अवस्था तथा खर पतवार भी नष्ट हो जाते हैं, जिससे लागत में कमी व उत्पादन में वृद्धि होती है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने जनपद के किसान भाइयों के सूचनार्थ बताया है कि खरीफ मे धान की नर्सरी डालने से पूर्व बीज शोधन/भूमि शोधन अवश्य कर लें। उन्होंने बताया कि इसके लिये जीवाणु झुलसा/जीवाणुधारी रोग/फाल्स स्मट रोग के नियंत्रण हेतु 25 किग्रा बीज के लिये 4 ग्राम स्ट्रेप्टोसाक्लिन या 40 ग्राम प्लान्टोमाइसीन या 75 ग्राम थीरम या 50 ग्राम कार्बेण्डाजिम 50 प्रति डब्लूपी को 8-10 लीटर पानी में भिगोकर दूसरे दिन छाया में सुखाकर नर्सरी डालें। बीज शोधन हेतु ट्राइकोडर्मा की 100 ग्राम...

वृद्ध महिलाओं हेतु वृंदावन में शुरू हुआ कृष्ण कुटीर

लखनऊ-  आज  उत्तर प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार के मध्य दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में 1000 बेड के वृंदावन स्थित कृष्ण कुटीर के संचालन के सम्बंध में एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये गये। सचिव, महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से निदेशक महिला कल्याण मनोज राय द्वारा हस्ताक्षर किये गये। वृंदावन स्थित कृष्णकुटीर लगभग 3.5 एकड़ में 54 करोड़ की लागत से तैयार कराया गया है जिसमें एकसाथ 1000 वृद्ध अथवा विधवा महिलाओं को आवासित किये जाने की व्यवस्था की की गई है। साथ ही यहाँ महिलाओं को फिजिओथेरेपी सहित आवश्यक जाचें, दवायें आदि की भी व्यवस्था की गई है। कृष्णकुटीर में महिलाओं के निःशुल्क आश्रय, भोजन, स्वास्थ्य व चिकित्सा, देखरेख, जीवन कौशल, मनोरंजन, भ्रमण, आदि का पूर्ण प्रबंध है। विभाग द्वारा निगरानी हेतु पूरे में परिसर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगायें गयें हैं। परिसर में 10-10 बेड के 100 कमरों सहित, मॉडयूलर रसोई, एकसाथ खाना खाने हेतु, डाइनिंग हाल, ओपन थेयटर, प्रशिक्षण सभागार, आईसोलोशन रूम, आदि की व्यवस्था है। साथ ही परिसर में ही 150 ...

कल से शुरू होगा पोषण पाठशाला

 कु शीनगर-  जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय ने बताया कि निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनमानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबंधन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के संबंध में पोषण पाठशाला आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।  इस क्रम में प्रथम  पोषण पाठशाला का आयोजन प्रमुख सचिव महोदय की अध्यक्षता में 26 मई 2022 को अपराहन 12:00 से 2:00 के मध्य  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का मुख्य थीम "शीघ्र स्तनपान केवल स्तनपान" है। इसमें विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा शीघ्र स्तनपान केवल स्तनपान की आवश्यकता, महत्व,उपयोगिता के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी।   वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा।कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का  लाइव वेब कास्ट भी किया जाएगा, जिसका वेब  लिंक  https://webcast.gov.in/up/icds  है।  इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जनमानस इस कार्यक्रम...

दामिनी एप से 4 घंटे पहले पाए वज्रपात की चेतावनी

चित्र
देवरिया- अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ नोडल अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन समिति नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दामिनी एप के माध्यम से 4 घंटे पूर्व वज्रपात की सूचना मिल जाती है, जिससे संभावित मानवीय क्षति को रोका जा सकता है। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि अधिसूचित आपदाओं की पूर्व चेतावनियों / अलर्ट को आम जनमानस तक समय से पहुचांकर प्रदेश आपदा से होने वाली जनहानि के न्यूनीकरण हेतु राहत आयुक्त कार्यालय, उत्तर प्रदेश द्वारा इंन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित किया गया है।  इन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट / डाटा को फेच करके राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड ग्राम प्रधानों (पूर्व एवं नवनिर्वाचित), लेखपालों, आंगनवाड़ी कार्यकत्री आशा पुलिसकर्मियों एवं लगभग 1.20 करोड़ कृषकों को बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के रियलटाइम में प्रेषित करता है। इन्टीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम के माध्यम से किसी संभावित आपदा / खराब मौसम का अलर्ट मात्र उन्हीं लोगों को प्राप्त होता है, जिनका मोबाइल नम्बर राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है। परन्तु प्...

जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाये निस्तारण - केशव मौर्य

चित्र
लखनऊ:  उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन के दौरान प्रदेश के कोने-कोने से अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आये जन सामान्य से स्वयं आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं को पूछा तथा आश्वस्त किया कि आपकी समस्या निस्तारण को, हर सम्भव प्रयास करके निराकरण कराया जायेगा, जिससे आप लोगों को बार-बार न दौड़ना पड़े।  उन्होंने कहा कि आप लोग अपने क्षेत्रान्तर्गत होने वाले समाधान दिवस में उपस्थित होकर अपना आवेदन देते हुए समस्या से अवगत करायें, जिससे आपको दूर तक नहीं दौड़ना पड़ेगा और आपकी समस्या का शीघ्रता के साथ नियमानुसार निस्तारण भी किया जायेगा। मौर्य ने पत्रों का संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनका नियमानुसार निर्धारित अवधि में निस्तारण करायें, जिससे किसी भी फरियादी को बेवजह परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि समस्या का निदान सही और पारदर्शिता के साथ हो, जिससे किसी प्रकार की कोई पुनः शिकायत प्राप्त होने की सम्भावना न रहे। उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण की समय-समय पर समीक्षा की जाये, जिससे यदि कहीं निस्तारण में विलम्ब होता है ,तो य...

बुद्धिष्ट सर्किट कपिलवस्तु के सारे कार्य इस माह के अंत तक अनिवार्य रूप से पूरा कराये जाने के निर्देश

लखनऊ- पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन परियोजना के तहत जनपद सिद्धार्थनगर में बुद्धिष्ट सर्किट के अंतर्गत कपिलवस्तु का समेकित पर्यटन विकास के लिए विभिन्न परियोजनायें संचालित की गयी हैं। इसमें से अधिकांश स्कीम प्रगति के अंतिम चरण में है और इस महीने के अंत तक पूरी होने की शत प्रतिशत संभावना है।  इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 2830.63 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी थी। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा बुद्धिष्ट सर्किट के कार्य कराये जा रहे हैं। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि स्वदेश दर्शन स्कीम बुद्धिष्ट सर्किट के अंतर्गत कपिलवस्तु आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए पेयजल, हेलीपैड, टर्मिनल ब्लॉक, मार्डन टायलेट फैसिलिटी तथा लास्टमाइल कनेक्टिविटी संबंधी कार्य कराये जा रहे हैं। जयवीर सिंह ने यह भी बताया कि इसके अलावा ध्वनि एवं प्रकाश शो, साईनेज, सोलर लाइटिंग, बुद्धा थीम पार्क, टी0एफ0सी0, पार्किंग, वेस्ट मैनेजमंेट तथा सी0सी0टी0वी0 एवं वाई-फाई की भी व्यवस्था की जा रही है।  इन कार्यो...

आवेदक जनसूचना के लिए आवेदन/प्रथम अपील करने हेतु करें पोर्टल का उपयोग

अमेठी -जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमेठी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत आवेदनों/प्रथम अपीलों को आनलाइन प्राप्त कर निस्तारण किये जाने हेतु वेब पोर्टल   http://rtionline.gov.in  विकसित किया गया है।  उक्त के सम्बन्ध में उन्होनें बताया कि आवेदक जनसूचना के लिए आवेदन/प्रथम अपील करने हेतु पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।

किन्नर समुदायों के समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक हुई सम्पन्न

कुशीनगर- किन्नर कल्याण बोर्ड के अंतर्गत किन्नरों के मुद्दों/समस्याओं के स्थानीय निस्तारण के संबंध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।  बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने की। उक्त बैठक में  जिले की सीमा में उपस्थित ट्रांसजेंडर/उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों को चिन्हित करना, जागरूक करना, उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना, आत्म सम्मान जगाने के लिए कार्य करना, पहले से मौजूद पैनकार्ड, पासपोर्ट आदि दस्तावेजो में जेंडर ठीक करने में मदद, शिक्षा के स्तर पर डाटाबेस बनाना तथा अपने समाज मे अग्रणी व्यक्तियों को चिन्हित करना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी  ने कहा कि "समाज की सोच में बदलाव जरूरी है, लेकिन समुदाय की जागरूकता हेतु शुरुआत करें, समय का इंतजार मत करें। इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगें। उन्होनें उभयलिंगी समुदाय हेतु जनपदस्तरीय सम्मेलन आयोजित करने हेतु निर्देशित किया, जिस मंच से उभयलिंगी समुदाय की समस्याओं से रूबरू हुआ जाएगा। डी एम ने किन्नर समुदाय को आपस मे एकता के आधार पर  अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने की भी सलाह दी।...

