मेंहदावल, सेमरियांवा व हैसर बाजार सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड

संतकबीरनगर- बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सफाई समेत सात मानकों पर खरे उतरने पर जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मेंहदावल, सेमरियांवा व हैसर बाजार को कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ है। इन तीनों चिकित्सा इकाइयों को एक – एक लाख रुपए पुरस्कार के रुप में प्राप्त होंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहदावल को जिले में पहली, हैसर बाजार को दूसरी तथा सेमरियांवा को तीसरी रैंक मिली है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के क्वालिटी एश््योरेंस असेसमेण्ट के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ मोहन झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत इस बार जनपद के कुल छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का मूल्यांकन किया गया था। इसमें खलीलाबाद, मेंहदावल, सांथा, हैसर बाजार, नाथनगर व सेमरियांवा शामिल थे। इनमें से मेंहदावल, सेमरियांवा व हैसर बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने ही मूल्यांकन में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। तीनों स्वास्थ्य इकाइयों के डॉ इन्द्रदेव गौरव, डॉ सीताराम यादव और डॉ नियाज अहमद ने अपने स्वास्थ्य इकाइयों के स्वास्...