एफआरयू केन्द्रों पर “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” का हुआ आयोजन

अमेठी - जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर और फुरसतगंज  में फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) पर “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” का आयोजन किया गया।  

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का विस्तार करते हुए अब प्रत्येक माह की 24 तारीख़ को सभी प्रथम संदर्भन इकाइयों पर मातृत्व क्लीनिक का आयोजन किया जाना है I 24 अप्रैल को रविवार होने के कारण कार्यक्रम 24 अप्रैल को आयोजित किया गया | 

सोमवार को आयोजित “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” में 328 गर्भवती महिलाओ की जांच की गई। इसमे 27 महिलाओ को एचआरपी के तहत चिन्हित किया गया। इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीमा मेहरा ने बताया कि जनपद में वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमेठी में 90, गौरीगंज में 98, जगदीशपुर में 120 और फुरसतगंज में 120  गर्भवती महिलाओ की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रत्येक गर्भवती की नि:शुल्क ब्लड टेस्ट , ब्लड प्रेशर , यूरिन टेस्ट , हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड किया गया।

सीएमओ ने बताया कि जनपद में आगामी 1 मई से 31 मई तक एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान चलाया जाएगा, इस दौरान गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को विभिन्न सुविधाएं दी जायेगी। 

जिला कार्यक्रम प्रबंधक बसंत कुमार राय ने बताया कि आयोजित “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” पर अमेठी में डा शैलेंद्र जायसवाल, गौरीगंज में डा रुचिका सेठ, फुरसतगंज में डा अंकिता आचार्य, जगदीशपुर में डा रूबी सिंह ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की जांच की। इस दौरान उन्हें आयरन, कैल्शियम, अल्बेंडाजोल की गोलियां भी दी गई। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य