प्रवर्तन टीम द्वारा 07 ट्रकों का चालान एवं 17 ट्रकों को थानों में बन्द किया गया

लखनऊ: मुख्यमंत्री के निर्देशों का असर सम्पूर्ण प्रदेश में साफ दिखने लगा है, परिवहन विभाग प्रशासन के सहयोग से पूरे प्रदेश में अवैध बस स्टेशनों और अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ लगातार करवाई कर रहा है।  यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त  निर्मल प्रसाद ने दी उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा 05 अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की गई है जिसमें एसडीएम, एसीपी, एआरटीओ-पीटीओ, डीएमओ तथा एसएचओ शामिल है।  संयुक्त टीम द्वारा जनपद के 05 प्रवेश स्थलों पर रात्रि 11ः00 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक ओवरलोड माल यानो के प्रति सघन कार्रवाई की गयी। उप परिवहन आयुक्त ने बताया कि टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों में कुल 07 ट्रकों का चालान तथा 17 ट्रकों को संबंधित थानों में बन्द किया गया। इसके साथ ही टीम द्वारा अवैध रूप से मुख्य मार्ग को अवरोध/अवैध पार्किंग में कुल 14 वाहनों का चालान किया गया।  इससे अनावश्यक लगने वाले जाम से शहर को निजात मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है। 

सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम और शिवपाल

लखनऊ-  उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का सत्र शुरू होने से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्यालय में रविवार को बुलाई गई विधायक दल की बैठक में पार्टी के विधायक आजम खान और शिवपाल सिंह यादव शामिल नहीं हुए। सपा नेताओं ने कहा कि हाल ही में सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए खान रामपुर में हैं और स्वास्थ्य कारणों से वह बैठक में शामिल नहीं हो सके। रामपुर से सपा विधायक खान के अलावा उनके बेटे एवं विधायक अब्दुल्ला आजम और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव भी विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए। अब्‍दुल्‍ला आजम रामपुर जिले की स्‍वार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते हैं।  सपा के वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, 'आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम कल (सोमवार) सत्र में भाग लेंगे।’’ उन्होंने कहा कि वह (आजम खान) स्वास्थ्य कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो सके। मेहरोत्रा ने बताया कि सोमवार को आजम खान पहले विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे और फिर सत्र में भाग लेंगे। शिवपाल यादव की गैरमौजूदगी के बारे में मेहरोत्रा ने कहा कि ' हालांकि उन्होंने सपा के चुनाव चिह्...

हरिद्वार में निर्मित 100 कक्षो युक्त भव्य भागीरथी पर्यटन आवास गृह से यात्रियों को मिली सुविधा

चित्र
प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों, श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए सभी प्रकार की अवस्थापना व्यवस्था कर रही है। प्रदेश सरकार पर्यटक/तीर्थ स्थलों पर ठहरने आदि के लिए आवश्यक व्यवस्था, प्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी प्रदेशों में भी कर रही है। इसी व्यवस्था के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य के गठन के उपरान्त समझौते के तहत उत्तर प्रदेश को उत्तराखण्ड के हरिद्वार में जमीन उपलब्ध करवाई गई, जिस पर प्रदेश सरकार द्वारा 100 कक्षों का आकर्षक भव्य पर्यटक आवास गृह तैयार किया गया है।  इस पर्यटन भवन का नाम ’’भागीरथी पयर्टन आवास गृह’’ रखा गया है। इस आवास गृह का निर्माण उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संकल्पित योजना के अंतर्गत उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 द्वारा स्वीकृत लागत रू0 3430.86 लाख में निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण कराया गया है। उ0प्र0 सरकार द्वारा बनाये गये इस भव्य भागीरथी आवास में 100 कमरे हैं। जिनमें 90 डीलक्स और 10 सुइट वीआईपी रूम हैं। इसी के साथ पर्यटक आवास में सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 लिफ्ट, रेस्टोरेंट और दो बैंक्वेट हॉल की सुविधा है। इस पर्यटन होटल ...

