किसान मेला का आयोजन 26 अप्रैल को होगा
अमेठी- शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान" की अवधारणा पर 26 अप्रैल 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से जनपद में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र पर जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि उक्त निर्धारित तिथि में आयोजित होने वाले किसान मेलों में विभिन्न क्रिया-कलापों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्राकृतिक खेती, कृषि यंत्रीकरण, अच्छी कृषि पद्धतियॉ, नवीनतम तकनीकी इत्यादि, जो किसानों के लिए लाभकारी हो, कि प्रदर्शनियाॅ लगाई जाएगी। कृषि विज्ञान केंद्रों एवं किसानों के मध्य संवाद हेतु एक पंडाल लगाए जाएगा जिसमें किसानों के बैठने की व्यवस्था एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों/योजनाओं की जानकारी किसानों के साथ साझा की जाएगी व कृषि के क्षेत्र में अग्रणी एवं नवीनतम कार्य करने वाले किसानों का अभिनंदन किया जाएगा।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में के0वी0के0 से समन्वय स्थापित कर पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए अधिक से अधिक किसानों को कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किसानों को प्रतिभाग कराया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में कोविड से बचाव हेतु निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने की अनिवार्यता, सेनेटाइजेशन/हाथ धोने की व्यवस्था आदि सम्मिलित होंगे। उक्त निर्देशों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाये जिससे कृषि विकास हेतु संचालित योजनाओं को गति मिल सकें एवं जनपद के किसानों को लाभ प्राप्त हो सकें।