एसडीएम जयसिंहपुर द्वारा बगिया चौराहा व बरौसा चौराहे का हटाया गया अतिक्रमण

चित्र
सुलतानपुर -जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविन्द कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी के.के. सरोज द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार की सायंकाल में बगिया चौराहा व बरौसा चौराहे का जायजा लेते हुए अवैध अतिक्रमण करके घंटों जाम लगाने पर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी तथा जॉच करने के निर्देश दिये।  उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सोमवार तक सभी दुकानदार व्यापारी सड़क को खाली कर दे, जिससे आए दिन जाम की समस्या, दुर्घटना की समस्या से छुटकारा मिल सके। इसी दौरान बीच सड़क पर खड़ी दर्जनों गाडियों से जाम हुआ था, जिसका चालान किया गया। सड़क की चौड़ाई की नाप कराई गई और दुकानदार जो आधी सड़क तक अपने दुकान के सामान फैलाए हुए थे। उनको सख्त हिदायत दी गई कि सड़क पटरी पर सामान हटा ले, अगली बार जांच के दौरान यदि दुबारा सड़क पर सामान रख कर बेचे जाने की शिकायत मिलती है, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार जयसिंहपुर, हृदयराम तिवारी, सहायक अभियन्ता महेन्द्र, राजस्व निरीक्षक विनोद तिवारी, लेखपाल टीम आदि उपस्थित रहे। 

जिलाधिकारी ने तरकुलवा- बंजरिया मार्ग का किया निरीक्षण

चित्र
देवरिया- जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित तरकुलवा-बंजरिया मार्ग का निरीक्षण किया और मिली खामियों के संबंध में अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप ही सड़क निर्माण का कार्य होना चाहिए। जिलाधिकारी आज अपराह्न 13 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से बने 6.50 किमी लंबे तरकुलवा- बंजरिया मार्ग का निरीक्षण करने पहुँचे। मौके पर उन्हें अधिशासी अभियंता कमल किशोर ने जिलाधिकारी को परियोजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सात मीटर चौड़ाई वाली इस सड़क मार्ग को 2022 मार्च महीने में पूरा किया गया है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान रोड के दोनों किनारों पर शोल्डर का निर्माण न होने पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार रोड की चौड़ाई के दृष्टिगत दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर का शोल्डर होना चाहिए, जो कि मौके पर नहीं मिला। उन्होंने अधिशासी अभियंता को तीन दिन के भीतर शोल्डर निर्माण न होने की वजह एवं लागत पर पड़े इसके प्रभाव के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने...

बाहरी दवा लिखने वाले डॉक्टर को जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

चित्र
कुशीनगर-  कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के क्रम में राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद को मिली शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने संबंधित डॉक्टर को आज अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर फटकार लगाई और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। विदित हो कि  राज्य सभा सांसद द्वारा बीते बुधवार को कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर द्वारा बाहरी दवाएं लिखने को काफी गंभीरता से लेते हुए खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया था। इस क्रम में जिलाधिकारी ने त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल सउद, डॉक्टर रुपेश कुशवाहा व महिला चिकित्सक डॉक्टर अदिति सिंह को अपने केबिन में बुलाकर गहरी नाराजगी व्यक्त की, फटकार लगाया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शासन को पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित डॉक्टर से बाहर की दवा लिखने का कारण पूछा,  उन्हें बताया कि यह अनैतिक है," डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं पर यदि आप लोगों के द्वारा इस तरीके के कार्य किए जाएंगे तो लोगों का भरोसा उठ जाएगा और इससे आम जनता दुष्प्रभा...

अदालत ने दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ को रद्द किया

नयी दिल्ली-दिल्ली उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शुरू की गई घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को बृहस्पतिवार को रद्द कर दिया। उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना को चुनौती वाली राशन डीलरों की दो याचिकाओं को मंजूरी दी थी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन संघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने कहा कि घर-घर चीजें पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार कोई और योजना लाने के लिए स्वतंत्र है ,लेकिन वह केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए अनाज का इस्तेमाल घर-घर पहुंचाने की योजना के लिए नहीं कर सकती। दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ और दिल्ली राशन डीलर्स यूनियन की ओर से दायर याचिकाओं पर उच्च न्यायालय ने 10 जनवरी को आदेश सुरक्षित रख लिया था।  (भाषा) 

23 मई से 30 मई तक रोजगार कैंप

कुशीनगर-  सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली एवं ग्लोबल स्किल प्लेसमेंट के सौजन्य से एस0 आई0 एस0 के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु विभिन्न सरकारी/ निजी प्रतिष्ठानों/ संस्थानों में सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद हेतु जनपद के समस्त विकासखंडो में 23 मई 2022 से 30 मई 2022 तक प्रातः 10:00 से 3:30 तक भर्ती कैंप का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जा रहा है। 23 मई विकासखंड- दुदही/ मोतीचक, 24 मई विकासखंड- तमकुही /सुकरौली,  25 मई विकासखंड- सेवरही /हाटा,  26 मई विकासखंड -रामकोला/ खड्डा, 27 मई विकासखंड- विशुनपुरा /नेबुआ नौरंगिया, 28 मई विकासखंड- फाजिलनगर/ कप्तानगंज, 30 मई विकासखंड- पडरौना/ कसया।  बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु दसवीं पास ,उम्र 21 से 35 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास, उम्र 21 से 35 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर आवेदन कर सकते हैं।

वृद्धाश्रम में किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

चित्र
संत कबीर नगर - मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्वानुमति से  आज खलीलाबाद स्थित वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर की अध्यक्षता सचिव न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा की गई। वृद्धाश्रम में उपस्थित संवासियों को विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन के संबंध में जानकारी दी गयी। कुछ संवासियों द्वारा आधारकार्ड न बन पाने की समस्या बताई गई। जिनका मूल निवास बस्ती में हैं किंतु वहाँ अब कोई रहता नहीं है जिस कारण से उनका बस्ती से आधार कार्ड नहीं बना है। संवासियों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गयी। कुछ संवासियों को दमा/सांस लेने में तकलीफ़ है जिसके लिए आवश्यक उपचार कराए जाने हेतु प्रबन्धक को निर्देशित किया गया। महिला संवासियों में सुभावती द्वारा पेंशन ना मिलने की बात कही गयी।  जिसके बारे में प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि पूर्व में निराश्रित पेंशन मिल रही थी जो वर्तमान में नहीं मिल रही है। वृद्धाश्रम का इस दौरान निरीक्षण भी किया गया। वर्तमान में कुल 30 संवासी हैं जिसमे ...

एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

चित्र
        गोरखपुर-अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय सप्ताह (16 से 20 मई, 2022) के अन्तर्गत आज राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर एवं चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘विश्व के प्रसिद्ध संग्रहालयों की यात्रा‘‘ विषयक एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला महाविद्यालय, दीवान बाजार, गोरखपुर में किया गया।  प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि  पुष्पदंत जैन, उपाध्यक्ष, व्यापारी कल्याण बोर्ड एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, उ0प्र0 द्वारा फीता काटकर दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ किया गया। ;प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर मुख्य  पुष्पदंत जैन ने कहा कि विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर संग्रहालय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी को देखकर मैं गौरवान्वित हूॅं। विश्व के विभिन्न संग्रहालयों के छायाचित्रों के अवलोकन से ज्ञात होता है कि निश्चित रूप से संग्रहालय मानव जाति के लिए प्रेरणास्पद है। इसलिए हमें हर संभव यह प्रयास करके संग्रहालयों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखना चाहिए, जिनसे कि आगे की पीढ़ियों को हम अपनी गौरवशाली विरास...

विपश्यना केंद्र कुशीनगर में संचालित हुआ सफाई अभियान

चित्र
कुशीनगर-  विपश्यना केंद्र कुशीनगर में श्रम दान द्वारा सफाई कार्य का संचालन जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं श्रम दान द्वारा सफाई कार्य किया गया। मौके पर  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा,जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, प्रभागीय वन अधिकारी, जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारी गण व अन्य मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने भी अपने-अपने श्रमदान द्वारा सफाई कार्य किया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित को निर्देशित किया कि सफाई कार्य नियमित तौर पर होना चाहिए। स्वच्छता दैनंदिन जीवन का एक आवश्यक पहलू है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

चित्र
अमेठी-आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में आज वंदना केसरवानी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, तिलोई तथा हमराह स्टाफ  सभी प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही  एवम प्राइवेट वाहन द्वारा ग्राम  शंकरगंज, खानापुर चपरा एवम धोबहा थाना मोहनगंज  में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान  22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 02 मुकदमें दर्ज किये गया, साथ ही गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गई।